बक्सर। मगध एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। यह ट्रेन दिल्ली से पटना आ रही थी और बक्सर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद तुरीगंज व रघुनाथपुर के बीच आग लगी। यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद आग लगे इंजन व बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया है। इस दौरान यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बनी रही। हालांकि इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।
मगध एक्सप्रेस में आग लगते ही मची अफरातफरी
