ट्रक की चपेट में आया युवक जख्मी

गुस्साए लोगो ने किया पूसा रोड को जाम

कृष्णमाधव सिंह

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना अन्तर्गत मुजफ्फरपुर पूसा रोड में मणिका हरिकेश गांव के नजदीक ट्रक सें कुचल कर युवक घायल हो गया है। घायल युवक बुधनगरा गांव का रहनें वाला है। ग्रामीणों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा कर मुजफ्फरपुर पूसा मार्ग को जाम कर दिया हैं।