पति पत्नी सहित चार लोग झुलसे

बेतिया। बेतिया में आज आग के कहर में पति पत्नी सहित चार लोग झुलस गये।  सभी जख्मी को एमजेके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलो में लौरिया थाना क्षेत्र के दुबवलिया निवासी ममता देवी व उसके पति शंभू चतुर्वेदी तथा गौनाहा थाना के परसा निवासी कमलावती देवी व उसका पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं। खाना बनाते समय भड़की आग से यह हादसा हो गया।