नरकटियागंज रेलखंड पर महिला व युवक कटा

मुजफ्फरपुर! मुजफ्फरपुर  नरकटियागंज रेल खंड पर माड़ीपुर ऑवर ब्रीज के नजदीक एक महिला कट गई! जिसकी पहचान बसंती देवी के रूप में हुई हैं! वही संजय सिनेमा के नीचे एक युवक कट गया! जिसकी पहचान नही हो पाई हैं! दोनों मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई हैं!