धान लदी ट्रक में आग लगी

मुजफ्फरपुर। फोटो साहेबगंज थाना के पकड़ी बसारत पंचायत के चिकनौटा गेंदधर चौक के पास धान लदे 407 व ट्रक में आग लग गई। रक्सौल रामगढ़वा निवासी चालक भरोस कुमार ने  बताया कि खलासी धनैया निबासी रनु कुमार हम दोनो ट्रक के अंदर सोये हुए थे। ट्रक हरनौल से नेपाल जा रहा था।खलासी रनु कुमार आग लगने के कारण झुलस गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *