लेखक: कृष्ण माधव सि‍ंंह

  • सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

    कृष्ण माधव सिंह
    मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के मीनापुर टेंगराहां सड़क पर होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही, दूसरा जख्मी हो गया। दोनो पुरैनिया गांव का रहने वाला है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। जख्मी हुए गुड्डू सहनी का मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जबकि, 20 वर्षीय लाल मोहन सहनी का ग्रामीणो ने आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है।

    जानकारी के मुाताबिक देर शाम दोनो युवक अपने बाइक से घर लौट रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से इलाहाबाद बैंक के समीप वह एक दीबार से जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लाल मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गुड्डू बुरी तरीके से जख्मी हो गया। सूत्रो से मिली खबर के मुताबिक मृतक नशे की अवस्था में बाइक चला रहा था। हालांकि, इसकी पुष्टि नही हुई है।

  • नशा पीकर हल्ला मचा रहे दो युवक गिरफ्तार

    कृष्ण माधव सिंह
    मुजफ्फरपुर। पारू थाना के टरवा मझौलिया गांव से पुलिस ने नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहे थे। गिरफ्तार होने वालो में संजीब कुमार सिंह व अनील कुमार सिंह शामिल है। जानकारी के मुताबिक इन दोनो ने शराब पीकर गांव में ही हंगामा करने लगे। बाद में कुछ ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनो युवक के नशे में होने की पुष्टि हो गई है।

  • अज्ञात बाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत

    अज्ञात बाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। एनएच 77 पर कोआही के नजदीक बेलसंड पेट्रौल पम्प कर्मी 22 वर्षीय प्रमोद कुमार की अज्ञात बाहन की ठोकर लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।वह  मुजफ्फरपुर की ओर अपने बाईक टीवीएस से आने के क्रम में घटना घटी।मृतक मीनापुर थाना के पानापुर गांव का रहने वाला था।शव को मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी पथ को जाम करने के उपरांत सैदपुर प्रखंड के प्र खंड विकास पदाधिकारी सरोज बैठा व अंचलाधिकारी राणा कुलवीर बहादुर ने मौके पर पहूच कर मृतक के पिता को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार व मुखिया राम बाबु सहनी ने कबीर अंतेष्ठी योजना के तहत तीन हजार रूपया दिया।तब जाकर रूनी सैदपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टमके लिए एसकेएमसीएच भेजा

  • संदिग्ध मौत, कही हत्या तो नही?

    कृष्ण माधव सिह
    गायघाट। दरभंगा एनएच 57 पर कारी चौक के समीप बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गायघाट थाना क्षेत्र के बेला गोपी गांव निवासी लालू सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह की हुई मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इसे हत्या बतातें हुए जांच की मांग की है। इससे पहले आक्रोशित लोग एनएच 57 को मैठी टोल पलाजा के समीप जाम भी कर करके अपने आक्रोश का इजहार किया था।

    परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। डीएसपी के आदेश पर पहुचे बोचहां थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नामजद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बतादे की बीते 29 दिसंबर को विजय सिंह कारी चौक के पास घायल अवस्था मे सड़क किनारे परे हुए मिले थे। स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
    मृतक के भाई उदय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद जब घर पर लाया तो देखा कि मृतक के शरीर पर जगह- जगह कई चोट के गंभीर निशान मिलें हैं। मृतक की पत्नी कामनी देवी ने गांव के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में थाना में आवेदन दिया हैं।

  • बागमती की उपधारा में मिला युवक का शव

    बागमती की उपधारा में मिला युवक का शव

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। औराई थाना क्षेत्र के नयागांव के सामने बागमती की उपधारा में करीब 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। शव बरामद होने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर मोबाईल व बैग भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार शव हथौड़ी थाना के झौआ गांव के अरबिन्द कुमार राय का है। वह तीन दिन पहले साईकिल से अपने फुआ के घर नायागांव जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन घटना स्थल से साईकिल बरामद नही किया गया है। सुबह घास के लिए स्थानीय लोगो ने बागमती की उपधारा में शव को देखा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

  • पुल के नीचे ट्रक गिरने से दो की मौत

    पुल के नीचे ट्रक गिरने से दो की मौत

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। सकरा के भटंडी गांव में घने कोहरे के कारण पुल के नीचे ट्रक पानी में गिर जाने से दो लोगो की मौत हो गई। ट्रक पानी में भरे पुल के नीचे सवहरा मन में गिरी। एस डीआर एफ की टीम ने दो शव को निकाला। ट्रक सवार सन्नी कुमार की मौत हो गई। दुसरा शव अज्ञात है। मृतक सन्नी कुमार डीआईजी का ड्राईवर था। वह बीएमपी छह का सिपाही था। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया है।

  • अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना के भतहंडी के ग्रामीढो ने अपहरण हुए संजय राय की बरादगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर एसएच 74 जाम कर दिया। जिससे साहेबगंज केसरिया पथ पर आवागमन ठप पर गया। एसडीपी सरैया शंकर झा जाम स्थल पर पहूच कर वार्ता करके जाम हटवाया और आवागमन चालु करवाया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दुसरा आवेदन संपकर पांच लोगो  को अभियुक्त बनाया। एसडीपी सरैया शंकर झा के नेतृत्व में साहेबगंज व देवरिया पुलिस ने साहेबगंज के माधोपुर हजारी गांव के राजेश सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया। संजय राय का अपहरण बीते 23 नम्बर को हो गया था।

  • भवन निर्माण के दौरान फायरिंग, तीन जख्मी

    भवन निर्माण के दौरान फायरिंग, तीन जख्मी

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाना के किशुनपुर मधुवन गांव के वार्ड संख्या 13 में आगंनवाड़ी केन्द्र निर्माण के दो गुटो के बीच फायरिंग हो जाने से तनाव व्याप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक मुन्ना सिंह ने अपने लाईसेसी हथियार से बीस राउड फायरिंग करके दहशत फैला दिया है। इस फायरिंग से रामलाल दास, बॉबी व अनील कुमार जख्मी हो गए है। सभी जख्मी को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

    पश्चिमि डीएसपी कृष्ण मुरारी सिंह एसकेएमसीएच पहुच कर जख्मी लोगो से पूरे घटना की जानकारी ली है और स्थानीय थाना अध्यक्ष को कारबाई करने का आदेश दिया है। बताते चले कि गांव में बन रही आगंनवाड़ी केन्द्र के निर्माण में ठेकेदारी को लेकर उपेन्द्र दास व मुन्ना सिंह के बीच लम्बे समय से तानातानी बनी हुई थी।

  • वैशाली कॉपरेटिव प्रबंधक घुस लेते गिरफ्तार

    वैशाली कॉपरेटिव प्रबंधक घुस लेते गिरफ्तार

    वैशाली। जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक नेशनल ओटो सर्विस पेट्राल पम्प के पास से बैशाली जिला के कोपरेटिव बैंक के प्रबंधक निर्देशक शशि भूषण गुप्ता 80 हजार घुस लेते निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर लिया।पटना जिला के राजा बाजार के अमित अभिषेक के टेंडर मैनेज करने के लिए1,15000 हजार रूपया घुस की मांग की थी।

    कापरेटिभ विभाग ने बीते 25 अक्टुबर को आउट सोरसिंग(बाहरी आदमी बढ़ाने) का टेंडर हुआ था। निगरानी विभाग के पुलिस उपाक्षिक जमीरोउद्धीन के नेतृत्व में यह कारवाई की गई। मौके पर इंसपेक्टर सत्य नारायण राम, मेहदी हसन, दरोगा भीम सिंह, हकमीउद्धीन, जमदार रण विजय कुमार, विनय कुमार  व आरक्षी मोहन पाठक मौजूद थे।

  • धान लदी ट्रक में आग लगी

    मुजफ्फरपुर। फोटो साहेबगंज थाना के पकड़ी बसारत पंचायत के चिकनौटा गेंदधर चौक के पास धान लदे 407 व ट्रक में आग लग गई। रक्सौल रामगढ़वा निवासी चालक भरोस कुमार ने  बताया कि खलासी धनैया निबासी रनु कुमार हम दोनो ट्रक के अंदर सोये हुए थे। ट्रक हरनौल से नेपाल जा रहा था।खलासी रनु कुमार आग लगने के कारण झुलस गया है।

  • सात घरो का दस लाख की संपत्ति हुई राख

    सात घरो का दस लाख की संपत्ति हुई राख

    कृष्ण माधव सिंह

    मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के महदईया पंचायत के पुरैनियां गांव में दिन के दोपहर को लगी आग से सात घरो में करीब दस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी। जिन लोगो का घर जला उनमें गजेन्द्र सहनी, उमेश सहनी, कमलेश सहनी, सुरेश सहनी, पवन सहनी, सन्नी सहनी व शकीन्द्र का नाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक उमेश सहनी का एक लाख बीस हजार रुपये, कमलेश सहनी का एक लाख पचहत्तर हजार रुपये, सुरेश सहनी का एक लाख व गजेन्द्र सहनी का करीब एक लाख रुपये नकद जल गया है। इसके अतिरिक्त घर में रखे जेबर बस्त्र, विछावन, कपड़ा सहित घर का सारा समान जलकर राख हो गया है। अंचलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव के आदेश पर राजस्व कर्मचारी दया शंकर ठाकुर ने घटना स्थल पर जाकर जांच की है। मौके पर पहुंचे दारोगा शंभू शरण गुप्ता व जमदार नरेश पासबान ने अग्नि शमन सेवा को बुला कर आग पर दमकल व ग्रामीणो की मदद से आग पर काबू किया। इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है।

  • औराई में भीषण डकैती

    कृष्ण माधव सिंह
    मुजफ्फरपुर। औराई थाना के सुन्दरखौली गांव में बीती रात डकैतो ने जबरदस्त तांडव मचाया। गांव के दो घरों पर धावा बोल कर डेढ़ लाख रुपये नकद सहित लाखो के जेबर और अन्य सामन लूट लिए है। बताया गया है कि करीब डेढ़ दर्जन सशस्त्र डकैतो ने जगदीश साह व जगन्नाथ साह के घर पर धावा बोला और दहशत फैलाने के लिए फायारिंग करने लगे। डकैतो से जान बचाने के लिए नवल किशोर ने छत से छलांग लगा दी और उनका पैर टुट गया। डकैतो के बम से सत्येन्द्र राय का दस साल का बच्चा जख्मी हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से बम व दो खोखा बरामद किया है। घटना के बाद से पुरा परिवार दहशत में है।

  • नव विवाहीता को पति ने चाकु मारा

    मुजफ्फरपुर। कांटी थाना क्षेत्र के गोड़ाई फुलकाहा गांव में दहेज को लेकर नव विवाहीता को चाकु मार कर हत्या का प्रयास किया। पति व ससुर ने पेट में चाकु मारी। चाकु के  वार से महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। कांटी पीएचसी में इलाज चल रहा है।

  • डकैतो ने की आठ लाख रुपये की लूट

    शिवहर। श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के मसहा गांव में बीती रात किसान लक्षमण कुंवर के घर में डकैती की घटना प्रकाश में आई है। हथियारबंद डकैतो ने गूहस्वामी के साथ मारपीट करके घर से आठ लाख रुपये नकद व जेबर लूट लिए।

  • तलाब से पचास कार्टन बिदेशी शराब बरामद

    तलाब से पचास कार्टन बिदेशी शराब बरामद

    मुजफ्फरपुर। कटरा थाना के धनौर गांव के तलाब से लगभग पचास कार्टन बिदेशी शराब बरामद किया गया है। कटरा थाना अध्यक्ष रतन कुमार यादव ,अवर निरक्षक  नन्द कुमार पासबान व हरे राम सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर कारबाई की। इस कारबाई से कारोबाड़ी में हड़ कप मचा हुआ है।

  • सहायक कोषागार पदाधिकारी घुस लेते गिरफ्तार

    कृष्णमाधव सिंह

    शिवहर। शिवहर कोषागार के सहायक कोषागार पदाधिकारी रामप्रवेश चौधरी गुरूवार को घुस लेते रंगे हाथो निगरानी के हथ्थे चढ़ गये। तरियानी थाना के छतौनी निवासी अवधेश कुमार सिंह के भविष्य निधि का पैसा निकालने के लिए रामप्रवेस ने दस हजार रुपये की घुस मांगा था। सरकारी कर्मी अवधेश सिंह के शिकायत पर मंगलवार को निगरानी विभाग के पुलिस निरीक्षक भीम सिंह ने जांच कर कारवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासबान के नेतृत्व में निगरानी ने शिवहर कोषागार कार्यालय में जाल बिछाया और दस हजार रूपया घुस लेते हुए रामप्रवेश को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

  • छठ के मौके पर महिला सहित चार की मौत

    छठ के मौके पर महिला सहित चार की मौत

    मुजफ्फरपुर। छठ के मौके पर अलग- अलग हुई दुर्घटना में शुक्रवार को एक महिला सहित चार लोगो की मौत हो गई। पहली घटना मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना अन्तर्गत तुर्की खरारू गांव के 65 वर्षीय माया देवी कुचल कर मौत हो गई। वह आज सुबह हथियावर स्थित छठ घाट जा रही थी। घने कुहासे के बीच बोलेरो की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया।
    दूसरी घटना सरैया थाना के मधौल गांव की है। छठ घाट पर पांव पिसल जाने से 8 वर्षीय अंश कुमार की छूब कर मौत हो गई। इसी प्रकार औराई थाना क्षेत्र के रतवारा पूर्वी पंचायत के पानापुर गांव निवासी एक युवक की डूब कर हुई मौत हो गई है। वह अंधेरे में छठ घाट पर दूध चढाने गया और पांव पिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया। मृतक की पहचान 25 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है। उधर, सीवान के पचरुखी के समीप घाट पर जाने के दौरान छपरा रेलखंड पर बरियारपुर गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक बृध्द की मौत हो गई है।

  • नीलगाय के चपेट में आने से बाइक सवार जख्मी

    मुजफ्फरपुर। सरैया के एनएच 102 पर बतरौलिया गांव के निकट बाइक सवार नीलगाय के चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल युवक सरैया थाना के गोफिंदपुर गांव के सकल पंडित का पुत्र बताया जा रहा है। वही पीछे से आ रही दुसरी बाइक में अचानक ब्रेक लेने से असंतुलिथ होकर सड़क पर गिर गया। जिससे बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया

  • बाइक लूटेरा ने मारी गोली

    मुजफ्फरपुर। साहेबगंज के रजवाड़ा चौक विशुनपुर पट्टी एनएच 74 पर बाइक सवार तीन अपराधियो ने 22 वर्षीय नवीन कुमार को गोली मारकर बाइक लूट लिया है। घायल युवक केशरिया थाना के मठिया गांव का रहने वाला है। यहां अपने मामा के गांव रूपन छपड़ा से अपने गांव लौट रहे थे। घायल युवक को मुजफ्फपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • एक करोड़ का विदेशी शराब बरामद

    मुजफ्फरपुर। साहेबगंज पुलिस ने हरियाणा से समस्तीपुर जा रही हरियाणा नम्बर ट्रक को राजेपुर लाईन होटल के समीप अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक से पुलिस ने 300 एमएल का 700 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। बाजार में इसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल, शराब का कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया है।