लेखक: नि‍खि‍ल

  • महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग का तांंडव

    महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग का तांंडव

    चक्रवात निसर्ग के महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकराने के बाद बुधवार की दोपहर से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह अगले तीन घंटों तक चलेगी। हवा 120 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। निसर्ग तूफान के कारण कई जगहों पर काफी नुकसान की खबर आ रही है। कई जगहों पर पेड़ जड़ से उखड़ गए, तो वहीं कच्चे मकानों को भी काफी नुकसान हुआ है।

    निसर्ग से होने वाले तबाही को ध्यान मे रखकर मुंबई और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मीडिया को बताया कि, यह चक्रवात  गंभीर रूप धारण कर सकता है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि, निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र के तट पर अलीबाग के समीप पहुंच गया है। चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे प्रारम्भ हो गई थी। IMD ने एक बयान में कहा कि, ‘बादल का दाहिना हिस्सा महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र, खासकर रायगढ़ जिले से होकर गुजर रहा है। यह आगामी 3 घंटे में मुंबई और ठाणे जिलों में पहुंचेगा।’ वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से 40 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। महाराष्ट्र में लोगों को तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है।

  • Remove China Apps को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

    Remove China Apps को गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया

    चीन और भारत के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच लोकप्रिय हुई “Remove China Apps” नाम के ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इससे पहले गूगल ने TikTok की टक्कर में डाउनलोड की जा रही ऐप “Mitron App” को भी हटा दिया था।

    जयपुर स्थित onetouchapplabs द्वारा बनाई गई “Remove China Apps” ने कुछ ही समय के अंदर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। महज कुछ ही दिनों में ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किए थे।

    onetouchapplabs ने ट्वीट के माध्यम से “Remove China Apps” को प्ले स्टोर से हटाए जाने की जानकारी दी। onetouchapplabs ने ट्वीट किया, ‘दोस्तों, गूगल ने #RemoveChinaApps को प्ले स्टोर से सस्पेंड कर दिया है। दो सप्ताह तक इसे सपोर्ट करने के लिए बहुत धन्यवाद।

    इस ऐप के उपयोग से यूजर्स आसानी से चीन की मोबाइल ऐप्स का पता लगा सकते थे। टेकक्रंच के मुताबिक, गूगल ने इस ऐप को प्ले स्टोर से भ्रामक व्यवहार नीति के तहत हटाया है।

    इस नीति के तहत, प्ले स्टोर पर कोई ऐप यूजर के डिवाइस सेटिंग में उसकी जानकारी या फिर सहमति के कोई परिवर्तन नहीं कर सकती है। इसके साथ ही, यूजर्स से किसी दूसरे ऐप्लीकेशन को भी हटाने के लिए नहीं कहा जा सकता है।

    चीन के साथ पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद के कारण कई लोग चीनी सामानों और मोबाइल ऐप्स का बहिष्कार करने का समर्थन कर रहे हैं। इसी के चलते यह ऐप कुछ ही दिनों के अंदर काफी लोकप्रिय हो गई थी। बड़ी संख्या में लोगों ने चाइनीज ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर दिया था।

  • Amazfit Bip S स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये

    Amazfit Bip S स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 4,999 रुपये

    Huami ने भारत में Amazfit Bip S स्मार्टवॉच को 4,999 रुपये में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच वाटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है और साथ ही कंपनी 40 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। इस वॉच की मदद से उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। यह वॉच Amazon, Flipkart और Myntra के साथ-साथ ऑफलाइन मार्केट जैसे क्रोमा, रिलायंस डिजिटल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।

    40 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा

    इस वॉच में 200mAh की बैटरी है, जो लगभग 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि, यह सामान्य रूप से इस्तेमाल करने पर 40 दिनों तक चल सकती है। साथ ही, यदि Amazfit Bip S पर लगातार GPS का उपयोग करते हैं, तो यह 22 घंटे तक चलेगी। वॉच Amazfit OS पर चलती है और सेंसर में PPG बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3-एक्सिस एक्सेलेरेशन सेंसर और 3-एक्सिस जियोमैग्नेटिक सेंसर शामिल हैं। यह वॉच पॉलीकार्बोनेट से बनाई गई है,  जिसके चलते इसका वजन बिना स्ट्रैप के केवल 19 ग्राम और स्ट्रैप के साथ 31 ग्राम है। यह कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ V 5.0 के साथ आता है और लोकेशन ट्रैकिंग के लिए GPS और ग्लोनास से लैस है। इसमें 1.28 इंच का ट्रांसफ्लेक्टिव कलर TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 176×176 पिक्सल है। यह वॉच ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्सन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दिया गया है।

  • 69,000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक, आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया 1 सप्ताह का समय

    69,000 शिक्षक भर्ती पर लगी रोक, आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को दिया गया 1 सप्ताह का समय

    उत्तर प्रदेश परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 9 मई को संशोधित उत्तरमाला तथा 12 मई को परिणाम घोषित किया था, लेकिन 1-2 नंबर से फेल हो रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने करीब एक दर्जन प्रश्नों के उत्तर को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट की इलाहाबाद तथा लखनऊ खंडपीठ में 200 से ज्यादा याचिकाएं दाखिल की थी।

    वरिष्ठ अधिवक्ता एचजीएस परिहार के अनुसार, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है और कोर्ट ने अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने के लिए 1 सप्ताह का वक्त दिया है। सरकार इन आपत्तियों को यूजीसी के पास भेजेगी। यूजीसी एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर सभी आपत्तियों को निस्तारित करेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

  • मैच के लिए तैयार होने के लिए चार राउंड में प्रैक्टिस करेंगे भारतीय टीम के टॉप क्रिकेटर्स

    मैच के लिए तैयार होने के लिए चार राउंड में प्रैक्टिस करेंगे भारतीय टीम के टॉप क्रिकेटर्स

    भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप क्रिकेटरों के लिए चार राउंड का प्रैक्टिस शेड्यूल तैयार किया जा रहा है, जिससे खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप शुरू होने के बाद 4 से 6 सप्ताह की प्रैक्टिस में पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। श्रीधर साल 2014 से भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि, कोरोना महामारी के चलते बंद पड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी फिर से शुरू होने के बाद किस तरह विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर्स बिज़ि शेड्यूल के लिए तैयार होंगे।

    उन्होंने कहा, ‘जब हमें BCCI से राष्ट्रीय शिविर की शुरुआत पर एक तारीख मिल जाए तो, हम शुरुआती स्तर से काम करना शुरू कर सकते हैं। सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि, सही ढंग से आगे बढ़ें, क्योंकि खिलाड़ी 14 या 15 सप्ताह के बाद खेलते समय रोमांचित हो सकते हैं।’ श्रीधर ने वर्कलोड मैनेजमेंट पर जोर दिया और चेतावनी दी कि, शुरुआती स्तर पर आवश्यकता से अधिक प्रैक्टिस करने से चोटिल होने का खतरा रहेगा।

    उन्होंने कहा, ‘शुरुआती दौर में हमें उन्हें हल्का कार्यभार देना होगा इसके बाद उसे स्तर दर स्तर बढ़ाना होगा।’ साथ ही उन्होने कहा कि, ‘पहले राउंड में धीमी गति से हल्का अभ्यास करना होगा, दूसरे राउंड में गति को धीमा रखते हुए अभ्यास को बढ़ाना होगा। इसके बाद गति और अभ्यास दोनों के स्तर को बढ़ाना होगा।’

  • वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की सौरव गांगुली की तस्वीर, कहा “अपरंपरागत और गर्व करने वाले इंसान”

    वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की सौरव गांगुली की तस्वीर, कहा “अपरंपरागत और गर्व करने वाले इंसान”

    भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की तारीफ की और कहा कि, वह दिल खोलकर खेलते थे। लक्ष्मण ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के लॉडर्स मैदान पर नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में टी-शर्ट उतारने वाली फोटो शेयर करते हुए कहा कि, अपरंपरागत और गर्व करने वाले इंसान।

     

    उन्होंने BCCI के मौजूदा अध्यक्ष के बारे में आगे लिखा कि, शक्तिशाली युवा खिलाड़ी, जिन्होंने आगे चलकर शानदार खेल खेला उसका श्रेय गांगुली की कप्तानी को जाता है। सौरव गांगुली को भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है।

    भारत की मशहूर ‘फैब फोर’ का हिस्सा रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने हाल ही में उम्मीद जताई है कि, इस साल IPL खेला जा सकेगा। कोरोना महामारी के कारण IPL के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, लक्ष्मण ने IPL को खाली स्टेडियम में कराने का भी समर्थन किया है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, IPL से जुड़े मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं, जहां कई स्टेडियम हैं। इससे खिलाड़ियों को कम ट्रैवल करना पड़ेगा।

    लक्ष्मण ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस साल IPL के आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक वेन्यू की पहचान करनी होगी जहां 3 या 4 स्टेडियम हों, क्योंकि ट्रैवल करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आप यह नहीं जानते कि, एयरपोर्ट पर कौन कहां जा रहा है? इसलिए मुझे विश्वास है कि, फ्रेंचाइजी और BCCI इस पर गौर करेंगे।’

  • भारत के विरोध के बावजूद POK में पावर प्रॉजेक्ट लगाने जा रहा है चीन

    भारत के विरोध के बावजूद POK में पावर प्रॉजेक्ट लगाने जा रहा है चीन

    कोरोना वायरस के इस संकट के बीच चीन भारत को चारो तरफ घेरने में जुट गया है। एक तरफ लद्दाख में LAC पर उसके सैनिक भारत की ओर से सीमा पर किए जा रहे निर्माण कार्यों में बाधा डाल रहे हैं, तो दूसरी तरफ चीन नेपाल के सहारे सीमा विवाद को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। अब चीन POK में अपनी घुसपैठ मजबूत करने जा रहा है। भारत के विरोध के बावजूद वह POK में बड़ा पावर प्रॉजेक्ट लगाने जा रहा है।

    POK में 1,124 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है चीन

    मंगलवार को पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, चीन CPEC (चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर) के तहत POK में 1,124 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है। कोहाला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का ब्योरा सोमवार को प्राइवेट पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर बोर्ड (PPIB) की 127वीं बैठक में रखा गया, जिसकी अगुआई ऊर्जा मंत्री उमर अयूब ने की।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में बताया गया कि चीन के थ्री गोर्जेस कॉर्पोरेशन, POK अथॉरिटीज और PPIB के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता फाइनल हो गया है। इसके जरिए CPEC फ्रेमवर्क के तहत 1,124 मेगावार्ट का कोहाला हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा।

    इस पावर प्रोजेक्ट को झेलम नदी पर बनाया जाएगा तथा इससे पाकिस्तानी उपभोक्ताओं को कम कीमत पर सालाना 5 अरब यूनिट बिजली मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, इसमें 2.4 अरब डॉलर का निवेश होगा। 3 हजार किलोमीटर के CPEC का लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को रेल, रोड, पाइपलाइन और ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना है। यह चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट के साथ जोड़ता है। इससे चीन को अरब सागर तक पहुंच मिलती है।

    CPEC, POK से होकर गुजरता है, जिसको लेकर भारत, चीन के सामने आपत्ति जताता रहा है। पिछले महीने भी भारत ने विरोध दर्ज कराया था, जब पाकिस्तान ने गिलगित बाल्टिस्तान में एक डैम बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था।

  • मलयालम फिल्म का रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम

    मलयालम फिल्म का रीमेक बनाएंगे जॉन अब्राहम

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम मलयालम फिल्म का रीमेक बनाने जा रहे हैं। विकी डोनर, मद्रास कैफे और परमाणु ‘द स्टोरी ऑफ पोखरन’ के बाद जॉन अब्राहम अब एक मलयालम थ्रिलर को अपने बैनर जे.ए. एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इस साल के शुरूआत में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर एके उर्फ अय्यप्पनम कोश्यम का हिंदी रीमेक अधिकार जॉन अब्राहम ने खरीद लिया हैं। एके फिल्म का निर्देशन शची ने किया है और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और बीजू मेनन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

    फिल्म एक पुलिस अफसर और रईस के बीच अहंकार के टकराव की कहानी पर आधारित है। जॉन की इमेज के मुताबिक यह एक परफेक्ट फिल्म है, जिसमें एक्शन और थ्रिल के साथ ही एक अच्छी कहानी भी है। जॉन ने फिल्म के रीमेक की घोषणा करते हुए कहा कि, जे.ए. एंटरटेनमेंट की कोशिश हमेशा दर्शकों तक अच्छी कहानियां पहुंचाने की रही है। उन्होंने उम्मीद जताई की अय्यप्पनम कोश्यम का रीमेक भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा। जॉन ने विश्वास जताया है कि, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कोरोना महामारी के झटके से जल्द ही उबर जाएगी।

  • ट्रंप ने अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना उतारने की दी चेतावनी

    ट्रंप ने अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना उतारने की दी चेतावनी

    अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हिरासत में मौत के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को रोकने के लिए अमेरिकी शहर तथा राज्यों द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाये जाने की स्थिति में सेना को तैनात करने की सोमवार को बात कहीं। लेकिन, व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह भी कहा कि, फ्लॉयड की बर्बर मृत्यु से सभी अमेरिकी दुखी हैं तथा इसका विरोध कर रहे हैं और साथ ही इस बात पर जोर दिया कि, इस मामले में न्याय मिलेगा। फ्लॉयड की मौत के आक्रोश मे हिंसक प्रदर्शन की आग अमेरिका की 140 शहरों तक पहुंच चुकी है, जिसे देश में बीते कई दशक का सबसे खराब नागरिक अशांति माना जा रहा है। ट्रंप ने राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि, वह हिंसा को रोकने तथा अमेरिका में सुरक्षा तैनात करने के लिए कदम उठा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि, उन्होंने दंगों और लूट को रोकने एवं कानून का पालन करने वाले अमेरिकियों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए सभी उपलब्ध सरकारी संसाधनों, नागरिकों एवं सेना को जुटा लिया है।

    उन्होंने चेतावनी दी कि,

    आज मैं प्रत्येक गवर्नर को सड़कों पर पर्याप्त संख्या में नेशनल गार्ड तैनात करने की सलाह देता हूं। मेयरों और गवर्नरों को हिंसा के समाप्त होने तक कानून प्रवर्तन अधिकारियों की जबर्दस्त उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। यदि कोई शहर या राज्य अपने निवासियों के जान-माल की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने से इनकार करता है, तो मैं अमेरिकी सेना को तैनात करुंगा और  जल्द ही उनकी समस्या का हल कर दूंगा।

    वहीं, हिंसा रोकने में अधिकारियों के सफल नहीं रहने के बाद न्यूयॉर्क सिटी में सोमवार देर रात कर्फ्यू लगा दिया गया। अमेरिका के अन्य शहरों की तरह न्यूयॉर्क में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस बीच कर्फ्यू लागू करने के दौरान गोली चलाने वाले लुइसविले पुलिस प्रमुख को बर्खास्त कर दिया गया, जब मेयर जानकारी हुई कि, गोलीबारी में शामिल अधिकारी हिंसा के दौरान वर्दी पर बॉडी कैमरा चालू करने में विफल रहे। इस गोलीबारी के दौरान एक प्रसिद्ध बार्बेक्यू स्थल के मालिक की मौत हो गई थी।

  • वाजिद के करियर का पहला गाना भी सलमान के लिए था और आखिरी भी

    वाजिद के करियर का पहला गाना भी सलमान के लिए था और आखिरी भी

    मशहूर संगीतकार वाजिद खान का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वाजिद जाते-जाते भी भाईजान सलमान खान के लिए अपनी दोस्ती निभा गए। बता दे कि, वाजिद के करियर का पहला गाना भी सलमान के लिए था और आखिरी गाना भी। हाल में रिलीज़ हुए सलमान खान के दो गाने ‘भाई भाई’ और ‘प्यार करो ना’ में साजिद-वाजिद ने ही म्यूज़िक दिया है। दोनों गानों को YouTube पर रिलीज़ किया गया है।

    एक बार स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान वाजिद खान ने सलमान खान के विषय में बात की थी, उसमें उन्होंने सलमान को अपने बड़े भाई जैसा कहा था। साथ ही, वाजिद ने सलमान के साथ अपने बॉन्ड पर बातचीत में कहा था कि, मैंने सलमान को हमेशा अपने बड़े भाई जैसा समझा है, क्योंकि उनमें सही टैलेंट को पहचानने की कला है। मैंने उनसे एक बात सीखी है कि, किसी को भी कम मत समझो। सलमान जब भी नए टैलेंट से मिलते थे, तो उन्हें वे चांस देते थे। साथ ही, करियर में आगे बढ़ने में भी उनकी मदद करते थे। हमने अपने करियर का सफर सलमान खान संग शुरू की इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।

    साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया है। सलमान खान की अधिकतर फिल्मों में साजिद-वाजिद का ही संगीत रहा है।

  • शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की योजना पर बढ़ी अभिभावकों की चिंता

    शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की योजना पर बढ़ी अभिभावकों की चिंता

    देश भर के 2 लाख से अधिक अभिभावकों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें कहा गया है कि, जब तक कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार नहीं होता या इसकी वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती, तब तक स्कूलों को फिर से नहीं खोला जाना चाहिए। सरकार ने घोषणा की थी कि, सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी का आंकलन तथा चर्चा करने के बाद जुलाई से स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया जाएगा। सरकार के इस आदेश के बाद यह याचिका आई है, जिसपर अभिभावकों ने हस्ताक्षर किए हैं

    याचिका में कहा गया है कि, जुलाई में स्कूलों को खोलना सरकार का सबसे खराब फैसला होगा। हमें इस वक्त पूरी ताकत से इस वायरस से लड़ना होगा और यह इस समय आग से खेलने की तरह है। वर्तमान शैक्षणिक सत्र ऑनलाइन शिक्षण के जरिये जारी रहना चाहिए। यदि स्कूल द्वारा दावा किया जाता है कि, वे ऑनलाउन शिक्षण के जरिये अच्छा काम कर रहे हैं, तो फिर इसे बाकी शैक्षणिक वर्ष के लिए जारी रखना चाहिए। इस याचिका पर करीब 2.13 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने हस्ताक्षर किए हैं। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए प्रयासों के तहत देशभर में 16 मार्च से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं।

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को मीडिया से कहा है कि, स्कूलों तथा कॉलेजों सहित शिक्षण संस्थानों को राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों की सलाह से जुलाई में खोलने का फैसला लिया जाएगा और इस बीच ये संस्थान के स्तर पर अभिभावकों तथा अन्य संबंधित पक्षों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे। फीडबैक के आधार पर इन संस्थाओं को जुलाई 2020 में खोलने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, बोर्ड की लंबित परिक्षाएं तथा प्रवेश परिक्षाएं भी जुलाई में आयोजित की जाएंगी।

  • मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार

    मेक्सिको में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार

    मेक्सिको में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,100 नये मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 90,664 पहुंच गयी है। राष्ट्रपति ह्यूगो लोपेज-गेटेल ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

    लोपेज-गेटेल ने ट्विटर पर कहा कि, देश में अब तक कोरोना वायरस से 90,664 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से पिछले 14 दिनों में 16,964 लोगों में संक्रमण के लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,152 मामले सामने आए है और इस वायरस से 151 और लोगों की मौत हो गई। गौरतलब है कि, मेक्सिको में इस महामारी से अप्रभावित क्षेत्रों में 18 मई से रियायतें दी गई थी और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह में अन्य क्षेत्रों में रियायतें दिये जाने की योजना है।

    इधर, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है और कुल 5,394 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67,655 संक्रमित मामले मिले हैं। इसमें से 36,040 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि 29,329 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2,286 लोगों की मौत हुई है।

  • वाजिद के निधन पर बिग बी ने दी श्रद्धांजली, ट्वीट कर कहा “उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई”

    वाजिद के निधन पर बिग बी ने दी श्रद्धांजली, ट्वीट कर कहा “उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई”

    बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का उम्र 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया है। साथ ही, वाजिद ने सलमान की कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है।

    संगीतकार सलीम मर्चेंट ने ट्विटर के जरिये वाजिद के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘साजिद-वाजिद की जोड़ी के मेरे भाई वाजिद के निधन की खबर से परेशान हूं।अल्लाह उनके परिवार को ताकत दे। वाजिद भाई आप बहुत जल्दी चले गए। यह हमारी बिरादरी के लिए एक बड़ा नुकसान है। मैं हैरान और टूट गया हूं।’

    अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि

    वाजिद के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, “वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई।”

     

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ महीने पहले ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। वहीं कुछ रिपाेर्टस की माने तो वह कुछ दिन पहले ही जांच में कोरोना संक्रमित भी पाये गए थे। रविवार की शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और फिर वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

  • लखनऊ की तहजीब और चिकनकारी काफी पसंद थी वाजिद को

    लखनऊ की तहजीब और चिकनकारी काफी पसंद थी वाजिद को

    बॉलीवुड की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर संगीतकार वाजिद खान का निधन हो गया है। साथ ही उनके निधन से बॉलीवुड के साथ लखनऊ के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

    साजिद-वाजिद की जोड़ी के रूप में मशहूर वाजिद खान के निधन पर हस्तियों से लेकर उनके समर्थक तक शोक व्यक्त कर रहे हैं। मूलतः सहारनपुर के रहने वाले वाजिद खान का लखनऊ में भी आना जाना लगा रहता था। फिल्मों के प्रमोशन के साथ रियलिटी शो सारेगामापा के प्रमोशन के लिए भी वाजिद कई बार लखनऊ आए।

    कंपोजर तथा सिंगर अनुपमा राग ने मीडिया को बताया कि, मेरा करियर वाजिद खान के साथ ही शुरू हुआ। फिल्म “मिले ना मिले हम” में, मैंने और राहत फतेह अली खान ने उनका कंपोज किया हुआ गाना “नजर से नजर मिलाओ…” गाया था। उसके एक दो गाने और उनके साथ रिकॉर्ड किए। वो जब भी लखनऊ आते थे, मुझसे ज़रूर मिलते थे। उन्हे यहां की तहजीब और चिकनकारी बहुत पसंद थी। वो अक्सर अपने और अपने परिवार के लिए चिकन के सूट ले जाया करते थे। वो कहते थे, कि यहां संगीत की समझ रखने वाले काफी लोग है। यहां की तहजीब और बोली में जो मिठास है, वो कहीं और नहीं।

  • श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, कहा “यह जादू है हकीकत”

    श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में की बैटिंग प्रैक्टिस, कहा “यह जादू है हकीकत”

    इस समय भारत में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है और ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर में कैद रहते हुए अपनी क्रिएटिविटी का भरपूर परिचय दे रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी कला को दिखा रहे हैं। इस विडियो में अय्यर अपने बल्ले से टेनिस बॉल को मारते हैं, तो वह उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकराकर अलमारी में रखे एक ग्लास में जाती है।

    उन्होने इस वीडियो के अंत में कहा, “यह जादू है या हकीकत।’ साथ ही, उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘बैटिंग प्रैक्टिस।’ आपको बता दें कि, यदि हालात सामान्य होते तो, अय्यर इस समय IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे होते। उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले IPL में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था।

    बता दें कि, पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने लिमिडेट ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में चौथे नंबर के स्लॉट को भर दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने अहम भूमिका निभाई थी। अय्यर ने पाँच T-20 मैचों की सीरीज में 51 की औसत से 153 रन बनाए थे। अय्यर इस सीरीज में केएल राहुल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

  • स्टडी इन इंडिया एंट्रेंस टेस्ट को जुलाई तक के लिए किया गया स्थगित

    स्टडी इन इंडिया एंट्रेंस टेस्ट को जुलाई तक के लिए किया गया स्थगित

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मई में होने वाली इंडो सेट परीक्षाओं को जुलाई तक स्थगित कर दिया है। मंत्रालय ने यह निर्णय कोरोना वायरस महामारी की तत्कालिक स्थिति और लॉकडाउन को देखते हुए लिया है। इंडो सेट परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “कोरोना महामारी और विश्व के अनेक देशों से अभ्यार्थियों की अपील को ध्यान में रखते हुए हमने इंडो सेट परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। यह परीक्षाएं पहले 30 मई को होनी थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी।” ये परीक्षाएं जुलाई में कब आयोजित की जाएंगी, इसको लेकर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन मंत्रालय का कहना है कि, जल्द ही इंडो सेट परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय JEE और NEET की परीक्षा की तिथियां घोषित कर चुका है। 18 से 23 जुलाई के बीच JEE Mains की परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं, 26 जुलाई को NEET की परीक्षा ली जाएगी। इनके अलावा अब JEE Advance परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 23 अगस्त को ली जाएगी।

    बता दे कि, NEET की परीक्षा के लिए 16.84 लाख अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा है।

    गौरतलब है कि, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET और JEE की परीक्षा का कार्यक्रम तैयार किया है।

    इससे पहले कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने NEET की परीक्षाएं भी स्थगित करने का निर्णय लिया था। अप्रैल माह में NEET परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने NEET की परीक्षाएं स्थगित करने की सूचना जारी कर दी।

    परीक्षाओं की तिथि घोषित करने के साथ ही छात्रों को इन परीक्षाओं में एक और सुविधा प्रदान की गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, अब छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। JEE की मुख्य प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने इसके लिए आवश्यक प्रावधान किए हैं।

  • ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते नजर आ रहे है सौरव गांगुली

    ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते नजर आ रहे है सौरव गांगुली

    इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ गांगुली ने कैप्शन में लिखा है कि, यह नई दुनिया है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं। दुनिया के अधिकतर देश इस महामारी से जूझ रहे हैं और लगभग हर देश में लॉकडाउन जारी है।

    इस दौरान लोग ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं। BCCI का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है और मार्च में वहां भी सभी कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने  के लिए कह दिया गया था। BCCI के साथ बाकी क्रिकेट बोर्ड भी कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की रणनीति में लगे हुए हैं। IPL का 13वां सीजन भी कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T-20  विश्व कप खेला जाना है। इसके आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, 2020 के T-20 विश्व कप को 2022 तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। BCCI अभी तक IPL के 13वें सीजन को लेकर कोई फैसला नहीं ले सका है। यदि 2021 विश्व कप स्थगित होता है, तो ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में IPL कराया जा सकता है।

  • डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

    डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी छात्रों के अमेरिका में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

    पहले कोरोना वायरस की उत्पत्ति और और उसके बाद हॉन्गकॉन्ग में विवादित सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है। हॉन्गकॉन्ग को लेकर चीन के विरुद्ध प्रतिबंधों की घोषणा का संकेत देने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीनी छात्रों के खिलाफ कठोर फैसले की घोषणा की। उन्होंने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संबंध रखने वाले चीनी छात्रों और शोधकर्ताओं के देश में प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है।

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका से बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए स्नातक छात्रों का इस्तेमाल करने की चीन की कोशिशों को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, दूसरी तरफ चीन ने अमेरिका में उसके छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की ट्रंप की धमकी को शुक्रवार को नस्लवादी बताया था।

    इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि, चीन ने अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के आधुनिकीकरण के लिए संवेदनशील अमेरिकी प्रौद्योगिकियों और बौद्धिक संपदा को हासिल करने के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि, चीन की यह गतिविधि अमेरिका की दीर्घकालीन आर्थिक शक्ति तथा अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है।

    ट्रंप ने आरोप लगाया कि, चीन अपने कुछ छात्रों, अधिकतर पोस्ट ग्रैजुएट तथा शोधकर्ताओं का इस्तेमाल बौद्धिक संपदा को एकत्रित करने के लिए करता है, इसलिए PLA से जुड़े चीनी छात्रों या शोधकर्ताओं के चीनी अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल होने का अधिक खतरा है और यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, ‘इसे देखते हुए मैंने फैसला किया कि, अमेरिका में पढ़ाई या शोध करने के लिए कुछ चीनी नागरिकों का प्रवेश अमेरिका के हितों के लिए खतरनाक होगा।’

  • फोर्ब्स की 2020 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट टॉप-100 में

    फोर्ब्स की 2020 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट टॉप-100 में

    फोर्ब्स ने 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इकलौते भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ही हैं। विराट ने 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 196.36 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं। फेडरर के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी हैं।

    फेडरर की कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर, रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर और मेस्सी की कमाई 104 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। फोर्ब्स साल 1990 से यह लिस्ट जारी कर रहा है। इस लिस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है कि, किसी टेनिस खिलाड़ी ने टॉप पर अपनी जगह बनाई है। विराट की कमाई की बात करें, तो 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर उनकी सैलरी और विनिंग प्राइस मनी का है, जबकि 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन्हें एंडॉर्समेंट के मिलते हैं। 2018 में फोर्ब्स की इस लिस्ट में विराट 83वें स्थान पर थे और 2019 में फिसलकर 100वें स्थान पर पहुंच गए थे।

    2020 में विराट ने जबर्दस्त वापसी की और 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोरोना महामारी के कारण दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। इस बीच ज्यादातर देशों में लॉकडाउन जारी है। विराट कोहली इन दिनों मुंबई में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घर में ही हैं।

  • कुमार संगकारा ने बताया, आखिर क्यों हुआ था वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दो बार टॉस

    कुमार संगकारा ने बताया, आखिर क्यों हुआ था वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दो बार टॉस

    श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया है कि, विश्व कप-2011 में भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण दो बार टॉस करना पड़ा था। संगाकारा ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर और उस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन के साथ बात करते हुए इस बात को बताया। अश्विन ने पूछा कि, आप मुझे 2011 विश्व कप फाइनल में हुए टॉस के विषय में बताइए। मैंने दो टॉस देखे थे उस दौरान मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़ा था। उसके बाद मैं अंदर गया और इसके बाद मुझे नहीं पता की क्या हुआ।

    कुमार संगाकारा ने बताया 2 बार टॉस होने का कारण

    संगाकारा ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह भीड़ के चलते हुआ था। वानखेड़े में काफी सारे दर्शक थे और ऐसा कभी श्रीलंका में नहीं हुआ, यह केवल भारत में ही हो सकता है, मेरा मानना यही है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि, मैंने टॉस के लिए अपनी पसंद बताई और फिर एमएस धोनी ने कहा कि, उन्होंने मेरी आवाज नहीं सुनी। उन्होंने मुझसे कहा कि, आपने क्या कहा है, हेड्स या टेल्स? फिर मैच रैफरी ने कहा कि मैंने टॉस जीता है, तब एमएस धोनी ने कहा कि नहीं नहीं, उन्होंने नहीं जीता। इसलिए वहां थोड़ी कन्फ्यूजन हो गई थी।

    उसके बाद धोनी ने कहा कि, एक बार और टॉस करते हैं। और तब दूसरी बार टॉस हुआ और फिर हेड्स आया। मैं नहीं जानता कि, मैं किस्मत से टॉस जीता था, क्योंकि यदि मैं टॉस हारता तो भारत बल्लेबाजी कर रहा होता। संगाकारा ने साथ ही बताया कि, कैसे एंजेलो मैथ्यूज की चोट ने उनकी फाइनल की रणनीति पर पानी फेर दिया था। उन्होंने कहा कि, यदि मैथ्यूज फिट होते तो वह बाद में बल्लेबाजी चुनते। उन्होने कहा कि, यदि एंजेलो फिट होते तो हम निश्चित तौर पर लक्ष्य का पीछा करते। मुझे नहीं पता की परिणाम क्या होता, लेकिन हम निश्चित तौर पर लक्ष्य का पीछा करते।