लेखक: नि‍खि‍ल

  • पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है इंडियन आर्मी

    पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है इंडियन आर्मी

    इंडियन आर्मी 1 अगस्त से 13 अगस्त 2020 के बीच पंजाब के कई जिलों के लिए भर्ती रैली का आयोजन करने जा रही है। ये भर्ती रैलियां फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मनसा, संगरूर और पटियाला जिलों के 10वीं तथा 12वीं पास युवाओं लिए होंगी। रैली पटियाला के 1 ADSR ग्राउंड्स (अपॉजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड) में आयोजित होगी। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि पर सुबह 3 बजे से सुबह 8 बजे के बीच पहुंचें। गेट प्रतिदिन इसी दौरान खुले रहेंगे। रैली में पहुंचने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना भी बहुत आवश्यक है, जो कि 2 जून से 16 जुलाई के बीच खुले रहेंगे। रैली के लिए एडमिट कार्ड 17 जुलाई से 26 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे। सबसे पहले शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

    आप इस लिंक पर Click करके पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते है। इसके अलावा www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करके भी इससे जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

  • इशांत शर्मा ने कहा, अंडर-17 के दौरान भी बिना डर के खेलते थे विराट कोहली

    इशांत शर्मा ने कहा, अंडर-17 के दौरान भी बिना डर के खेलते थे विराट कोहली

    आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर 19 में सफलता के बाद से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से उनके लिए सफलता के दरवाजे खुलते ही चले गए। कोहली आज ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी क्रिकेट के तीनों फोर्मेट में औसत 50 के करीब है। विराट कोहली के अच्छे दोस्त इशांत शर्मा ने कोहली को अंडर-17 से उभरते हुए देखा है। हाल ही में इशांत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक इंटरव्यू में विराट के बारे कुछ बातें शेयर की।

    इशांत शर्मा ने विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि, उन्हें भारतीय कप्तान की सफलता को देखकर आश्चर्य नहीं होता। इशांत ने कहा, ” उनसे मेरी पहली मुलाकात अंडर 17 के लिए ट्रायल के दौरान हुई थी। उस समय भी विराट सभी तरह के गेंदबाजों का सामना आसानी से कर रहे थे। पेसर या स्पिनर, उन्हें किसी का सामना करने में परेशानी नहीं हो रही थी।”

    उन्होंने आगे बताया कि, ”कुछ लड़के बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन, विराट के मन में कोई डर नहीं था।” इशांत ने बताया कि, अंडर-17 के दिनों से ही वह कोहली को जानते हैं। उन्होंने कहा कि, कोहली की पुरानी आदतें कप्तान बनने के बाद भी नहीं छूटी हैं। इशांत और विराट के बीच अब भी हंसी-मजाक चलता रहता है।

    टीम में न होने के बाद भी इशांत शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे जुड़े रहते हैं। यदि IPL 2020 होता, तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खेलते। लेकिन, कोरोना महामारी के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। कोरोना वायरस की वजह से IPL 2020 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है। इसी साल अक्टूबर में होने वाले ICC T-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

  • Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए Specifications

    Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए Specifications

    Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम रखी गई है। इतना ही नहीं Infinix के ये दोनों फोन MediaTek Helio P-22 प्रोसेसर के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन के Specifications लगभग एक जैसे ही हैं। दोनों ही वेरियंट को कंपनी ने ओशन ब्लू और वॉयलट कलर्स में लॉन्च किया है।

    Infinix Hot 9 Pro, Infinix Hot 9 की कीमत

    भारतीय बाजार में Infinix Hot 9 Pro की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि Infinix Hot 9 स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही फोन की बिक्री Flipkart के जरिए होगी। Infinix Hot 9 Pro को 5 जून दोपहर 12 बजे जबकि, Infinix Hot 9 को 8 जून दोपहर 12 बजे सेल में उपलब्ध कराया जाएगा।

    Specifications

    Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 दोनों ही वेरियंट में 6.6 इंच का एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन डुअल सिम को सपोर्ट करते हैं और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस हैं। इतना ही नहीं, यह दोनों फोन MediaTek Helio P-22 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही फोन्स 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं। इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा दी गई है। यह दोनों फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं।

    कैमरा सेटअप की बात करें, तो Infinix Hot 9 Pro और Infinix Hot 9 में रियर साइड पर चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। फोन का कैमरा सेटअप वर्टिकल डिजाइन वाला है। Infinix Hot 9 Pro में अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और एक एडिशनल लो लाइट सेंसर है।

    वहीं, Infinix Hot 9 में अपर्चर f/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है और बाकी कैमरे Infinix Hot 9 Pro की तरह ही हैं।  बताते चलें कि, दोनों ही फोन में फ्रंट साइड में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा स्क्रीन पर मौजूद होल-पंच डिस्प्ले के अंदर लगा हुआ है।

  • 6 जुलाई से अपने ऑफिस खोलेगा Google

    6 जुलाई से अपने ऑफिस खोलेगा Google

    6 जुलाई से गूगल अपने ऑफिस खोलेगा। साथ ही, कंपनी ने विश्व स्तर पर आवश्यक उपकरणों तथा ऑफिस फर्नीचर पर खर्च के लिए अपने सभी कर्मचारियों को 1000 डॉलर यानि लगभग 75 हजार रुपये देने की घोषणा की। वर्तमान में सभी कर्मचारी अपने घर से ही काम कर रहे हैं।

    अल्फाबेट और गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने बयान जारी कर कहा, परिस्थिति के मुताबिक अनुमति मिलने पर रोटेशन प्रोग्राम को और स्केल करके गूगल सितंबर तक 30 फीसदी कार्यालय क्षमता हासिल कर लेगा। CEO सुंदर पिचाई ने कहा, हम अभी भी उम्मीद करते हैं कि,  गूगल के अधिकांश कर्मचारी इस साल के बाकी हिस्सों के लिए बड़े पैमाने पर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। ऐसे में हम प्रत्येक कर्मचारी को आवश्यक उपकरण और कार्यालय फर्नीचर खर्च के लिए 1,000 डॉलर का भत्ता, या उनके देश के अनुसार बराबर मूल्य देंगे। सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस साल के लिए ऑफिस आकर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या बेहद सीमित है।

  • विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने दी कोच रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई

    विराट कोहली सहित कई खिलाड़ियों ने दी कोच रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई

    इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, आज यानी 27 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। विराट कोहली ने रवि शास्त्री को ट्विटर पर जन्मदिन की बधाई देते हुए, उन्हें बहादुर कहा है।

    रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था। रवि शास्त्री अपने मस्तमौला स्वभाव और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर रहे हैं। इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते थे। विराट कोहली के अलावा दूसरे भारतीय क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से रवि शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनायें दी हैं।

    विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत सारे लोगों को भरोसा होता हैं, लेकिन कुछ लोग ही बहादुर होते हैं। हैप्पी बर्थडे रवि भाई। गॉड ब्लेस।

    अजिंक्य रहाणे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- आपको ढेर सारी खुशियाँ और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं रवि भाई। जल्द ही आपसे मुलाकात होगी।

    सुरेश रैना ने भी रवि शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए एक ट्वीट किया है।

    बता दें कि, भारत के लिए रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने, 80 टेस्ट में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 11 शतक, 1 दोहरा शतक और 15 अर्धशतक जड़े। रवि शास्त्री ने टेस्ट मैच में कुल 151 विकेट भी लिए हैं।

    वहीं वनडे की बात करें, तो रवि शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में 29.05 की औसत से 3108 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे मैच में उन्होंने 129 विकेट झटके हैं।

  • बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों की परीक्षा पर भी कोरोना का असर

    बिहार के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों की परीक्षा पर भी कोरोना का असर

    कोरोना वायरस का असर बिहार के इंजीनियरिंग तथा पॉलिटेक्निक कॉलेजों की परीक्षाओं पर भी पड़ा है। यही कारण है कि, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि, परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी या ऑफलाइन। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, परीक्षा के दोनों ही परिस्थितियों के लिए तैयार है। उम्मीद है कि, इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। परीक्षा को लेकर विभाग निरंतर स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से संपर्क बनाए हुए है और साथ ही बैठकों का दौर भी जारी है।

    परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTI) के अगले दिशा-निर्देश के आने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि, जून के पहले सप्ताह तक दिशा-निर्देश आने की संभावना है।

    परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हो या ऑफलाइन, लेकिन 50 फीसदी अंकों की ही होगी। वहीं 50 फीसदी अंक विद्यार्थियों के पिछले शैक्षणिक वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे

  • राम गोपाल वर्मा की फिल्म, ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर रिलीज

    राम गोपाल वर्मा की फिल्म, ‘कोरोनावायरस’ का ट्रेलर रिलीज

    कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार हुआ है। भारत में भी इसके संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। इस बीच डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस पर एक फिल्म बना डाली है। फिल्म का नाम है कोरोनावायरस और इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। इसके ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर कर राम गोपाल वर्मा ने बताया कि, यह फिल्म लॉकडाउन के दौरान शूट की गई है।

    यह फिल्म तेलुगू भाषा में बनाई गई है। 4 मिनट के ट्रेलर में एक परिवार को दिखाया गया है। इसमे परिवार की एक लड़की अचानक बीमार पड़ जाती है। इससे पूरे परिवार में डर का माहौल बन जाता है। बेटा अपने पिता से कहता है कि, उसकी बहन पूरी रात खास रही थी। इस पर पिता बोलता है कि, यह सिर्फ एक साधारण खांसी है, लेकिन दवा लेने के बावजूद भी लड़की की खांसी नहीं रुकती है। यहीं से कहानी आगे बढ़ती है और घर के सभी लोग तनाव में नजर आते हैं।

    डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह रहा कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इसकी कहानी लॉकडाउन पर आधारित है और फिल्म भी लॉकडाउन के दौरान ही शूट हुई है। मैं यह साबित करना चाहता था कि, कोई हमारे काम को नहीं रोक सकता है चाहे वह भगवान हो या फिर कोरोना।’

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट घोषित, सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज बना बिहार टॉपर

    बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट घोषित, सब्जी बेचने वाले का बेटा हिमांशु राज बना बिहार टॉपर

    बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। रोहतास जिले के हिमांशु राज बिहार टॉपर बने हैं। हिमांशु को कुल 500 अंको मे से 478 अंक मिले हैं। वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल, तेनुअज के छात्र हैं।

    बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव के वार्ड नं 10 का निवासी है। हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है और माता मंजू देवी गृहिणी है।

    हिमांशु के पिता सुभाष सिंह बिक्रमगंज के तटवार बाजार में सब्जी बेचते हैं। बहुत ही साधारण परिवार का बेटा हिमांशु बेहद लगनशील और परिश्रमी छात्र हैं। हिमांशु ने मीडिया को बताया कि,  मैट्रिक की परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। वह दिन में लगभग 14 घंटे पढ़ाई करते थे। हिमांशु से बड़ी एक बहन है जो इंटर की छात्रा है। हिमांशु की अभिलाषा तो ऊंची उड़ान भरने की है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की बात कही।

    इसी के साथ समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ राज्य में दूसरे नंबर पर हैं। वह एसके हाई स्कूल, जितवारपुर के छात्र हैं। तीसरे नंबर पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली, आरा के छात्र शुभम कुमार हैं, उन्हें 478 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा  में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे और इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं।

    इस बार कुल 80.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 द्वितीय श्रेणी से और 2,75,402 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इस बात मैट्रिक की परीक्षा में कुछ 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं।

  • लुधियाना में RPF के 7 जवान कोरोना संक्रमित, 100 जवानों को किया गया क्वारंटाइन

    लुधियाना में RPF के 7 जवान कोरोना संक्रमित, 100 जवानों को किया गया क्वारंटाइन

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश और दुनिया के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन और अलग-अलग तरह की पाबंदियां लागू हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इसकी रफ्तार में कमी देखने को नहीं मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के करीब हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 145380 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 4167 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और साथ ही 60490 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, अगर विश्व स्तर की बात करें, तो दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की सख्या 55 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।

    लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के 7 जवान कोरोना संक्रमित पाये गए है और लगभग 100 जवानों को क्वारंटाइन किया गया है। इस बात की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल ने दी है।

  • चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले, 29 में नहीं दिखे कोई लक्षण

    चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले, 29 में नहीं दिखे कोई लक्षण

    चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 29 मामले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमितों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, ज़्यादातर मामले वुहान में सामने आए हैं, जहां अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

    देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने बताया कि, नए मामलों में से 7 लोग बाहर से आए हैं। 5 भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र से और शंघाई तथा फूजियन से 1-1 लोग है।

    आयोग ने बताया कि, कोरोना संक्रमण से सोमवार को किसी की जान नहीं गई। वहीं, विदेश से आए 28 लोग सहित बिना लक्षण के संक्रमित  403 लोग देशभर में चिकित्सीय निगरानी में हैं। NHC ने बताया कि, सोमवार तक देश में कोरोना संक्रमण के 82,992 मामले थे और 4,634 लोगों की मृत्यु हो चुकी थी।

    वहीं, चीन में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हुए 9 मरीजों को उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को नेशनल हेल्थ कमीशन की डेली रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, ‘9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि वर्तमान में 81 मरीजों का उपचार चल रहा है।’

  • बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी होने में बस कुछ घंटे

    बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी होने में बस कुछ घंटे

    बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा देने वाले 15.29 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आज कुछ ही देर में खत्म होने वाला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज यानी मंगलवार को जारी करेगा। बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे मैट्रिक परीक्षा, 2020 के नतीजे की घोषणा करेगा। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

    बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in तथा http://biharboardonline.com पर देख सकेंगे।

    आनंद किशोर ने बताया कि, रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा के द्वारा की जाएगी। इस मौके पर आर.के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15.29 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 7.83 लाख छात्राएं थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं।

    रिजल्ट में हुई देरी

    24 मार्च को ही बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया था। बोर्ड की योजना, अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की थी। लेकिन, कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को रोक दिया गया था। इसके बाद 6 मई से फिर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।

  • Realme Watch हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये, जानिए Specifications

    Realme Watch हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये, जानिए Specifications

    Realme ने सोमवार को भारत में अपना नया प्रोडक्ट Realme Watch लॉन्च किया है। इस वॉच में 1.4 इंच का टच स्क्रीन डिस्पले के साथ  14 एक्टिविटी स्पोर्टस मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही, इस वॉच में 12 बिल्ट-इन वॉच फेस और 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। यह वॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी डिटेक्ट कर सकता है। इस वॉच की कीमत 3,999 रुपये तय की गई है। यह वॉच Flipkart और realme.com पर 5 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के दौरान बताया कि, फैशन स्ट्रैप्स को 499 रुपये में अलग से बेचा जाएगा।

    Realme Watch
    Realme Watch

    Realme Watch Specifications 

    Realme वॉच में 1.4 इंच टच कलर एलसीडी स्क्रीन है, जो 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। इस वॉच का पिक्सल रेजोल्यूशन 320×320 है और स्क्रीन की डेन्सिटि 323 PPI है। इस वॉच में 12 बिल्ट-इन वॉच फेस के साथ 100 से अधिक नए वॉच फेस हैं, जो Realme Link App के साथ आते हैं। इस वॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन का लेवेल डिटेक्सन का फीचर्स दिया गया हैं।

    रियलमी वॉच में दिए गए 14 स्पोर्ट्स मोड, अपने आप काम करते हैं और यह पता लगा लेते हैं कि, आप वॉक कर रहे हैं या रनिंग। Realme का दावा है कि, इसका स्टेप काउंट बिल्कुल सटीक है। इस वॉच में आपके फोन की कॉल्स, मैसेज आदि नोटिफिकेशन मिलती हैं। इसके अलावा इस वॉच के जरिये आप अपने फोन का म्यूजिक प्लेयर भी कंट्रोल कर सकते हैं। Realme वॉच आईपी 68 वाटर रेसिस्टेंट के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए 160mAh की बैटरी दी गई है, जिससे 9 दिन तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है।

    Realme watch Best Buy Link : http://fkrt.it/5mmEE_uuuN

  • Realme Smart TV भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये

    Realme Smart TV भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 12,999 रुपये

    Realme का स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है और यह कंपनी का पहला स्मार्ट टीवी है। इस स्मार्ट टीवी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसे दो साइज वेरियंट 32 इंच और 43 इंच में लॉन्च किया गया है। Realme स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। Netflix, Prime Video और YouTube जैसे App इस टीवी पर पहले से इंस्टॉल मिलेंगे।

    Realme Smart TV specifications

    32 इंच वाला वेरियंट 1366×768 पिक्सल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आएगा, जबकि 43 इंच वाला वेरिएंट 1920×1080 पिक्सल फुल एचडी रेजोल्यूशनके साथ आएगा। स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन के अलावा दोनों ही वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक जैसे ही होंगे। रियलमी टीवी Android TV-9 Pie पर चलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसमें 400 निट्स की पिक ब्राइटनेस, HDR 10 स्टेंडर्ड तक सपोर्ट, 1 GB रैम और 8 GB इनबिल्ट स्टोरेज है।

    इसमें  टेलीविजन में MediaTek MSD6683 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। बता दें कि, MediaTek को दुनिया भर में स्मार्ट टीवी के लिए बेहतर चिपसेट बनाने के लिए जाना जाता है। ऐसे में Realme Smart TV से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है। Realme TV में 4 स्पीकर दिया गया है, जो 24W रेटेड साउंड आउटपुट के साथ आता है। इसके अलावा डॉल्बी ऑडियो और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट भी दिया गया है।

    Best Buy Link (32 inch) : http://fkrt.it/56FND_uuuN

    Best Buy Link (43 inch) : http://fkrt.it/eGBaIQNNNN

  • बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी

    बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी

    बिहार बोर्ड के 15 लाख विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है, बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिज़ल्ट कल जारी किए जाएंगे। बोर्ड कल दोपहर 12:30 बजे मैट्रिक के परीक्षाफल की घोषणा करेगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति  के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आर. के. महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।

    बिहार बोर्ड के मैट्रिक के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://onlinebseb.in तथा http://biharboardonline.com पर देख सकेंगे।

  • अहमदाबाद विश्वविद्यालय में कक्षा 10 और 11 के अंकों के आधार पर दाखिला शुरू

    अहमदाबाद विश्वविद्यालय में कक्षा 10 और 11 के अंकों के आधार पर दाखिला शुरू

    अहमदाबाद विश्वविद्यालय ने सोमवार को कहा गया कि, कक्षा 10 और 11 के अंकों के आधार पर स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश देना शुरू कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि छात्रों को अपने कक्षा 12 वीं के नतीजे आने का इंतजार है, जो कि कोरोना संकट के चलते अभी तक नहीं आया हैं। विश्वविद्यालय ने कहा कि, सत्र 2020 के लिए संस्थान के स्नातक तथा पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश भी चल रहे हैं।

    अहमदाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति पंकज चंद्रा ने एक बयान में कहा कि, ‘हमें कक्षा 12 के छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में अपनी शिक्षा के अगले चरण के विषय में चिंता नहीं करना चाहिए। हम छात्रों को सहमति देने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, कि उनका एक शैक्षणिक वर्ष की बर्बादी न हो।’

    पंकज चंद्रा ने कहा, ‘हमारी समग्र प्रवेश प्रक्रिया छात्रों तथा अंकों से परे उनके संदर्भ को समझने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, हाई स्कूल के अंक एक आवश्यक मानक हैं, हमारा ध्यान विभिन्न तरीकों का प्रयोग करने के लिए है, जिससे युवा स्वयं के लिए बेहतर कर सकें और समुदाय के लोगों के लिए अपना योगदान दे सकें।’ कोरोना संकट को ध्यान में रखकर भारतीय विश्वविद्यालय अब इस बात का सावधानी से मूल्यांकन कर रहे हैं कि, वे इस वर्ष उन छात्रों का बेहतर तरीके से कैसे मदद कर सकते हैं, जिन्हें कॉलेज में प्रवेश लेना है।

    पंकज चंद्रा ने कहा, ‘ये हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण समय हैं। हमें इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है कि, हम विभिन्न तरह से युवाओं के साथ कैसे जुड़ते हैं और उन्हें एक बदली हुई दुनिया के लिए तैयार करते हैं। इस डिजीटल वातावरण में लगातार शिक्षण विधियों को नए सिरे से तैयार करना एक जिम्मेदारी है, क्योंकि हम एक नई दुनिया को अपनाने जा रहे हैं।’

  • दक्षिण कोरिया में सामने आए कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले

    दक्षिण कोरिया में सामने आए कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले

    दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं। दक्षिणी कोरिया में बच्चे इस सप्ताह से स्कूलों में लौट रहे हैं, जिससे वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। कोरियाई रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि, सोमवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,206 हो गयी है, जिनमें 267 लोगों की मौत हो चुकी है।

    संक्रमण के नए मामलों में से 13 संक्रमित लोग घनी आबादी वाले सियोल महानगर क्षेत्र से आए हैं, जहां पहले से ही नाइट क्लब में जाने से संबंधित 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए गए उपायों से राहत मिलने के बाद संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इस सप्ताह से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जा रहे हैं।

    इधर, भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया के सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों वाले देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान को पीछे करते हुए अब भारत में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 138,536 हो गई है। वहीं, ईरान में 135,701 कोरोना के मरीज हैं।

    देश में बीते 4 दिन से रोजाना 6000 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, शनिवार को इसमें सबसे ज्यादा तेजी देखी गई और रिकॉर्ड 6767 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए।

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने ISJK के 2 आतंकवादियों को मार गिराया

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने ISJK के 2 आतंकवादियों को मार गिराया

    जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच हुए एक मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर’ के दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

    आतंकियों की पहचान ‘आदिल अहमद वानी उर्फ़ अबु इब्राहिम’ और ‘शाहहीन बाशिर थोकेर’ के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आतंकी कश्मीर के शोपियां जिले के रहने वाले थे और ISJK से जुड़े हुए थे। वानी 12 सितंबर 2017 से सक्रिय था, तो थोकेर पिछले साल 15 अगस्त को आतंकी संगठन जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थोके लश्कर-ए-तैयबा को छोड़कर ISJK में शामिल हुआ था।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के खुर हाजीपोरा गांव में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के समूह ने सुबह विशेष अभियान शुरू किया।

    इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, तो सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। दोनों पक्षों के बीच चली इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए।

    उन्होंने बताया कि, किसी प्रकार के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है। इस बीच गलियों में उतर आए बहुत से ग्रामीण, विशेषकर युवकों की उस समय सुरक्षा बलों से झड़प हो गई। सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें मुठभेड़ स्थल की ओर बढ़ने से रोक दिया।

  • लॉकडाउन के कारण फंसे शिक्षक मूल्यांकन से मुक्त होंगे, JAC ने दी राहत

    लॉकडाउन के कारण फंसे शिक्षक मूल्यांकन से मुक्त होंगे, JAC ने दी राहत

    झारखंड बोर्ड के मैट्रिक तथा इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षकों को राहत दी है। काउंसिल ने कहा है कि, 28 मई से जो परीक्षक मूल्यांकन केंद्र पर लॉकडाउन के कारण नहीं आ पाएंगे या जो दूसरे जिले में फंसे हैं और आने में परेशानी है, तो उन्हें इस कार्य से मुक्त रखा जाएगा।

    उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही, यह व्यवस्था लॉकडाउन के समाप्त होने तक लागू रहेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप सिंह ने कहा कि, यह व्यवस्था लॉकडाउन के साथ-साथ तब तक लागू रहेगी जब तक एक जिले से दूसरे जिले के बीच परिवहन व्यवस्था प्रारंभ नहीं की जाती है। इस अवधि के दौरान जितने भी परीक्षक होंगे, उसी के अनुसार काम लिया  जाएगा। कांउसिल ने मूल्यांकन की अवधि को 2 घंटे तक बढ़ाकर अधिक-से-अधिक कॉपियों के मूल्यांकन करने का फैसला लिया है। लेकिन, इसके लिए परीक्षकों पर किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। लेकिन, उन्हें कम-से-कम एक दिन में 30 कॉपियों का मूल्यांकन करना आवश्यक होगा।

    गाइडलाइन के साथ शुरू होगा मूल्यांकन कार्य 

    मूल्यांकन का कार्य 11 गाइडलाइन के साथ कराने की जिम्मेदारी सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सौपी गई है। उन्हें स्पष्ट लिखित निर्देश दिया गया है कि, वे हर मूल्यांकन केंद्रो में इन गाइडलाइन को लागू करके ही मूल्यांकन का कार्य कराएं।

    कॉपी जांचते वक़्त अभिभावक की तरह करें व्यवहार 

    कॉपी जांच करने के दौरान परीक्षकों को एक अभिभावक की भांति व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है। काउंसिल ने कहा है कि, परीक्षकों को पहले ही इस संदर्भ में ट्रेनिंग दी जा चुकी है जिसमें कहा गया है कि, उन्हें स्टेप मार्किंग पर अधिक ध्यान देना है। बच्चों की छिपी प्रतिभा को समझने की कोशिश करनी है और उसी के आधार पर बच्चों की क्षमता का मूल्यांकन करना है।

  • शाहिद कपूर के साथ डेटिंग की खबरों पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन

    शाहिद कपूर के साथ डेटिंग की खबरों पर सोनाक्षी ने दिया रिएक्शन

    सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर ने फिल्म आर राजकुमार में एक साथ काम किया था। दोनों ने जब फिल्म की थी, तब उनके रिलेशन के बारे में की काफी खबरें आई थीं। हाल ही में, सोनाक्षी ने शाहिद के साथ रिलेशन की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। पिंकविला से बात करने के दौरान सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि, कुछ लोग बस मजे के लिए ऐसी अफवाहें फैला देते हैं। उन्हें लगता है कि, खाली बैठे हैं तो चलो अफवाह फैलाते हैं। मेरे अनुसार यह काफी फनी था और ऐसी बातों से मुझे कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं और शाहिद अच्छे दोस्त हैं और जब हम शूटिंग के दौरान इन अफवाहों को सुनते थे, तो खूब हंसते थे।’

    सोनाक्षी ने फिटनेस को लेकर कहा कि, ‘फिटनेस ऐसी चीज है, जिस पर आपको लगातार ध्यान देना होता है और आपको खूब मेहनत करनी होती है। लॉकडाउन के दौरान मैं डाइट फॉलो नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि कोई भी घर से बाहर नहीं जा रहा है, लेकिन मैं एक्सरसाइज कर रही हूं।’

    बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है। कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी पर काफी असर पड़ा है। हालांकि, बॉलीवुड सेलेब्स उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सोनाक्षी भी दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए अपने आर्ट बेच रही हैं।

    सोनाक्षी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सोनाक्षी ने अपना वीडियो शेयर करते हुये कहा था कि, ‘अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते, तो हम क्या अच्छे हैं। मेरे आर्ट से मुझे राहत मिलती है और अब वो राहत मैं उन लोगों को देना चाहती हूं जिनके लिए ये लॉकडाउन एक बुरे सपने जैसा है और उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं है।’

    सोनाक्षी ने कहा, ‘मैंने अपने आर्ट और पेंटिंग्स को नीलाम करने का फैसला किया है, जिन्हें मैंने काफी दिल से बनाया है। नीलामी से मिलने वाले पैसों से दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन उपलब्ध कराया जाएगा।’

  • इजरायल में लगातार 4 दिनों तक कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं

    इजरायल में लगातार 4 दिनों तक कोरोना संक्रमण के कारण कोई मौत नहीं

    इजरायल में कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले 4 दिनों से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के हवाले से कहा कि, ‘कोविड-19 संक्रमण के कारण 20 मई को दर्ज हुई आखिरी मौत के बाद से इजराइल में कोरोना महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 279 पर बनी हुई है।’ मिनिस्ट्री ने कहा कि, संक्रमण के 5 नए मामले भी रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद से संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 717 हो गया है।

    वर्तमान में कुल 126 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 44 की हालत गंभीर बनी हुई है। एक दिन पूर्व यह आंकड़ा 47 था। उपचार के बाद पूरी तरह से ठीक हुए 63 नए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 153 हो गया है। वहीं, 24 मार्च के बाद से सबसे कम, वर्तमान में कुल 2 हजार 285 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

    इजरायल के हेल्थ मिनिस्टर यूली एडेलस्टीन तथा कल्चर मिनिस्टर हिलि ट्रॉपर ने रविवार को अपनी सहमति जताते हुए कहा कि, जारी प्रतिबंधों में 14 जून से राहत देते हुए नाटक, फिल्में तथा शो, लोगों के लिए फिर से शुरू होंगे। साथ ही, इन कार्यक्रमों में कुल क्षमता के मुकाबले अधिकतम 75 फीसदी लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी और इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा।