लेखक: नि‍खि‍ल

  • Realme के TV, Watch और Air Buds होंगे लॉन्च

    Realme के TV, Watch और Air Buds होंगे लॉन्च

    Realme के TV, Watch और Realme Buds Air Neo को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme, TV और Watch सेगमेंट में पहली बार कोई प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। इन तीनों प्रोडक्ट की लॉन्चिंग ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिये की जाएगी। Realme इससे पहले ऑडियो सेगमेंट में Realme Buds Air को लॉन्च कर चुकी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12ः30 बजे होगी। कंपनी द्वारा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग YouTubeTwitter और Facebook पर की जाएगी। हमने इनके लिंक सोशल मीडिया के नाम के साथ लिंक किए हुए हैं, जिन पर आप क्लिक करके लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

    Realme TV
    Realme TV

    Realme TV कंपनी का Smart TV के सेगमेंट में पहला प्रोडक्ट है। अब तक लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह दो स्क्रीन साइज में लॉन्च हो सकता है। कंपनी के टीजर के अनुसार, यह टीवी मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें काफी पतले बेजेल होंगे। इसके साथ ही, कंपनी ने जानकारी दी थी कि, वह अपने टीवी में 4 स्पीकर का सेटअप देगी, जो कुल 24W का आउटपुट देंगे और साथ ही यह डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करेंगे। रियलमी टीवी Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करेंगी। रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने जो रिमोट दिखाया था, जिसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट का बटन अलग से दिया जाएगा।

    Realme Watch
    Realme Watch

    रियलमी की पहली वॉच के बारे में कंपनी ने पहले ही जानकारी दे दी है कि, उसमें 1.4 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले होगी और उस प्राइस सेगमेंट में आने वाली यह सबसे बेहतरीन डिस्प्ले होगी। इसके अलावा, इसमें एक से ज़्यादा स्ट्रैप्र के विकल्प दिए जाएंगे और कई वॉच फेसेस भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी ने बताया है कि, Realme Watch में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए जाएंगे, जो एक्टिविटी को ट्रैक करेंगे। इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 sensor भी मिलेगा।

    Realme Buds Air Neo
    Realme Buds Air Neo

    Realme Buds का यह एक किफायती वेरियंट होगा। Realme Buds Air Neo में 13 mm का ड्राइवर्स सपोर्ट और डुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी। यह Earbuds सुपर लो लेटेंसी मोड के साथ आएगा, जो गेमिंग के लिए मददगार साबित होगा। बैटरी बैकअप की बात करें, तो यह 3 घंटे के बैटरी बैकअप दे सकता है।

  • युवराज ने शेयर की एक पुरानी तस्वीर, टेलीफोन पर बात करने नजर आ रहे है खिलाड़ी

    युवराज ने शेयर की एक पुरानी तस्वीर, टेलीफोन पर बात करने नजर आ रहे है खिलाड़ी

    पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काफी शानदार रहा। 18 वर्ष की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवी 2007 T-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की जीत के ‘हीरो’ रहे थे। युवराज का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दर्ज है। अपने दमदार खेल के साथ-साथ युवराज अपने हंसी-मजाक के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं। पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने वाले युवराज, क्रिकेट से संबन्धित मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। कोरोना वायरस के चलते सभी क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। लॉकडाउन में क्रिकेटर घर में अपने परिवार के साथ अपना समय बिता रहे हैं। क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच युवराज ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिये एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।

    युवराज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ पुराने खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर मजेदार हैं और इस पर काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं। इस तस्वीर में वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, आशीष नेहरा और खुद युवराज भी नजर आ रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/CAk6dcIjUoT/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस तस्वीर में यह सभी खिलाड़ी लाइन से लगे हुए टेलीफोन बूथ के पास खड़े नजर आ रहे है और फोन पर बात कर रहे हैं। यह तस्वीर काफी पुरानी है। जब यह तस्वीर ली गई, तब सभी खिलाड़ी फोन पर बात करने में व्यस्त थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए युवराज ने कैप्शन दिया- खराब प्रदर्शन के बाद जब पैरेंट्स आपके मोबाइल का बिल नहीं भरते हैं! थ्रोबैक… वे दिन जब मोबाइल फोन्स नहीं थे।

    युवराज की इस पोस्ट पर मुनाफ पटेल और हरभजन सिंह ने भी कमेंट किया है। हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए युवराज से पूछा है- फ्री कॉल?

    बता दें कि, कुछ समय पहले युवराज ने सोशल मीडिया पर युवा खिलाड़ियों को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, ”मुझे लगता है, वह जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर वो बनने का प्रयास कर रहे हैं, जो वे नहीं हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान युवराज ने कहा, ”मैंने कई खिलाड़ियों को देखा है, जो काफी सभ्य हैं, मगर सोशल मीडिया पर वे कुछ और बन जाते हैं।”

  • चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले

    चीन में सामने आए कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले

    चीन में कोरोना संक्रमण के 11 और नए मामलों की पुष्टि की गयी है। इन नए मामलों के बाद देश में बाहर से आये कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या करीब 1724 हो गयी हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को नियमित रिपोर्ट के दौरान इसकी जानकारी दी। आयोग के मुताबिक, ये नए मामले भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र और सिचुआन प्रांत में दर्ज किये गए है। बाहरी मामलों में से 1678 मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा 46 मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 1 की हालत गंभीर है। इस दौरान इस बीमारी के कारण किसी की  मौत की कोई रिपोर्ट नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के केंद्र चीन में अब तक लगभग 84,093 लोग संक्रमित हुए हैं और करीब 4638 लोगों की मृत्यु हुई है।

    इधर, भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया के सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों वाले देशों की सूची में भारत दसवें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान को पीछे करते हुए अब भारत में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 138,536 हो गई है। वहीं, ईरान में 135,701 कोरोना मरीज हैं।

    देश में बीते 4 दिन से रोजाना 6000 से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं, शनिवार को इसमें सबसे ज्यादा तेजी देखी गई और रिकॉर्ड 6767 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए।

  • लॉकडाउन में ऑनलाइन मिलेगी बिहार की शाही लीची

    लॉकडाउन में ऑनलाइन मिलेगी बिहार की शाही लीची

    बिहार सरकार तथा डाक विभाग की पहल के चलते लीची के शौकीन इस बार बाहर निकले बिना घर पर ही उत्तम गुणवत्ता वाली स्वादिष्ट एवं मौसमी ‘शाही लीची का आनंद उठा सकेंगे। पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में लीची की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी और डाक विभाग  होम डिलीवरी के जरिये लोगों तक लीची पहुंचायेगा। महाडाकपाल अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि, डाक विभाग 24 घंटे में लीची की डिलीवरी सुनिश्चित करेगा। लेकिन, 2 किलोग्राम या उससे अधिक के ही ऑर्डर बुक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, अगर अच्छी प्रतिक्रिया मिली, तो इस सेवा को बिहार के सभी जिलों में मुहैया कराया जाएगा।

    मुजफ्फरपुर की लीची है सबसे अनूठी

    बिहार के मुजफ्फरपुर की विशेष शाही लीची अनूठी खुशबू तथा अत्यधिक रसीली होने के चलते लीची की और सभी किस्मों से अलग है। इसका बीज भी लीची की और सभी किस्मों के बीज से छोटा होता है। शाही लीची को 2 साल पहले ही जीआई टैग मिला था। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बिहार सरकार तथा डाक विभाग ने साथ मिलकर इस बार लोगों के घरों तक शाही लीची पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। जिला बागवानी अधिकारी अरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि, 25 मई से लोग राज्य बागवानी विभाग की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर ऑर्डर दे सकेंगे।

    किसानों को मुनाफे की उम्मीद

    मुरौल फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी के सीईओ ने एक स्थानीय पत्रकार को बताया की, लीचियां पकने लगी हैं लेकिन, सामान्य से कम मांग चिंता का विषय था। लीची की खेती करने वालों को उम्मीद है कि, ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा के कारण अच्छे दिन वापस लाने में मदद मिलेगी। मुरौल फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी से करीब 750 किसान जुड़े हैं, जिनमें से 50 किसानों के पास शाही लीची के बागान हैं। उन्होंने कहा कि, किसान ऑनलाइन सुविधा के कारण नए बाजार से अच्छा मुनाफा कमाने की उम्मीद कर सकते हैं।

    उन्होंने कहा, लॉकडाउन के चलते लीची उगाने वालों को बाजार तक इसे ले जाने में परेशानी हो रही थी। इसके अलावा लेागों के घरों में ही रहने के चलते बाजार में भी पहले सी रौनक नहीं है और मांग भी कम है।

  • जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी गिरफ्तार

    जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इंडियन आर्मी के जवानों तथा बडगाम पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। सुरक्षाबलों ने लश्कर मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी को तीन अन्य आतंकियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    जानकारी के अनुसार, रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस तथा भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन के जरिए चार आतंकवादियों को हिरासत मे लिया। इस आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी भी शामिल है।

    आतंकियों की मदद करता था ग्रुप

    इसके अलावा सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन अन्य आतंकवादियों को भी दबोच लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों का यह समूह इलाके में आतंकवादियों को आसरा मुहैया कराता था और साथ ही इलाके में दहशत फैलाने मे उनकी मदद भी करता था।

  • वापस आते ही परमाणु क्षमता बढ़ाने में जुट गया तानाशाह

    वापस आते ही परमाणु क्षमता बढ़ाने में जुट गया तानाशाह

    बीते कुछ दिनों पहले रहस्यमयी तरीके से गायब रहने वाले नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन वापस आते ही परमाणु क्षमता बढ़ाने की कवायदों को तेज कर दिया है। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की निगरानी में केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक हुई। इस बैठक के दौरान परमाणु युद्ध निरोध तथा परमाणु मारक क्षमता को बढ़ाने के लिए नई नीतियों पर चर्चा की गई। इस बात की जानकारी देश की स्टेट मीडिया ने रविवार को दी।

    नॉर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी KCNA के अनुसार, सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक के दौरान महत्वपूर्ण सैन्य क्षमता तथा सशस्त्र बलों के विकास के लिए संगठनात्मक और राजनीतिक उपायों को लेकर चर्चा हुई।

    KCNA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, ‘बैठक में देश की परमाणु निरोध को लेकर नई नीतियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय सैन्य आयोग की बैठक देश के सशस्त्र बलों के निर्माण तथा विकास के अनुरूप सशस्त्र बलों को एक हाई अलर्ट ऑपरेशन पर रखने को लेकर केन्द्रित थी।

    हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि, यह बैठक कब हुई। लेकिन, समाचार एजेंसी योनहाप की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य की मीडिया आमतौर पर किम जोंग उन की गतिविधि के एक दिन बाद ही रिपोर्ट करता है। बता दें कि, हाल ही में लगभग 21 दिनों तक गायब रहने के बाद किम जोंग उन दुनिया के सामने आए और उस फैक्ट्री के उद्घाटन में गए थे, जो माना जा रहा है कि वहां परमाणु हथियार तैयार होता है।

    पिछले महीने तनाशाह किम जोंग उन की सेहत को लेकर खूब अफवाहें उड़ीं थीं। कभी उनकी मौत की खबरें आती थीं, तो कभी उनकी सर्जरी की। लेकिन, बाद में उनकी वापसी के साथ सारी अकटलें समाप्त हो गई। माना जा रहा है कि, गायब होकर लौटने के बाद यह उनकी पहली बैठक है।

  • शाओमी ने लॉन्च किया नया बेजल-लेस टीवी

    शाओमी ने लॉन्च किया नया बेजल-लेस टीवी

    बेजेल लेस स्मार्टफोन का ट्रेंड अब टीवी पर भी काफी जोर पकड़ने लगा है। शाओमी से लेकर कई बड़ी कंपनियां अपना बेजेल लैस टीवी लॉन्च करने की होड़ मे जुट गई हैं। शाओमी ने कम कीमत में एक टीवी लॉन्च किया है, जिसका साइज 43 इंच है और मॉडल नंबर E43K है। शाओमी ने इस टीवी को चीन में लॉन्च किया है। शाओमी के इस नए टीवी की कीमत 1099 युआन, यानि करीब 11,700 रुपये है। E सीरीज में शाओमी ने 43 इंच के कई और टेलिविजन भी लॉन्च किए हैं, लेकिन यह नया टीवी काफी सस्ता है।

    इस टीवी का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और यह बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है, जो इसकी व्यूइंग एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बनाता है। इस टीवी में 1GB रैम और 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। शाओमी का यह टीवी वायरलेस प्रोजेक्शन के साथ ही  DTS डीकोडिंग को सपोर्ट करता है। इस टेलिविजन में बिल्ट-इन पैचवॉल आर्टिफिशल इंटेलीजेंस टीवी सिस्टम भी दिया गया है। टीवी में दिया गया पैचवॉल सिस्टम न केवल कंटेंट्स के बड़े डेटाबेस तक एक्सेस देता है, बल्कि यूजर्स को स्मार्ट होम डिवाइसेज का भी एक्सेस देता है।

    प्री-इंस्टॉल्ड ऐप भी होंगे मौजूद 

    शाओमी के इस नए टीवी में Wi-Fi कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड दिया गया है। ऑडियो के लिए टेलिविजन में DTS 2.0 के साथ 8W के दो स्पीकर्स दिये गए हैं। यह टीवी कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ आता है। इसके अलावा, यूजर्स मी ऐप स्टोर का भी एक्सेस कर सकते हैं। स्टैंड के बिना इस टेलिविजन का वजन 6.31 KG है, जबकि स्टैंड के साथ टीवी का वजन 6.42 KG है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस टीवी  में 2 एचडीएमआई पोर्ट्स मौजूद हैं। शाओमी के इस टीवी को कंप्यूटर्स, गेम कंसोल, एक्सटर्नल ऑडियो इक्विपमेंट से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अभी इसकी लॉन्चिंग सिर्फ चीन में हुई है अन्य बाजार में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं है

  • चीन में 28 ऐसे कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं

    चीन में 28 ऐसे कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं

    चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 ऐसे नए मामले सामने आए हैं, जिनमें संक्रमित लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इनमें से ज़्यादातर मामले वुहान में सामने आए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना संक्रमण का कोई ऐसा नया मामला सामने नहीं आया, जिसमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हों।

    स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि, अभी तक 370 ऐसे संक्रमित व्यक्तियों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इन लोगों में 26 ऐसे लोग है, जो विदेश से आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ऐसे किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई, जिसमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हों।

    उन्होंने बताया कि, देश में बिना किसी लक्षण वाले संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकतर मामले वुहान शहर के हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि, प्रांत में कुल 295 संक्रमित व्यक्तियों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए वुहान की 1 करोड़ 12 लाख की आबादी की जांच करा रहे हैं कि, इस संक्रमण का फैलाव दोबारा जोर न पकड़ सके।

  • मूडीज ने बताया कब सुधरेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, GDP वृद्धि दर में आएगी वास्तविक गिरावट

    मूडीज ने बताया कब सुधरेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, GDP वृद्धि दर में आएगी वास्तविक गिरावट

    मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस (रेटिंग एजेंसी) का अनुमान है कि वर्ष 2020-2021 में भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसा चार दशक में पहली बार होगा जब कोविड 19 वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन (बंद) की वजह से खपत कम होने और कारोबारी गतिविधियां रूकने से चुनौतियों का सामना कर रही घरेलू अर्थव्यवस्था में गिरावट आयेगी। वहीं आज आरबीआई ने भी जीडीपी ग्रोथ निगेटिव होने की आशंका जतायी है।

    जीडीपी के वृद्धि दर में वास्तविक गिरावट देखने को मिलेगी

    एजेंसी के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से पहले भी भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी पड़ गई थी और यह 6 वर्ष की सबसे निचली दर पर पहुंच गई थी। सरकार द्वारा दिये आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में उठाए गये कदम उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं, अर्थव्यवस्था की समस्या इससे बहुत ज्यादा व्यापक हैं। एजेंसी ने अपने रिपोर्ट में कहा, ” अब हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-2021 में भारत की अर्थव्यवस्था के जीडीपी के वृद्धि दर में वास्तविक गिरावट आयेगी।

    आने वाले कुछ साल में सुधर सकती है देश की अर्थव्यवस्था

    हालांकि एजेंसी ने 2021-2022 में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जतायी है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन का गहरा असर सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र पर पड़ेगा। आपको बता दे कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगा है, तब से अभी तक छूट के साथ इसकी अवधी 4 बार बढ़ायी जा चुकी है। 4था लॉकडाउन 31 मई तक लागू है।

    लॉकडाउन से खास तौर पर  देश के असंगठित क्षेत्र के समक्ष संकट खड़ा हाे गया है। इस क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद में आधे से अधिक योगदान है। आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के बारे में एजेंसी ने कहा, ”सरकार का सीधे तौर पर राजकोषीय प्रोत्साहन जीडीपी का एक से दो प्रतिशत के दायरे में रह सकता है। सरकर की ज्यादातर योजनाएं ऋण गारंटी या प्रभावित क्षेत्रों की नकदी चिंता को दूर करने से जुड़ी है, प्रत्यक्ष रूप से वित्तीय खर्च की मात्रा हमारी उम्मीदों से कहीं कम है और इसे वृद्धि को खास गति मिलने की संभावना भी कम है।

  • सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

    सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

    आखिरकार पुलिस ने सोनाक्षी सिन्हा धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। लंबे समय से धोखाधड़ी का शिकार इवेंट मैनेजर, अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहा था। DGP से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी ट्विटर के जरिए पीड़ित ने न्याय की मांग की थी।

    कटघर के शिवपुरी कॉलोनी निवासी प्रमोद शर्मा ने 15 माह पहले दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें शामिल होने के लिए टैलेंट फुलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के जरिये फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से कार्यक्रम में परफॉर्मेंस के लिए करार हुआ था। इसको लेकर प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया गया था। सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में आने के लिए अगल-अलग किश्तों में 29.92 लाख रुपए का भुगतान लिया था।

    टैलेंट फुलऑन के अभिषेक सिन्हा को 6 लाख 48 हजार रुपए दिए गए थे। तय की गई तारीख को सुबह फोन कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्लेन का दूसरा टिकट कराया गया था, इसके बावजूद भी सोनाक्षी सिन्हा नहीं आईं थीं। इसके बाद कटघर थाने में सोनाक्षी सिन्हा और टैलेंट फूलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के 5 लोगों पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस विषय में सोनाक्षी सिन्हा अपना बयान भी दर्ज करा चुकी हैं।

    पीड़ित ईवेंट मैनेजर प्रमोद शर्मा पिछले 15 दिन से रोजाना सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे थे। इसी कारण मुरादाबाद पुलिस ने इवेंट मैनेजर धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी।

  • इटली में 3 महीनों के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी

    इटली में 3 महीनों के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कमी

    इटली में कोरोना वायरस महामारी का ग्राफ 3 महीनों के बाद अब लगातार नीचे गिर रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण 21 फरवरी को देश के उत्तरी क्षेत्र में फैलना शुरू हुआ था। सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने गुरुवार को कहा कि, देश भर में वर्तमान में कुल संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़ों में 1 हजार 792 मामलों की कमी के साथ अब यह संख्या 60 हजार 960 हो गई है।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के हवाले से कहा कि, “इलाज के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बुधवार की तुलना में 2 हजार 278 अधिक रही, जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 34 हजार 560 हो गया।” इटली में महामारी के कारण पिछले 24 घंटों में 156 अन्य मौतें हुईं, जिसके बाद से अब तक सामने आए कुल 2 लाख 28 हजार 06 संक्रमित मामलों में से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32 हजार 486 हो गई है।

    कोरोना वायरस संक्रमण के कुल नए मामलों में से 640 मरीज इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं, बुधवार को यह संख्या 676 थी। वहीं, लक्षणों के साथ कुल 9 हजार 269 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। एक दिन पहले की अपेक्षा यह आंकड़ा 355 से कम है। कोरोना संक्रमण की जांच में बाकी पॉजिटिव पाए गए लगभग 84 फीसदी (51 हजार 51) लोग बिना किसी लक्षण या केवल हल्के लक्षणों के साथ होम क्वारंटाइन मे है।

     

  • ब्रावो ने धोनी के सबसे बेहतरीन कप्तान होने के गिनाए कई कारण

    ब्रावो ने धोनी के सबसे बेहतरीन कप्तान होने के गिनाए कई कारण

    वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेली है। इस अनुभव के आधार पर उन्होंने बताया है कि, कैसे धोनी लोगों को CSK कैम्प में सहज  महसूस कराते हैं। ब्रावो सबसे पहले 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे। इसके अलावा उन्होंने दुनियाभर की काफी T-20 क्रिकेट खेली हैं, जहां उन्हें कई कप्तानों के अंडर खेलने का मौका मिला। मगर, जहां बात आती है सबसे बेहतरीन कप्तान की, तो इसमें ब्रावो एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर रखते हैं।

    धोनी खिलाड़ियों की ताकत अच्छे से जानते हैं 

    ESPN से वीडियो चैट करते हुए ब्रावो ने कहा कि, चेन्नई को अपने ड्रेसिंग रूम में कई कप्तान मिले हैं जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, फाफ डुप्लेसिस, खुद मैं और माइक हसी का नाम प्रमुख है। इन सारे खिलाड़ीयों में ज़्यादातर खिलाड़ी अपनी टीम के भी कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि, धोनी हमेशा हम सबसे कहते हैं कि, आप सब यहां हो क्योंकि आप बेहतर हो, इसलिए आप में से किसी को यहां साबित करने की आवश्यकता नहीं है, कि आप यहा क्यों है? फ्रेंचाइजी आपकी ताकत के बारे में सब जानती है और आपको ऑफर करती है।

    ब्रावो ने धोनी के सबसे बेहतरीन कप्तान होने के गिनाए कई कारण

    उन्होंने कहा कि, जब आप CSK से जुड़ते हो, तो ऐसा महसूस होता है कि, आपके करियर की शुरुआत एक बार फिर से हो रही है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू का नाम लिया जो मुंबई से निकलकर CSK से जुड़े थे। साथ ही, चेन्नई से जुड़ने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर बढ़ता चला गया। धोनी पर बात करते हुए ब्रावो ने कहा कि, वो कभी खिलाड़ियों को दबाव नहीं लेने देते हैं। खेल के बाहर उनका कमरा खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुला रहता है, जहां आप जाकर उनसे बात-चीत कर सकते हैं। वो ऐसा महौल बनाते हैं, जिसमें सब सहज महसूस कर पाते हैं। इसके अलावा ब्रावो ने बताया कि, एमएस धोनी कभी भी सुपरस्टार जैसे बिहेव नहीं करते हैं।

  • पंकज त्रिपाठी उठा रहे हैं अपनी वेब सीरीज ‘मिजार्पुर’ का आनंद

    पंकज त्रिपाठी उठा रहे हैं अपनी वेब सीरीज ‘मिजार्पुर’ का आनंद

    कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने शो ‘मिर्जापुर’ का लुफ्त उठा रहे हैं। इस शो मे पंकज त्रिपाठी गैंगस्टर ‘कालीन भइया’ के किरदार में नजर आए थे। उनका कहना है कि, अपने शो को दोबारा देखने का अनुभव काफी खूबसूरत रहा।

    साथ ही उन्होने कहा कि, ‘जब आप शूटिंग करते हैं, तब आपको कहानी तो पता होती है, लेकिन आप बस अपने किरदार पर ही ध्यान देते हैं। मुझे इस शो की कहानी शुरू से लेकर अंत तक पसंद है, लेकिन एक दर्शक के तौर पर इसे देखने पर मुझे इसकी खूबसूरती का एहसास हुआ।’

    उन्होने आगे कहा, ‘मुझे जानकार आश्चर्य होता था कि, लोग कहानी को आगे के समय के लिए बचाकर क्यों नहीं रखते हैं, क्यों नहीं एक समय पर एक ही एपिसोड देखते हैं, लेकिन मिर्जापुर की कहानी कुछ ऐसी है कि, एक एपिसोड के बाद आप इसकी आगे की कहानी को जानने के लिए बेबस हो जाते हैं।’

    उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान शो को देखते समय उन्हें एहसास हुआ कि, टीम ने वाकई में बेहतरीन काम किया है।

    आपको बताते चले की ये बातें पंकज त्रिपाठी ने “हिन्दुस्तान टाईम्स” को दिये एक इंटरव्यू में कहीं।

  • 25 मई को लॉन्च होगा Realme Watch, होगी 1.4 इंच की डिस्प्ले

    25 मई को लॉन्च होगा Realme Watch, होगी 1.4 इंच की डिस्प्ले

    Realme Watch को 25 मई यानी सोमवार को लॉन्च किया जाएगा। कई लीक्स के बाद Realme India वेबसाइट ने इसका टीजर टीज किया है और बताया है कि, इस वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा और साथ ही इसमे दो अलग प्रकार की स्ट्रैप दी जाएंगी। इसके साथ ही, कुछ फीचर्स में इंटेलीजेंस एक्टिविटी ट्रैकर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके साथ एक टीवी भी लॉन्च होगी, जो ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के जरिए लॉन्च की जाएगी।

    टीजर पेज के माध्यम से Realme Watch के डिजाइन और लुक की पूरी जानकारी मिल जाती है। इसके साथ ही टीजर में दिखाया गया है कि, डिस्प्ले पर बहुत ही बारीक बेजल दिए जाएंगे। साथ ही कंपनी का यह दावा है कि, भारत में इस सेगमेंट में आने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले होगी।

    एक्टिविटी ट्रैकर की बात करें तो इस बैंड में 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। स्पोर्ट्स मोड्स में yoga, basketball, running, aerobics, badminton, football, treadmill और biking जैसे मोड शामिल हैं। इस वॉच में “24/7 Health Assistant” फीचर दिया गया है, जो हार्ट रेट के साथ ब्लड ऑक्सीजन को भी माॅनिटर करता है। इस वॉच को कंट्रोल करने के लिए एक Realme Link नामक एप फोन में डाउनलोड करना होगा।

  • नोएडा: जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर किया गाइडलाइन जारी

    नोएडा: जिलाधिकारी ने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर किया गाइडलाइन जारी

    उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासों के जरिए पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है।

    कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो सके, इस बात को ध्यान मे रखकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को देर रात सोशल मीडिया पर गाइडलाइंस जारी की। उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, “ऑनलाइन शिक्षण के संबंध में शैक्षिक संस्थानों के लिए दिशानिर्देश”

    प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के आवागमन की इजाजत नहीं होगी। शिक्षक  तथा प्रबंधक ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्चर्स तथा प्रबंधक आदि कर्मचारियों को शिक्षण संस्थानों में आने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन, शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन 33 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित नही होंगे।

    साथ ही गाइडलाइन के अनुसार, ‘जिले के दायरे में रहने वाले शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों को अपने घर से संस्थान तक जाने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, अपने घर से कार्य स्थल पर जाने के लिए संबंधित संस्थान का पहचान-पत्र साथ रखना होगा। वहीं, आवागमन करते समय सामान्य नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।’

  • मोहम्मद कैफ ने कहा, भारतीय टीम को धोनी की जगह लेने वाला अभी नही मिला है

    मोहम्मद कैफ ने कहा, भारतीय टीम को धोनी की जगह लेने वाला अभी नही मिला है

    भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि, केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर लॉन्ग टर्म ऑप्शन नहीं हैं और ऐसे में एमएस धोनी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कैफ का मानना है कि, अभी तक भारतीय टीम को धोनी की जगह लेने वाला नहीं मिला है। एमएस धोनी ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर में एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया गया, लेकिन वो बहुत प्रभावित नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, उसके बाद से केएल राहुल लिमिटेड ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

    केएल राहुल लॉन्ग टर्म ऑप्शन नही 

    मोहम्मद कैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘अभी तक एमएस धोनी का कोई विकल्प नहीं रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि, कई खिलाड़ियों को धोनी की जगह इस्तेमाल किया गया है और मुझे नहीं लगता कि, केएल राहुल लॉन्ग टर्म ऑप्शन हैं। उन्हें बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर रखा जाना चाहिए, ताकि अगर विकेटकीपर चोटिल हो जाता है, तो उन्हें विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी निभाना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा, आपको किसी विकेटकीपर पर काम करना होगा। ऋषभ पंत तथा संजू सैमसन भी एमएस धोनी की जगह नहीं ले पाए। जब आप सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बात करते हैं, तो आपके पास विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे रिप्लेसमेंट थे।’

    नंबर-1 विकेटकीपर है धोनी 

    मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, ‘इन सब ने मिलकर उस खाली जगह को पूरा किया, लेकिन यह केस धोनी के साथ नहीं रहा। मुझे अभी भी लगता है कि, धोनी नंबर-1 विकेटकीपर हैं। वो अभी पूरी तरह से फिट हैं और जल्दबाजी में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।’ एमएस धोनी के संन्यास को लेकर काफी चर्चाएं चलती रही हैं। हालांकि, धोनी ने खुद अभी तक संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। वहीं कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि, धोनी अब भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे।

  • रोहित ने कहा, पॉन्टिंग ने हमेशा मेरी मदद की

    रोहित ने कहा, पॉन्टिंग ने हमेशा मेरी मदद की

    सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के असर के विषय  में बात की। पॉन्टिंग कुछ समय के लिए मुंबई इंडियंस के साथ रहे थे और रोहित इसी को लेकर बात कर रहे थे। रोहित ने रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ बनाई, उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय वनडे दोहरे शतक के बारे में भी बात की।

    रोहित शर्मा के करियर पर पॉन्टिंग के असर की कहानी तब शुरू हुई, जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी पॉन्टिंग को मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले सीजन के बाद दोबारा खरीदा था।

    रोहित ने कहा, पॉन्टिंग ने हमेशा मेरा साथ दिया

    रोहित, पॉन्टिंग की मैन-मैनेजमेंट के कौशल से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने बताया कि, पॉन्टिंग अपने साथी खिलाड़ियों से बेहतर  प्रदर्शन करवाने में माहिर थे। रोहित ने आगे बताया कि, पॉन्टिंग की कप्तानी में पूरी टीम को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया। इसमें रोहित और पॉन्टिंग के साथ 2 युवा घरेलू क्रिेकेटर थे।

    मुंबई इंडियंस की टीम में उस समय चर्चा थी, कि पॉन्टिंग के बाद कौन टीम की कप्तानी संभालेगा। उस दौरान दिनेश कार्तिक का नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन पॉन्टिंग ने आखिर रोहित को बता दिया था कि अगले कप्तान वही होंगे।

    आखिर ऐसा ही हुआ, रिकी पॉन्टिंग के बाद रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली और इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम और रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बता दे कि, रोहित ने आईपीएल में 5 खिताब जीते हैं। एक बार डेक्कन चार्जर्स के साथ 2009 में और उसके बाद 4 बार मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में।

  • तमन्ना भाटिया की विडियो हो रही है खूब वायरल

    तमन्ना भाटिया की विडियो हो रही है खूब वायरल

    लॉकडाउन के कारण सभी सेलेब्स अपने घर में बंद हैं। हालांकि, इस बीच सभी सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच  तमन्ना भाटिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दे कि, इस वीडियो में तमन्ना ने मूंछों वाला फिल्टर यूज किया है, जिससे चलते उनके चेहरे पर मूंछें नजर आ रही हैं। वीडियो में तमन्ना अपनी मूंछों को ताव देती नजर आ रही हैं।

    तमन्ना ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। लेकिन, अब उनके फैन्स कल्ब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो छा गया है।

    https://www.instagram.com/p/CAVN7iqhL_m/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

    कोरोना वायरस से जारी देश की जंग में तमन्ना जरूरतमंद लोगों की काफी मदद कर रही हैं। ‘letsallhelp.org’ की चीफ तमन्ना भाटिया लॉकडाउन होने के बाद से अपनी टीम के साथ मिलकर करीब 50 टन से अधिक भोजन जुटाने में सफल रहीं है और उन्होंने मुंबई के बस्तियों, ओल्ड एज होम और शेल्टर में रह रहे लगभग 10 हजार से अधिक लोगों के जरूरतों को पूरा किया है।

    तमन्ना भाटिया ने कहा, कोरोना महामारी के प्रकोप ने लाखों लोगों को बुरी तरीके से प्रभावित किया है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग शायद इस संकट का सामना करने का सबसे अच्छा तरीका है, जब तक कि कोविड 19 के इलाज की खोज न हो जाए। हालांकि, स्थिति सामान्य होने में कुछ सप्ताह या महीने भी लग सकते हैं। फिलहाल हम सभी अपनी आजीविका के बारे में चिंतित हैं, साथ ही उन हजारों दिहाड़ी मजदूरों और प्रवासी कामगारों के लिए भी सोचे जो अपनी आजीविका के साधन खो चुके हैं और इतने लंबे समय तक अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सक्षम नहीं हो सकते। मैंने एक प्रतिज्ञा ली है, कि कोई भी लॉकडाउन के दौरान भूखा नहीं सोएगा और सभी को एकजुट होना होगा।

  • अमेरिकी कंपनियों को चीन से वापस लाने के लिए पेश किया विधेयक

    अमेरिकी कंपनियों को चीन से वापस लाने के लिए पेश किया विधेयक

    अमेरिकी कंपनियों को अपने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन से अपने देश अमेरिका में वापस लाने मे मदद के लिए एक प्रभावशाली सांसद ने कांग्रेस में एक विधेयक पेश किया है। माना जा रहा है कि, कोरोना वायरस की इस महामारी के कारण आने वाले समय में बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियां चीन से बाहर निकलेंगी।

    अमेरिकी सांसद मार्क ग्रीन द्वारा पेश किए गए विधेयक ”द ब्रिंग अमेरिकन कंपनी होम एक्ट” में इन कंपनियों को वापस लाने का पूरा खर्च तथा चीन आयात पर लगने वाले शुल्क को कवर करने के लिए कहा गया है।

    ग्रीन ने कहा, ”हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका में निवेश आकर्षित करना आवश्यक है। मगर, अमेरिकी कंपनियों के लिए अपने देश आने में, लागत एक सबसे बड़ी बाधा है। कई कंपनियों के लिए ये काफी खर्चीला और जोखिम भरा है, खासतौर से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के दौर में।”

    उन्होंने कहा, ”चीन ने यह साफ कर दिया है कि, वह भरोसेमंद साझेदार नहीं है। अमेरिका को फिर से विकसित करने तथा चीन पर निर्भरता कम करने के लिए, आइए हम अवसर के द्वार खोलें तथा अपने देश में ही निवेश को प्रोत्साहित करें। मेरा विधेयक विकास के लिए है और ऐसा करना ही उचित है।”

    उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी की प्रतिक्रिया में चीन लापरवाह रहा है और बाकी दुनिया को  इसकी गंभीरता के बारे में बताने में विफल रहा, जिससे हजारों अमेरिकियों की मृत्यु हो गई।

  • सरकारी बैंकों ने 1 मार्च से 15 मई के दौरान 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

    सरकारी बैंकों ने 1 मार्च से 15 मई के दौरान 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी

    कोरोना वायरस के इस संकट के बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने लघु और मझोले उद्योगों (MSME), कृषि और खुदरा सहित विभिन्न क्षेत्रों को 1 मार्च से 15 मई के बीच 6.45 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी। बता दे कि, इन बैंकों ने 8 मई तक 5.95 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ”1 मार्च से 15 मई के बीच PSB ने 6.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ऋण स्वीकृत किए। इनमें 54.96 लाख खाते MSME, कृषि तथा खुदरा क्षेत्र के हैं। साथ ही उन्होने कहा, ऋण देने में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, क्योंकि 8 मई तक ये आंकड़ा 5.95 लाख करोड़ रुपये था।

    उन्होंने कहा, ”सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 20 मार्च से 15 मई के बीच आपातकालीन ऋणों और कार्यशील पूंजी में बढ़ोतरी के रूप में 1.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति दी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने लॉकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में अपने मौजूदा MSME और कॉरपोरेट कर्जदारों को ऋण देने के लिए एक आपातकालीन ऋण व्यवस्था की शुरुआत की। इस योजना के तहत बैंक कार्यशील पूंजी सीमा पर आधारित मौजूदा कोष का 10 फीसदी अतिरिक्त कर्ज के रूप में देते हैं, जिसकी सीमा अधिकतम 200 करोड़ रुपये है।