आग ने मचाई तबाही

दरभंगा। विशनपुर थाना के विशनपुर गांव में आग लगने से एक घर जल गया। जिससे हजारो की संपत्ति जल कर राख हो गया। ग्रामीणो की सूचना पर अग्नि शामक बाहन पहुच चूकी हैं।  किंतु, आग को काबू में करने से पहले ही बहुत नुकसान हो चुका था।