रहस्यमयी अवस्था में छात्रा लापता

दरभंगा।  सिंहवाडा थाना के कलिगांव से एक छात्रा रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई है। वह स्नातक पार्ट वन में  पढ़ती है और पिछले तीन रोज से लापता है। छात्रा के परिजनों ने सिंहवाड़ा थाना में गुमसुदगी का एफआईआर दर्ज कराया है।