कांटी में एटीएम फ्रॉड, 2.66 की ठगी

मुजफ्फरपुर। कांटी में एटीएम फ्रॉड का एक मामला सामने आया है। ठगहेरो ने दो ग्राहकों का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख 66 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के मुताबिक कांटी के वीरपुर निवासी रामजी शाही नया चौक स्थित वन इंडिया एटीएम पर निकासी करने गए थे। इस दौरान एक युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उनके खाते से दो बार में 2.44 लाख रुपए उड़ा लिए। दुसरी ओर कांटी पुराना चौक के ओम प्रकाश गुप्ता का भी एटीएम कार्ड बदलकर ठगहेरो ने 20 हजार रूपए की निकासी कर ली। पुलिस दोनो मामले की तहकीकात करने में जुटी है।