मुजफ्फरपुर। मीनापुर में प्रशासन ने चंपारण सत्याग्रह की तैयारी की समीक्षा की। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनप्रतिनिधियो ने हिस्सा लिया। मुजफ्फरपुर में आयोजित चंपारण सत्याग्रह स्मृति समारोह में मीनापुर से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर जनप्रतिनिधयों से विचार-विमर्श हुआ। बैठक में पंचायत समिति सदस्य शिवचन्द्र प्रसाद ने मीनापुर हाई स्कूल में गांधी जी की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने का मुद्दा उठाया। जनप्रतिनिधि अपने निजी से क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत करने पर सहमत हो गयें हैं।