श्रेणी: Bihar

  • मीनापुर में शरारती तत्वो ने क्षतिग्रस्त किया बापू की प्रतिमा

    संतोष कुमार गुप्ता

    ​मुजफ्फरपुर। जहां एक ओर प्रशासन चम्पारण सत्याग्रह की तैयारी में जोर-शोर से जुटी है। वही राम कृष्ण उच्च विद्यालय मीनापुर के मुख्य द्वार पर लगे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के दायें हाथ व लाठी को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। क्ई दिनों से बापू की लाठी जमीन पर पड़ी रही। बाद में लोगों ने उसे फिर से खड़ा कर दिया। किंतु साबरमती के संत का हाथ और लाठी टूटा हुआ है। हालाकि पुलिस प्रशासन अब तक मामले में अंजान बना हुआ है। पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव ने बापू की प्रतिमा लगाई थी। बापू की प्रतिमा का अनावरण पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव् द्वारा 23 जुलाई 2015 को किया गया था। श्री प्रसाद जातीय जनगणना को लागु करवाने हेतु आमसभा को संबोधित करने इसी विद्यालय प्रांगण में आये थे। वह सभा को संबोधित करने के बाद पुनः लौट कर प्रतिमा का अनावरण किया था। इस प्रतिमा को पूर्व मंत्री हिंदकेशरी यादव द्वारा लगवाया गया था। 24 जुलाई को श्री यादव ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जातीय जनगणना लागु करने को लेकर शंखनाद किया था ।  प्रतिमा को क्षतिग्रस्त होने पर विद्यालय के एचएम अरुण कुमार कर्ण ने मीनापुर थाना को लिखित आवेदन के माध्यम से घटना की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।  उन्होंने बताया कि आसपास के असमाजिक तत्वों कायम कारनामा है, जो क्ई बार विधालय में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे लोगो का जमावड़ा दिन भर लगा रहता है। सुरक्षा के दृष्टीकोण से हमलोग उसको कुछ कह नही सकते। बहरहाल मीनापुर में अमर शहीद व विभूतियो की लगी प्रतिमाओ का पुरसाहाल नही है।

  • ​साइड नही देने पर सरेआम पीटा

    मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाने के क्लब रोड में प्राइवेट स्कूल के अधिकारी दिलीप कुमार से मारपीट की गई। बाइक सवार युवकों ने साइड देने में बिलम्ब होने पर मारपीट की।
    घटना सुबह 10 बजे क्लब रोड की है। कार के पीछे सफेद रंग की बाइक पर दो युवक तेज हॉर्न बजाकर कार से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था। एमडीडीएम कॉलेज के पास उन्हें साइड मिलते ही युवकों ने कार के आगे बाइक रोक दी और कार का शीशा तोड़ डाला। गाली-गलौज करने लगे और मारपीट की।

  • दो एईएस मरीज की पूष्टि

    मुजफ्फरपुर। बिहार के मोतीपुर थाना के कोदरकट्टा निवासी गोलु कुमार पिता देवेन्द्र भगत व सीतामढ़ी जिला कें इंदवरंवा निवासी सूर्य कांत कुमार को एसकेएमसीएच प्रशासन ने एईएस होने की पूष्टि कर दी है।गोलु कुमार व सूर्यकांत दोनो शनिवार के दिन ही भर्ती कराया गया था।

  • वृद्ध की मौत

    मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना अन्तर्गत तुर्की ओपी क्षेत्र में सकरी चौक पर अज्ञात वाहन नें एक वृद्ध को कुचल दिया।

  • मिशाल: लड़कियों ने ही पुरा कर दिए मां बाप के सपने

    भोजपुर एक दंपत्ति ने दुनिया की परवाह किए बिना अपनी तीन बेटियों को पढ़ा लिखा कर अधिकारी बना दिया। अब वही बेटियां मां बाप के सपनो को पंख लगाने में जुटी है। दरअसल, यह एक मिशाल है, आज के बलते समाज की। वाकया भोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत की है। यहां के निवासी रविशंकर व वैजयंती के घर लगातार चार बेटियों ने जन्म लिया तो परिवार वालें व रिश्तेदारों को लगा जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा हो। किंतु, माता-पिता ने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया। आज उनकी तीन बेटियों ने युवाओं के हिस्से में आने वाली सरकार की नौकरी झटक कर अपने माता पिता के अरमानो को पंख लगा कर समाज के सामने एक बड़ा मिशाल खड़ा कर दिया है।
    आज तीनों बेटियां सुरक्षा बल में अधिकारी बन चुकी है और पूरे इलाके के लिए प्रेरणास्रोत भी बन गई हैं। कोईलवर के एक छोटे से घर में होम्योपैथिक दुकान चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर करने वाले रविशंकर प्रसाद के परिवार को देख किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी तीन लड़कियां रंजना, किरण व रौशनी कामयाबी की ऐसी मिसाल पेश करेंगी। जो, समाज की अन्य बच्चियों के लिए एक उदाहरण बन जायेगा।
    बड़ी बेटी रवि रंजना बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर है। दूसरी बेटी रवि किरण ने सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। वही, तीसरी बेटी रवि रौशनी ने रेलवे में सब इंस्पेक्टर बन कर सफलता का परचम लहरा दिया है। अब तीनों के नक्शे कदम पर चल रही चौथी बेटी रवि रेणु भी अपनी जगह तलाश करने में जुटी है।
    मां बाप ने चार बेटियों को बेटों की तरह पाला पोसा। शर्ट-पैंट पहनना, साइकिल चलाना, बाइक चलाना इन सभी बहनों की आदतो में शुमार है। कोईलवर के सरकारी विद्यालय से स्कूली शिक्षा पूरी कर महाराजा कॉलेज से विश्वविद्यालय की पढ़ाई करने के बाद सभी बहनें सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गई थीं और आखिरकार एक-एक कर तीन बहनों ने अपना मुकाम हासिल करके ही दम लिया है।

  • पिटाई से चीख रही छात्रा का कसूर सिर्फ इतना की उसे गाना नही आता था

    सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के बसहा मध्य विद्यालय के एक महादिलत छात्रा को गाना नही गाना मंहगा पड़ गया। गाना नहीं गाने पर गुस्से में आकर शिक्षक ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाना में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक कक्षा सात की छात्रा नीतू कुमारी का कहना है कि स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राजकिशोर भगत ने उसे गाना गाने के लिए कहा। जब उसने गाना गाने से इनकार कर दिया तो शिक्षक छड़ी से उसकी पिटाई करने लगे। उसे इतनी बेरहमी से पीटा गया कि पीठ पर गहरे जख्म हो गए।

  • सिर में मारी चाकू

    दीपक
    दरभंगा। सिंहवाडा थाना के रामपुरा गांव में दो गुटो के बीच हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गयें हैं। भूमि विवाद को लेकर सिर में मारी है चाकू। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

  • डूब कर युवती की मौत

    मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के औराई थाना अन्तर्गत धराहरवा में नहाने के दौरान डूबकर दो युवती की मौत हो गई है।

  • सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत

    मुजफ्फरपुर। सकरा के झिटकाही गांव के समीप सड़क दुर्घटना में दुकानदार की मौत से गुस्साए लोगो ने जम कर बवाल काटा।  38 वर्षीय दुकानदार का नाम दिलीप सिंह है और  वह बसंतपुर झिटकाही गांव रहने वाला है।

  • शराब बरामद

    दीपक
    दरभंगा।  सिंहवारा थाना के ब्रह्मपुरा गांव से 34 बोतल विदेशी शराब के साथ एक घंघेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पान दुकान की आर में चलाता था शराब का घंघा। छापामारी के दौरान पुलिस को भूसा के घर से मिली बड़ी कामयाबी।

  • अधेड़ की मौत

    मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फपुर जिलें के बोचहा थाना अन्तर्गत इतवारपुर चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर सें एक अधेड़ की मृत्यु हो गई ।एनएच -57 पर इतवारपुर चौक के नजदीक बाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है।

  • बाइक सवार युवक की मौत

    मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत सकरा में एनएच 28 पर बलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना भठंडी पेट्रौल पम्प के नजदीक की  है। इस बीच सकरा अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर पहूंच चूकी है।

  • बच्चे की डूबने सें मौत

    शिवहर। बिहार के शिवहर जिलें के पिपराही थाना के मसौढ़ा गांव में चैती छठ देखने गये छठ घाट पर पांव फकसल जाने से बागमती नदी में स्थान के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई हैं।

  • विकलांग पिता ने पान बेचकर बेटा को बनाया दिल्ली मेट्रो का ऑपरेटर  

    विश्वनाथ प्रसाद कुशवाहा

    मीनापुर प्रखंड के चाँदपरना गांव के बंकुल टोला निवासी विकलांग शिवशंकर सहनी लकड़ी की छोटी सी गुमती में पान बेचकर अपने बड़े पुत्र अनिल को दिल्ली मेट्रो ट्रेन का  ऑपरेटर बना दिया । शिवशंकर अपने हीं गांव चाँदपरना चौक पर लगभग बीस वर्षों से एक गुमटी में पान बेचता है । शिवशंकर जवानी में हीं बाहर कमाने गया । वहीं ट्रक की ठोकर से घायल हो गया । इलाज के बाद पेअर ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने पैर को काट दिया । शिवशंकर का कहना है कि विकलांग होने की वजह से पान की दुकान खोलने का निर्णय लिया चूँकि यह काम बैठे-बैठे किया जा सकता था । उसके पास तीन लड़का व एक लड़की है । अनिल से छोटा मनोज पान का मैटेरियल लाने के साथ-साथ खेती का भी काम करता है । तीसरा रविन्द्र बीटेक करके जेनरल कम्पीटिशन की तैयारी करता है । बहन गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती है । ऑपरेटर अनिल ने बताया कि पढाई की पहली शुरुआत गांव के प्रभात तारा पब्लिक स्कुल में तीसरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता की मजबूरी की वजह से निजी विद्यालय की पढ़ाई छोड़कर कांटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बंगाही से पांचवी पास करने के बाद मध्य विद्यालय मानिकपुर से प्रारंभिक स्तर की शिक्षा लेकर राम कृष्ण उच्च विद्यालय से मैट्रिक पास किया उस वर्ष वह विद्यालय का टॉपर रहा । आरडीएस कॉलेज से इंटर पास करने के बाद नवीन राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज से बीटेक किया और रेलवे की प्रतियोगी परीक्षा में बैठा । 17 दिसंबर 2008 को रिजल्ट निकला जिसमे वह सफल रहा । 12 जनवरी 2009 से अभी तक दिल्ली मेट्रो में ट्रेन ऑपरेटर/स्टेशन कंट्रोलर के पद पर कार्यरत है ।

  • माँ की तलाश में दो नन्ही आंखें

    हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

    अररिया। शहर के आजाद एकेडमी के समीप एक महिला की रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए अनबूझ पहले बनी हुई है। ठेकेदार अभिषेक चन्दन की 28 साल की पत्नी शालू की लाश सुबह उसके बेडरुम से मिली। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने शक के आधार पर पति और देवर को हिरासत में लिया है।
    महिला के दो छोटे बच्चे अमन और अमित घटना की रात दादी के साथ भागलपुर गये हुए थे। अब दोनो बच्चे माँ को तलाश रहें है। अभिषेक ने सुबह करीब 4 बजे अपने एक परिचितों को फ़ोन किया था कि उनके घर में कुछ लोग घुस आए हैं। जब पड़ोस के लोग घर पहुंचे तो शालू अपने बेडरूम में मरी पड़ी थी। पुलिस को जबरन किसी के घर में घुसने के साक्ष्य नहीं मिले। तीन मंजिला मकान के दूसरे तल पर ये लोग रहते थे। नीचे दुकान है। इसमें कैमरा लगा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

  • अज्ञात युवक का शव बरामद

    विनोद कुमार
    मुजफ्फरपुर। सिवाईपट्टी थाना के डिहुली गांव के पंचायत सरकार भवन के समीप एक 25 वर्षिय अज्ञात युवक का शव बरामद  हुआ है। युवक के गले में फंदा बंधा था। हालांकि, अभी यह नही पता चला है कि उसने आत्महत्या कर ली या उसकी हत्या की गई है? फिलहाल, पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

  • इतिहास भूलने वाला का हो जाता है विनाश

    टेंगरारी मे गूंजा देशभक्ति का तराना

    याद किये गये आजादी के दिवाने-भगत सिंह

    झांसी की रानी के बताये रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

    संतोष कुमार गुप्ता

    ​मुजफ्फरपुर: टेंगरारी बाजार पर रविवार को भूले बिसरे शहीदो के नाम  पुष्पाजंली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, मंगल पांडेय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नाना फर्नंडविश, वीर कुंवर सिंह आदी पर पुष्प चढाने गांव के स्कूली बच्चे, नौजवान व बूढे उमड़ पड़े। इसके बाद पुरा दिन भर टेंगरारी मे देशभक्ति का तराना गूंजता रहा।कार्यक्रम का उद्घाटन डीएवी पब्लिक स्कूल चम्पारण के वरीय शिक्षक ज्ञान प्रकाश ने किया। उन्होने कहा कि समाज मे पूर्वजो को याद करने की परम्परा मे गिरावट आयी है। यह संकेत ठीक नही है। नौजवानो को गलत रास्ते पर जाने से बचना चाहिए। उनकी पुरी उर्जा सुंदर समाज के निर्माण मे लगना चाहिए। पूर्व मुखिया व कार्यक्रम के आयोजक जगदीश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 तक देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले आजादी के दीवानो से हमे प्रेरणा लेना चाहिए। जो कौम अपना इतिहास भूल जाता है उसका विनाश तय हो जाता है।उन्होने नौजवानो से आग्रह किया कि क्रांतिकारियो को याद करना जरूरी है। उनके सपने का भारत जरूर बनाये। समाजवाद व धर्मनिरपेक्षता को बढावा देकर सविंधान की रक्षा करना है।वीर सपूतो के आदर्शो को आत्मसात करना चाहिए.शहीदो के प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। डीएवी व प्रेरणा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति पर आधारित गीत संगित व भाषण प्रस्तुत कर सबको चौका दिया। है प्रित जहां की रीत सदा….,व ऐ मेरे वतन के लोगो गीत… ने सबके आंखो मे आंसू ला दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सत्येंद्र कुमार व संचालन श्याम किशोर चौधरी ने किया। मौके पर प्रो अब्दुल कलाम आजाद, उमाशंकर प्रसाद, डीएवी के नन्हे मुन्हे छात्र कृष,रिया व पल्लवी ने भी प्रस्तुति दी।

  • 114 बोतल शराब बरामद

    बगहा। बिहार के बगहा जिले के भीतहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आघार पर यूपी निर्मित 114 बोतल शराब बरानद किया। भीतहा थाना की पुलिस ने गिधौना दियारा में छापेमारी के दौरान यह उपलब्धि मिली।

  • पूर्व विधायक ने चलायी गोली एक की मौत

    रोहतास। बिहार में रोहतास के बिक्रमगंज में गोली लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह ने रविवार को जमीन विवाद में गोली चला दी। इससे गांव के ही एक बच्ची की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। चारों को बिक्रमगंज के निजी अस्पताल करुणा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

  • मीनापुर में उपेक्षित है महापुरुषो की प्रतिमाएं

    राजकिशोर प्रसाद
    क्रान्तिकारियों की जब चर्चा हो तो मीनापुर का नाम अनायास आ ही जाता है। आखिर आये क्यों नही, यहां के माटी के कण कण में जो हमारे शहीदों, वीर सपूतो और महापुरुषों की आत्मा जो बसी है। चाहे देश की आजादी में भारत माता को अंग्रेजो की जंजीर से मुक्ति दिलाना हो या सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आमूल परिवर्तन हो, सबो में यहां के सपूतो  ने अपने कृतित्व और अहम भूमिका की अमिट छाप इतिहास के पन्नों में छोड़ी है।
    आजादी के बाद देश में इन महापुरुषो की संयोजने की प्रक्रिया में हम जरूर पीछे रहे है। इसमें हमारी नई पीढ़ी और राजनेताओं की भूमिका की शिथिलता जरूर झलकती है। इतना ही नही कुछ राज नेताओ के साजिश के शिकार भी हुये। जिस कारण मीनापुर हुसैनाबाद नही बन सका।
    पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हिंदकेशरी यादव ने इस दिशा में भरसक प्रयास किया। किन्तु, राजनितिक सियासिकरण की भेंट चढ़ गई। उनका मीनापुर को हुसैनाबाद बनाने का सपना पूरा नही हो सका और न मीनापुर के सपूतो की संसद में कोई नाम ही दर्ज हो सका। हालांकि, पूर्व सांसद डा0 रघुवंश प्रसाद ने इसके लिये भरसक प्रयास किया कि मीनापुर के शहीद सपूतो की तस्वीरें नाम सहित संसद भवन में लगे किन्तु आज तक उनका यह सपना भी पूरा नही हुआ।
    शहीदों के नाम पर मीनापुर में खूब राजनीती होती है। जब कोई नेता आये, चाहे वह राष्ट्रीय स्तर के हो या क्षेत्रीय स्तर के, सभी ने शहीदो के नाम को सियासी फायदे के खातिर खूब भुनाते है। लेकिन, यहां से जाते ही उन्हें भूल जाते है। मीनापुर में राजनीती करने वालो के साथ साथ हमारी नई पीढ़ी भी हमारे महापुरुषो को भूलने में पीछे नही है। यही कारण है की मीनापुर में दर्जनो महापुरुषो की लगी प्रतिमाएं आज भी उपेक्षा के शिकार है। ये प्रतिमाएं भी सियासी राजनीती के शिकार बन गये है।
    कहते है हिंदकेशरी ने अपने कार्यकाल में मीनापुर में दो दर्जन से अधिक शहीदों और महापुरुषो के नाम पर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो पर तोरण द्वार बनाया। इसे संयोजने में मीनापुर के कोई जन प्रतिनिधि ने रूचि नही दिखाई। 2015 में हिंदकेशरी यादव ने करीब दो दर्जन से अधिक महापुरुषो की प्रतिमाये क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगा दी। कहते है इसे लगाने में भी इन्हें सियासी कोपभाजन का शिकार बनना पड़ा। प्रशासन ने इन महापुरुषो को रखने तक की जगह नही दी। आखिकार हिंदकेसरी ने इसे क्षेत्र के विभिन्न चौक चैराहे और सड़क किनारे लगा कर अपने कर्तव्यो की इतिश्री कर ली। इन प्रतिमाओं को कोई पूछनेवाला नही। उनपर पुष्प चढ़ना तो दूर, लोग उनपर लगे धूल और गन्दगी को साफ करना भी मुनासिफ नही समझते। झंपहा चौक पर इंदिरा गाँधी, नेउरा में भामा साह, रामपुरहरि में केशवर शाही, थाना पर बांगुर सहनी, मुस्तफागंज पर शहीद जगदेव प्रसाद और पूर्व प्रमुख चन्देश्वर राय, हाई स्कुल गेट पर महात्मा गाँधी, हॉस्पिटल चौक पर सत्येंद्र नारायण सिंह, शनिचरा स्थान चौक पर कर्पूरी ठाकुर, खुटौना चौक पर महात्मा बुद्ध, हरपुर बक्स चौक पर महात्मा बुद्ध, मंगिया चौक पर बीपी मण्डल, सिवाईपट्टी चौक पर भगवान महावीर, पानापुर चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल, गरहां चौक पर राम मनोहर लोहिया, कफेन चौक पर जुब्बा सहनी, रघई में  बांगुर सहनी, गोरीगमा हाई स्कुल पर महाराणा प्रताप, चैनपुर में जुब्बा और बांगुर सहनी, बहवल बाजार चौक पर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर व हरका में पं. शहदेव झा की प्रतिमायें लगी है। जो उपेक्षा के शिकार है। इन्हें संजोजने की जरूत है।