श्रेणी: Patna

  • बिहार में महिला सिपाही की मौत, पटना पुलिस लाइन में बवाल

    बिहार में महिला सिपाही की मौत, पटना पुलिस लाइन में बवाल

    बिहार के पटना पुलिस लाइन में प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया। पुलिस अधिकारियों को दौड़ा–दौड़ाकर पीटा। मीडिया कर्मियों को भी पीटा और समीप के एक मंदिर में घुस कर तोड़फोड़ कर दी। दरअसल, यह प्रशिक्षु पुलिसकर्मी अपने एक साथी महिला पुलिस की डेंगू से मौत होने के बाद भड़क गए।

    अधिकारी पर लगा रहें है प्रताड़ित करने का आरोप

    पटना के पीएमसीएच में एक महिला पुलिसकर्मी की डेंगू से मौत के बाद प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस लाइन में जमकर हंगामा मचाया। पुलिस कर्मियों ने सिटी एसपी, डीएसपी और सार्जेंट मेजर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठी और डंडे से लैस पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों को खदेड़ दिया और गाड़ियों को तोड़ डाला। मीडिया कर्मियों को भी पीटा।

    करनी पड़ी हवाई फायरिंग

    आक्रोशित पुलिस कर्मियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। लेकिन, पुलिस कर्मी किसी की भी नहीं सुन रहे हैं। पुलिस कर्मियों के हमले में पुलिस अधिकारियों सहित कई मीडिया कर्मी घायल हो गए हैं।

    दोषियों पर कार्रवाई होगी

    हंगामे के बीच पटना के एसएसपी मनु महाराज घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पुलिस कर्मियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कहा कि इस तरह कानून किसी को भी हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।

    यह है आरोप

    घटना से आक्रोशित पुलिस कर्मियों ने हंगामा करते हुए पुलिस लाइन के कमांडेंट मो. मसरुद्दीन के आवास का घेराव किया। पुलिस कर्मियों का आरोप है कि महिला सिपाही की तबीयत खराब होने के कारण वो छुट्टी मांगती रही थी। लेकिन, उसे छुट्टी नही दी गई। जिसके कारण वह अपना इलाज सही से नहीं करा पाई और उसकी मौत हो गई है।

  • पटना से अगवा डॉक्टर के बेटे का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

    पटना से अगवा डॉक्टर के बेटे का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

    बिहार में एक बार फिर से अपहरण का धंधा पनपने लगा है। राजधानी पटना में डॉक्टर के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर देने से परिवार में कोहराम मच गया है। बतातें चलें कि तीन रोज पहले डॉ. शशि भूषण के बेटे सत्यम को बदमाशो ने अगवा कर लिया गया था। रूपसपुर थाने में अपहर की एफआईआर दर्ज है। पुलिस सत्यम को तलाश रही थी। इस बीच शनिवार को रूपसपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे सत्यम की लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। लाश सड़ी गली अवस्था में मिली। उससे बदबू भी आ रही थी।

    घर से कोचिंग के लिए निकला था

    दरअसल, सत्यम 27 तारीख को घर से कोचिंग के लिए निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। शव को देखने से ऐसा लग रहा है की उसी दिन अपराधियों ने सत्यम की हत्या कर दिया होगा। इधर डॉक्टर के बेटे की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आनन-फानन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक का नाम नीरज और दूसरे का नाम रोहित है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बतातें चलें कि अपराधियों ने सत्यम को अगवा करने के बाद 50 लाख की फिरौती भी मांगी थी।

    यह है मामला

    पुलिस के मुताबिक शुरुआती दौर की जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा कि सत्यम के दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया है। सूत्र बतातें हैं कि हत्या के पीछे किसी लड़की का भी मामला सामने आ रहा है।

  • पाटलिपुत्र रेलवे ट्रैक पर धमाका, कुछ देर के लिए रोकी गई मालगाड़ी

    पाटलिपुत्र रेलवे ट्रैक पर धमाका, कुछ देर के लिए रोकी गई मालगाड़ी

    बिहार की राजधानी पटना से सटे पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन की दक्षिण पटरी पर अचानक एक के बाद एक तीन धमाके होने से सनसनी फैल गई। घटना शनिवार रात की है। इसके बाद चालक ने मालगाड़ी को होम सिग्नल पर रोक दिया और तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल को दे दी।

    अधिकारी ने की जांच

    सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के साथ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। इस बीच एहतियातन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। रेल पुलिस की मदद में स्थानीय थाने को भी बुला लिया गया। छानबीन में पाया गया कि रेलवे द्वारा सिग्नल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पटाखे से यह धमाका हुआ है। रेल अभियंताओं ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसके बाद रेलवे अफसरों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस ने भी राहत की सांस ली। अभियंताओं की ओर से ट्रैक के दुरुस्त होने का प्रमाण देने के बाद मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया। फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है कि पटरी पर पटाखा सिग्नल किसने रखा था।

  • राजधानी में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मरने वाला भी एक शॉर्प शूटर था

    राजधानी में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना, मरने वाला भी एक शॉर्प शूटर था

    बिहार की राजधानी पटना, बीते दिनो एक बार फिर से गैंगवार का गवाह बन गया। निशाने पर था शॉर्प शूटर तबरेज आलम। बताया गया कि तबरेज आलम जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के लिए काम करता था। अपराधियों ने शहाबुद्दीन के शॉर्प शूटर 38 वर्षिय तबरेज आलम को दिन के उजाले में राजधानी की सड़को पर गोलियों से भून दिया।

    ऐसे हुई घटना

    दिन शुक्रवार और समय दोपहर के करीब 3 बजे थे। कोतवाली थाने की बाउंड्री से सटे एक मस्जिद से नमाज अदा करके तबरेज आलम वापस अपनी गाड़ी में बैठने जा रहा था। गाड़ी का गेट खोलने को आगे बढ़ा ही था कि बाइक सवार अपराधियों ने दनादन गोलियां बरसा दीं। एक बाइक पर दो की संख्या में आये नकाबपोश शूटरों ने उस पर छह राउंड गोलियां बरसायीं। गोली लगते ही तबरेज गिर गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने तबरेज को अपनी गाड़ी में लादकर पीएमसीएच ले गये। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    पूरी तैयारी में आये थे अपराधी

    तबरेज को निशाने पर लेने से पहले अपराधियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। अपराधियों ने रेकी भी किया था। कोतवाली थाने से जैसे ही वह नमाज पढ़कर वह बाहर निकला, अपराधियों को उसकी खबर मिल गयी। कुछ संदिग्ध थाने से पहले चाय दुकान मोड़ पर भी खड़े थे। वहां भीड़ थी, लिहाजा शूटरों ने उसके आगे बढ़ने का इंतजार किया। जैसे ही वह गाड़ी का गेट खोलने आगे बढ़ा अपराधियों ने उस पर गोलियां दाग दीं। पास खड़े कुछ लोगों ने अपराधियों को खदेड़ने की कोशिश भी की लेकिन वे हथियार लहराते हुये भाग निकले।

    मास्क पहने हुए थे शूटर

    बाइक चलाने वाले अपराधियों ने हेलमेट पहन रखी थी जबकि पीछे बैठे शूटर ने काले रंग की टोपी पहनी थी। शूटर की कद-काठी पांच फुट से ऊपर की थी। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर स्थित एक चाय दुकान के पास ही एक संदिग्ध खड़ा था। बताया गया कि वह लाइनर की भूमिका में खड़ा था। बहरहाल, तबरेज की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगो पर एफआईआर दर्ज की है। नामजद हुए आरोपियों में अरवल के रुमी मल्लिक, सब्जीबाग के डब्लू मुखिया, पटना के अंजर खान और जहानाबाद के फारुख आलम शामिल हैं। यह एफआईआर मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज की गयी है।

    हिस्टीशीटर था तबरेज

    शॉर्पशूटर तबरेज मूल रूप से जहानाबाद जिले के शेख आलम चौक, वार्ड नंबर 13 का रहनेवाला था। पटना में वह फ्रेजर रोड स्थित ग्रैंड चंद्रा अपार्टमेंट में रहता था। उस पर पटना, सीवान और धनबाद में हत्या, रंगदारी, जान से मारने की कोशिश, आर्म्स एक्ट सहित आर्धा दर्जन से अधिक केस दर्ज है। इससे पहले सीवान में डेढ़ दशक पहले हुये एक एनकाउंटर में तबरेज बाल-बाल बचा था। पटना के आमलगंज का रहनेवाला उसका एक साथी सुल्तान मियां उस एनकाउंटर में मारा गया था। उस वक्त तबरेज शहाबुद्दीन के लिये दूसरे जिलों में जाकर भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था।

  • विमान से टकरायी पक्षी, हुआ इमरजेंसी लैंडिंग

    विमान से टकरायी पक्षी, हुआ इमरजेंसी लैंडिंग

    पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का विमान एआई 410 पक्षी से टकरा गया।

    इससे विमान मामुली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। उड़ान भरने के एक मिनट के भीतर हुई घटना से क्रू लॉबी में हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट ने तुरंत एटीसी को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में पायलट ने विमान को नियंत्रित किया और हवा में एक चक्कर लगाने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई।
    घटना के समय विमान में 124 यात्री सवार थे। विमान को सुरक्षित उतार कर यात्रियों की ऑफ लोडिंग की गई। इसके बाद यात्रियों की जान में जान आई। घटना में विमान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और विमान को खड़ाकर क्षतिग्रस्त हिस्से की जांच जारी है।

  • राजधानी पटना में युवक को सरेराह गोलियों से भूना

    बिहार। राजधानी पटना बेखौफ बदमशो ने फुलवारीशरीफ के रानीपुर में दिनदहाड़े राह चलते एक 22 वर्षीय युवक को गोलियों से भून दिया है। नतीजा, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हो गई है। वह संगत पर का निवासी था।

    सूरज की हत्या का आरोप पेठिया रानीपुर मोड़ निवासी शेखर कुमार पर लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा शेखर फरार हो गया। दूसरी ओर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शेखर ने सूरज को एक गोली बाजू पर, दूसरा हाथ मे और तीसरा छाती पर मारा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से पहले दोनों में हाथापाई भी हुई। घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है।

  • पटना के रेमंड शोरूम पर फायरिंग

    पटना। बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक शोरूम पर बदमाशों ने फायरिंग करके दहशत फैला दिया है। घटना मंगलवार दोपहर की है। बदमाशो ने यहां के रेमंड शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके दहशत फैला दिया। हालांकि, इस फायरिंग में रेमंड शोरूम के मालिक राजेश गुप्ता बाल-बाल बच गए है।

    पुलिस के अनुसार पहले बाइक पर सवार एक अपराधी पहुंचा और उसने दुकान का मुआयना किया। उसके कुछ ही देर के बाद एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी पहुंचे और फायरिंग की। गोलीबारी में शोरूम के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। फायरिंग करते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए। यह संयोग ही था कि जब अपराधी पहुंचे उससे मात्र पांच मिनट पहले राजेश गुप्ता दुकान पहुंच गए थे। बतातें चलें कि रंगदारों ने 8 दिसंबर 2017 को रंगदारी मांगी थी इसी रेमंड शोरूम के मालिक से। तब कोतवाली थाने में रंगदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

  • राजधानी में सिक्योरिटी संचालक की दिनदहाडे हत्या

    पटना। बिहार में अपराधी किस कदर बेलगाम हो चुके है कि उन्हें अब रात के अंधेरा होने का भी इंतजार नही रहा। शनिवार को राजधानी पटना में दिनदहाड़े सिक्योरिटी एजेंसी संचालक कामेश्वर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। यह खूनी वारदात गर्दनीबाग थानांतर्गत ताहिर लेन गली की है। घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

    मृतक इसी जगह स्थित विष्णु निवास नाम के अपार्टमेंट में सीआईएस नाम की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। खबर है कि कामेश्वर अपने ढकनपुरा स्थित घर से आफिस आ रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। घटनास्थल पर ही कामेश्वर ने दम तोड़ दिया। इधर, हत्या की खबर मिलते ही मौका ए वारदात पर पहुंचे एसएसपी मनु महाराज ने छानबीन कर दी है।

  • पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, चाकू से रेत कर हत्या

    पटना। बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की दोपहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पीरबोहर थाना का दरियापुर इलाका दहल गया। घटना से आक्रोशित हुए लोगो ने फायरिंग करके भाग रहे बदमाश को पकड़ कर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है।

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवक एकाएक हथियार निकालकर दूसरे के ऊपर गोली चलाने लगा। इसी बीच दूसरे ने पास में ही स्थित चिकेन दुकान से चाकू निकालकर फायरिंग करने वाले के गले पर वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ गयी।
    हत्या की खबर मिलते टाउन डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। टाउन डीएसपी के मुताबिक अब तक शव की शिनाख्त नही हो सकी है।

  • निषाद विकास संघ के कोर कमिटी में हुआ निर्णय

    निषाद विकास संघ के कोर कमिटी में हुआ निर्णय

    राजकुमार सहनी
    बिहार। पटना के होटल मौर्या में निषाद विकास संघ के कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक में संघ के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

    बैठक में संघ के संगठन विस्तार के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। संगठन की मजबूती सुनिश्चित करने के सभी बिन्दुओं पर भी विचार किया गया। बैठक में संघ द्वारा 2018 की प्रथम छमाही तक सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लिया गया है। सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने जानकारी दी कि वर्ष की पहली छमाही में राज्यभर में कई बड़े तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए संघ तैयार है।
    बैठक में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजभूषण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौतम बिंद, प्रदेश महिला अध्यक्ष निर्मला सहनी, संघ के निदेशक शिवबचन प्रसाद नोनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन निषाद, शेखपुरा के जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान, मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सहनी, प्रधान महासचिव छोटे सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी के अतिरिक्त सहरसा के जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद सहित संघ के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।

  • पटना में धमाके की धमकी देने वाला हिरासत में

    बिहार। बिहार की राजधानी पटना में धमाका करने की धमकी देने वाला युवक पुलिस के हथ्थे चढ़ गया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बतातें चलें कि उक्त युवक ने पटना में जगह-जगह बम लगाकर दहलाने की धमकी दी थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम संतोष कुमार सिंह है। पलामू निवासी संतोष वर्तमान में हजारीबाग के बाबा पथ हुरहुरू में रहता था। उसके पास से मोबाइल व सिमकार्ड मिला है। हजारीबाग कोर्ट में पेश करने के बाद उसे पटना लाया जा रहा है।

    स्मरण रहें कि 26 जनवरी को पटना एसएसपी मनु महाराज के मोबाइल नंबर पर राजधानी में जगह-जगह बम लगाकर उड़ाने की धमकी दी गई थी। गांधी मैदान थाने में एसएसपी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कराया गया था। तफ्तीश के क्रम में पुलिस को पता चला कि, धमकी भरा कॉल झारखंड के नंबर से आया था। पटना पुलिस ने कॉल डिटेल व उसके नंबर के आधार पर पटना पुलिस की स्पेशल टीम झारखंड पहुंच गई। हजारीबाग के बड़ी बाजार टीओपी प्रभारी नथुनी प्रसाद यादव के साथ पटना पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आरोपित संतोष को पटना लाया जा रहा है। धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी। उसके साथ कौन-कौन लोग हैं। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो जायेगा।

  • पटना के फतुहा में बड़ा हादसा

    पटना के फतुहा में बड़ा हादसा

    गंगा नदी में नाव पलटने से चार की मौत

    बिहार। पटना के फतुहा के समीप गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगो की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन लोग लापता बताए जा रहें हैं।

    दरअसल, गंगा नदी में 15 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। लापता लोगो की तलाश के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
    नाव हादसे के बाद अब तक दो पुरुष और दो महिलाओं के सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं।

  • राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी

    राजधानी पटना में बेखौफ हुए अपराधी

    गोली मारकर युवक की हत्या

    बिहार। राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये है। बेखौफ अपराधियों ने गोली मार एक युवक की हत्या करके सनसनी फैला दी है। घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनार टोली मोड़ की है। अपराधियों ने 24 वर्षीय युवक गोलू राय की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलू उर्फ विकास खाजेकलां थाना के बक्शी मोहल्ले का रहने वाला था।

    बताया गया कि गोलू राय सोनार टोली गुरुद्वारा मोड़ से गुजर रहा था। मोड़ से मुश्किल से ढाई सौ मीटर की दूरी पर उसका घर है। जैसे ही गोलू गुरुद्वारा मोड़ पर पहुंचा अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोलू को कुल 4 गोली लगी और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हालांकि आनन फानन परिजन उसे लेकर गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
    पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बतातें चलें कि गोलू का पिता होमगार्ड का जवान है। वह मंगल तालाब विद्युत कार्यालय में तैनात हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलू राय आपराधिक प्रवृत्ति रहा है और वह जेल भी जा चुका है।

  • पटना में लगेगा घोड़े का जमघट

    पटना में लगेगा घोड़े का जमघट

    पटना। बिहार की राजधानी पटना में इस बार लोग घोड़े की करतब का लुफ्त उठायेंगे। दरअसल, बिहार में पहली बार घुड़सवारी की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होने जा रही है। पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान और बीएमपी-5 के प्रांगण में 29 दिसम्बर से शुरू हो रहे ऑल इंडिया पुलिस अश्वारोही प्रतियोगिता में देश के विभिन्न इलाकों से आए घोड़े अपना दमखम दिखाएंगे। दर्शकों को एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिलेंगे। पिछली बार इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी की टीम चैंपियन बनी थी। यह प्रतियोगिता 29 दिसम्बर से 7 जनवरी तक चलेगा। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक इसका उद्घाटन करेंगे।

  • पटना में बिजनेसमैन को मारी गोली

    अपराधियों ने बीस लाख के गहने लूटे

    बिहार। राजधानी पटना के राजेन्द्र सरोवर सरकारी बस स्टैंड के पास देर शाम बेखौफ अपराधियों ने पंजाब के व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी और नकद समेत 20 लाख के गहने लूट लिये। इस दौरान अपराधियों ने मृत व्यवसायी के जीजा को भी गोली मार कर जख्मी कर दिया। इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गयी और दुकानदारों ने भय से अपनी दुकानें बंद कर लीं। लगभग आधा दर्जन की संख्या में रहे अपराधी व्यवसायी से सवा दो लाख नकद व करीब 18 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट कर फरार होने में सफल रहे।

    मृतक 45 वर्षीय व्यवसायी अवतार सिंह अमृतसर के तरणतार रोड स्थित कृष्णा नगर मोहल्ले का निवासी है। जख्मी 50 वर्षीय सर्वजीत सिंह भी वहीं का रहने वाला है और मृतक का जीजा बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये और स्थिति की जानकारी हासिल की। घटना के बारे में लोगों का कहना है कि शहर के साहेबगंज सोनारपट्टी में आभूषण बेचकर दोनों व्यवसायी रिक्शा से बस स्टैंड जा रहे थे।

  • घोटाला की खुलने लगी पोल

    घोटाला की खुलने लगी पोल

    बिहार। पटना पुलिस ने शौचालय घोटाला में नया खुलासा किया है। ताजा तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि इस घोटाले में 14 करोड़ 36 लाख 91 हजार 509 रुपये का ही नहीं बल्कि, इससे ज्यादा का घोटाला हुआ है। अब यह घोटाला 15 करोड़ तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर काम कर रही पुलिस टीम के हाथ अब अहम साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने कई ऐसे चेक भी बरामद किए हैं, जो दूसरे एनजीओ के नाम पर काटा गया था। अब तक 400 चेक को पुलिस टीम जब्त कर चुकी है। इन सभी चेकों की पड़ताल की जा रही है। इस घोटाले में कई और एनजीओ के नाम का शीघ्र ही खुलासा होने की उम्मीद है।

  • पटना के समीप गंगा में डूबकर छह की मौत

    पटना के समीप गंगा में डूबकर छह की मौत

    बिहार। बिहार की राजधानी पटना के फतुहा में मस्ताना घाट के सामने गंगा में डूबकर 6 लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में 2 से 3 और लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हादसा गंगा उस पर वैशाली के राघोपुर में हुई।
    हादसे के शिकार हुए सभी लोग फतुहा के मिर्जापुर नोहटा इलाके के रहने वाले हैं। सभी लोग गंगा की रेत पर पिकनिक मनाने गए थे। दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा के खत्म होते ही रविवार को गंगा की रेत पर लोगों की काफी भीड़ जुटी थी। लोग वहां पिकनिक मनाने रहे थे। इसके बाद नहाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रेत धंसने के कारण एक एक कर सभी डूब गए। स्थानीय प्रशासन ने 6 लाश निकाल ली है। मौके पर सीओ व बीडीओ कैंप कर रहें हैं।

  • दंपति को बीच सड़क पर मारी गोली

    दंपति को बीच सड़क पर मारी गोली

    राजधानी में बेखौफ हुए अपराधी

    बिहार। सुशासन की सरकार में अपराधी कितना बेखौफ हो गया है, राजधानी की सड़के ही इसका गबाह बन गई। पटना सिटी के बाइपास थाना के महारानी कॉलोनी के पास रात साढ़े नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार एक दंपति को गोली मार दी जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी रिंकू देवी गंभीर रूप से घायल हो कर एनएमसीएच में भर्ती है। मृतक की पहचान राजधानी उत्सव हॉल के मालिक अलख निरंजन कुमार के रूप में हो गई है। अलख निरंजन अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ बाइक पर सवार होकर एनएमसीएच से वापस अपने घर लौट रहे थे। महारानी कॉलोनी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से अलख की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

  • कैदी की गोली मारकर हत्या

    कैदी की गोली मारकर हत्या

    बाढ़ के दो अधिकारी समेत 25 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    बिहार। पटना के बाढ़ कोर्ट में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। अपराधियों ने एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी। पेशी के दौरान घात लगाकर यह हमला किया गया। इसमें दो अन्य कैदी जख्मी हो गए। इस मामले में 2 पुलिस अधिकारियों समेत 25 कॉन्सटेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है।
    जानकारी के मुताबिक अपहरण और हत्या के आरोप में बंद गुडडू सिंह को एडीजे 2 की कोर्ट से बाहर निकलते ही 4 हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस बीच बख्तियारपुर का टुनटुन सिंह जो हत्या के दूसरे मामले में पेशी पर आया था वह भी घायल हो गया। हमला इतना अचानक हुआ की पुलिस संभल नहीं पाई।

  • निषाद संघ के बैनर तले होगी क्रांति: मुकेश

    निषाद संघ के बैनर तले होगी क्रांति: मुकेश

    राजकुमार सहनी
    बिहार। राजधानी पटना में निषाद विकास संघ के कार्यालय का उद्घाटन संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष श्री कामदेव प्रसाद सिंह ‘निषाद’ के हाथों फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए संघ के पदाधिकारीगण तथा सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सूबे में संघ के कार्यों के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन के लिए विभिन्न जिलों में संघ का कार्यालय खोला जाना है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। समाज के सभी वर्गों तक संघ की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है।
    इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने कहा कि वह दिन दूर नही जब निषाद विकास संघ के नेतृत्व में ही समाज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा और आपलोगों के सहयोग से ही यह कारवां आगे अपने मंजिल को प्राप्त कर सकेगा।
    पटना के फ्रेजर रोड स्थित फैजल इमाम कॉम्प्लेक्स में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करने वालों में संघ के प्रदेश महासचिव मदन मोहन बिंद, सत्यनारायण सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजभूषण चौधरी, सहरसा जिलाध्यक्ष दिनेश सहनी, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष प्रेम सहनी, निदेशक शिवबचन प्रसाद, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी, प्रो अनिल सहनी, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सहनी, वैशाली जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहनी, प्रदेश प्रभारी लालबाबू सहनी, शेखपुरा जिलाध्यक्ष अरुण चौहान, शेखपुरा जिला सचिव चमकलाल सहनी, इन्द्रभूषण सिंह निषाद, लखीसराय जिलाध्यक्ष वकील बिंद, मुंगेर जिलाध्यक्ष गौतम कुमार बिंद, अरविन्द कुमार निषाद, जमुई जिलाध्यक्ष गीता बिंद, विनोद चौहान, सिवान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी, छपरा जिलाध्यक्ष रमेश सहनी, कोइली मुखिया अजय कुमार सहनी, मुज़फ्फरपुर जिला युवाध्यक्ष अमित कुमार सहनी, गायघाट प्रखंड युवाध्यक्ष संजीत कुमार सहनी, सुनील सहनी, गोपाल चौधरी, दिनेश बिंद मुगिया मुख्य रहे तथा अन्य कार्यकर्ताओं की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति बनी रही।