पिटाई से मन नहीं भरा तो सिर मुंडवाकर घुमाया गांव में
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है। यहां के एक गांव में बलात्कार का विरोध करना मां-बेटी को महंगा पड़ गया। मनचलो ने गांव वालों के साथ मिल कर साजिश रची और धंधा करने का आरोप लगा कर उल्टे मां और उसकी विवाहिता बेटी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया और इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरतार कर लिया है। हांलाकि, कथित वोटबैंक की राजनीति आरे आ गई है और मामले को दबाने के लिए हाई लेवल साजिश की बातें भी सामने आने लगी है।
यह है मामला
भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंग मनचलों ने बुधवार देर शाम एक नव विवाहिता के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। किंतु, युवती ने इसका पुरजोर विरोध किया। इससे मनचले इतने भड़क गए कि थोड़ी देर बाद ही उसके घर पर धावा बोल दिया और किशोरी के साथ-साथ उसकी मां को भी उसके घर से उठा कर अपने साथ ले गए। सुनसान स्थान पर पहुंच कर मनचलो ने मां-बेटी की जमकर पिटाई की और इसके बाद भी जब बदमाशों का मन नहीं भरा तो उल्टे उसी के चरित्र पर अंगूली उठाते हुए मां और बेटी का सिर मुंडवाकर गांव में घुमा दिया। ताज्जुब की बात ये कि गांव के लोगों ने भी इस घटना का विरोध नहीं किया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान गांव के पांच लोगो पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
प्रातिक्रिया दे