बोचहां में युवक को मारी गोली

मुजफ्फरपुर। बेखौफ अपराधियों ने बोचहा थाना के तमोलिया गांव के 25 वर्षीय राहुल कुमार को गोली मार दी है। गोली राहुल के कमर में लगा है। स्थानीय लोगो ने जख्मी युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के वक्त युवक अपने बाइक से घर लौट रहा था। वह जैसे ही मझौली से कटरा सड़क की ओर घूमा कि पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियो ने गोली चला दी।