जादूगरी के आरोपित पर हसुली से हमला

मुजफ्फरपुर। सकरा थाना के मड़वन गांव में जादू-टोना का आरोप लगा कर देर रात हसुली से हमला कर रंजीत मांझी को घायल कर दिया गया। घायल युवक को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिंताजनक हालत में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बुधवार को अहियापुर पुलिस को दिए गए बयान में उसने चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। इनमें मो. जहीर खां, सोनी मांझी, विलास मांझी व मनोज मांझी शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *