गोपालगंज में नाबालिग को किडनैप कर किया गैंगरेप

बेहोश होने पर मनचलों ने किशोरी को झाड़ी में फेंका

 

बिहार। गोपालगंज में नाबालिग किशोरी से गैंग रेप करने का मामला सामने आया है। घटना देर रात की है। कुचायकोट के एक गांव में शौच करने गयी किशोरी को पांच लड़को ने मिल कर अपहरण कर लिया और गांव के बाहर बने बने एक पॉल्ट्रीफार्म में ले जाकर पुरी रात उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। रेप के दौरान जब पीड़िता बेहोश हो गयी तब उसको सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक कर सभी दुष्कर्मी फरार हो गए। पीडिता के मुताबिक रेप के दौरान सभी आरोपी उसे परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताने और केस करने पर परिजनों की हत्या करने की धमकी भी दे रहे थे। पीड़िता के मुताबिक गांव के ही बाबर और इम्तेयाज सहित पांच लड़कों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर गांव के बाहर बने पॉल्ट्री फार्म में उसके साथ गैंग रेप किया। एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने त्वरित कारवाई शुरू कर दी है।