आग लगने से पति पत्नी झुलसे

मुजफ्फरपुर! हथौड़ी थाना के परमजीवर ताराजीवर पंचायत के रामपुर दक्षिण गांव के राप्रमोद शाही के घर में अचानक आग लग गई! जिसमें रामप्रमोद शाही और उनकी पत्नी अचला देवी बुरी तरह झुलस गई! जिसमें रामप्रमोद शाही को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं!