ननद और भाभी से किया दुर्व्यवहार

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के एक गांव में ननद व भाभी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप का प्रयास किया और विरोध करने पर दोनो की पिटाई कर दी। दोनों महिलाओं के चिल्लाने पर पहुंची मां को भी पीटा गया। फिलहाल, तीनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है। गुरुवार को पीड़िता के पिता ने थाने में एफआईआर के लिए बयान दर्ज कराया है। उसने गांव के विश्वनाथ सहनी व धर्मेंद्र सहनी को आरोपित किया है। दोनों साला-बहनोई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी व बहू बांध पर शौच के लिए जा रही थी। अंधेरे में झाड़ी के पास दोनों आरोपित छुपे हुए थे। इस दौरान आरोपितों ने बेटी व बहू के साथ गैंगरेप का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों की पिटाई कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *