नशाखुरानी गिरोह ने राहगीर को बनाया शिकार

मुजफ्फरपुर।  नशाखुरानी गिरोह ने एक एक युवक को अपना शिकार बनाकर बेहोशी की हालत में पितौझिया के पास फेंक दिया। उसकी पहचान राजेपुर थाना के ढेलुआहां निवासी अजीत साह के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे इलाज के लिए मीनापुर पीएचसी में भर्ती कराया है। वह दिल्ली से कमा कर लौट रहा था।