धीरे-धीरे उठने लगा पर्दा
KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के गांवों से अब ऑनरकिलिंग का मामला प्रकाश में आने लगा है। मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर मीनापुर थाना के एक गांव में प्रेमी युगल की मडरमिस्ट्री से अब धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस बीच प्रेमी और प्रेमिका के परिजनो ने थाना को आवेदन देकर मौत की अलग-अलग कहानी बताई है। बहरहाल, इस मडरमिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। इधर, गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।
Article Contents
एक साथ दो हत्या
घटना 22 अप्रैल शाम की है। प्रेमी युगल अपने घर से निकलते है और समीप के लीची बगान में पहुंच जातें है। दोनो इस बात से अनजान है कि उनपर नजर रखी जा रही है। दरअसल, युवती के परिजन के द्वारा बिछाये जाल में ये दोनो फंस चुकें होते है। थोड़ो देर बात युवती घर लौटती है और उसके मुंह से झांग निकलता देख उसको एसकेएमसीएच में भर्ती कराया जाता है। जहां इलाज के दौरान 23 अप्रैल की सुबह में उसकी मौत हो जाती है। इधर, युवक का कोई पता नहीं है। इस बीच 23 अप्रैल को लीची बगान में मौजूद राख के ढ़ेर से मानव शरीर का अवशेष मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया। बरामद साक्ष्य के आधार पर युवक के जला कर मार देने की पुष्टि हो जाती है।
दोनो की है अपनी कहानी
कहानी में असली ट्वीस्ट आना अभी बाकी था। इस बीच 24 अप्रैल की सुबह मुजफ्फरपुर मेडिकल अस्पताल से खबर आई कि युवक के पिता ने लड़की को जहर देकर मारने की कोशिश की है और इसका विरोध करने पर अपने लड़के का गला दवा कर हत्या कर दिया और साक्ष्या नष्ट करने के लिए शव को जला दिया। इधर, दोपहर होते होते युवक के पिता विनोद दास थाना पहुंच गये और युवती के पिता सहित सात लोगो पर अपने पुत्र की गला दवा कर हत्या कर देने और शव को जला कर साक्ष्य नष्ट करने का आरोप लगा दिया। विनोद ने पुलिस को बताया कि लड़की वाले दूसरी जाति के है और पहले भी धमकी दे चुके थे।
ऑनरकिलिंग का हो सकता है मामला
इस बीच मीनापुर के थाना अध्यक्ष राज कुमार ने आरंभिक जांच के बाद प्रेम-प्रसंग में हत्या की पुष्टि कर दी है। पुलिस ने ऑनरकिलिंग का मामला मानते हुए युवती के पिता सहित तीन लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इस मडरमिस्ट्री से पर्दा उठ जायेगा।
प्रातिक्रिया दे