चोरी के आरोप में किशोर को प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर सिवाईपट्टी थाना के रामपुर रतन गांव से एक किशोर को प्रताड़ित करने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। यहां दबंगों ने चोरी का आरोप लगा कर एक 14 वर्षीय किशोर को चापाकल से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, उसका बाल भी मुंडवा दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और किशोर से मामले की जानकारी ली। इसके बाद प्रभारी थानेदार प्रभुनारायण साह के बयान पर सिवाईपट्टी थाने में गांव के दिनेश चौधरी व गोपाल चौधरी के खिलाफ किशोर को प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।

https://youtu.be/cb33sxNHY1w

 

एसएसपी के आदेश पर हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसएसपी हरप्रीत कौर ने संज्ञान लेते हुए मीनापुर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को जांच के लिए गांव भेजा। यहां पीड़ित किशोर ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि चोरी के आरोप में दबंगों ने चापाकल से बांध कर उसकी पिटाई की है। यही नहीं, उसके आधे बाल भी मुंडवा दिए। इससे पहले लोहे के गरम रड से उसको कई जगह दागा भी गया और करीब दो घंटे तक धूप में बांध कर रखा गया। इससे भी जब दबंगो का मन नहीं भरा तो उसको चूने का टीका लगाकर किशोर को पूरे गांव में घुमाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *