ऑपरेशन थिएटर में लड़ने लगे डॉक्टर

ऑपरेशन टेबुल पर बेसुध पड़ी थी गर्भवती

राजस्थान। जोधपुर के एक हॉस्पिटल से हैरान कर देने वाला खबर आया है। खबरो के मुताबिक डॉक्टर एक ऐसे मरीज को छोड़कर लड़ रहे थे जिसके बच्चे की पेट में ही मौत हो गई थी और वो ऑपरेशन थिएटर में बेसुध पड़ी थी। बहरहाल, इन दोनों सीनियर डॉक्टर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला को क्रिटिकल हालत में हॉस्पिटल लाया गया था और उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया। इसके तुरंत बाद जल्द ही उसके बच्चे की पेट में ही मौत हो गई। महिला की ऑपरेशन के लिए थिएटर में ही दो डॉक्टर्स किसी बात पर आपस में ही उलझ गए और एक दूसरे पर चिल्लाने लगे। इतना ही नही बल्कि, दोनो ने एक दूसरे को चेतावनी देना भी शुरू कर दिए। एनआई की एक खबर के मुताबिक राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को दो बजे तक इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *