पूर्वोत्तर में भी लहराया भगवा परचम

पूर्वोत्तर। आखिर बीजेपी ने त्रिपुरा में 25 साल पुरानी लेफ्ट सरकार को उखाड़ ही दिया। त्रिपुरा में बीजेपी व उसके सहयोगी दल को सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं नागालैंड में बीजेपी अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। जबकि, मेघालय में त्रिसंकू विधानसभा के आसार बन गयें हैं। बतातें चलें कि यहां कांग्रेस की सरकार 10 सालों से थी और इस बार वहां त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन गये है।

त्रिपुरा में बीजेपी ने लेफ्ट की 25 साल पुरानी सरकार को उखाड़ कर सरकार बनाने के लिए दो तिहाई की स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। यहां पर कांग्रेस का सफाया हो गया है। बतातें चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां मात्र 1.54 प्रतिशत वोट ही मिले थे। इसी के साथ बीजेपी ने यह भ्रम भी तोड़ दिया कि बीजेपी केवल हिंदी भाषी राज्यों की पार्टी है। वहीं नागालैंड में बीजेपी अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। उधर, मेघालय में कांग्रेस की सरकार 10 सालों से थी और इस बार वहां त्रिशंकु विधानसभा दिखाई दे रही है। हालांकि, बीजेपी मेघालय में भी सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *