लादेन के पैसे से शरीफ ने लड़ा था चुनाव

तहरीक-ए-इंसाफ के नेता व पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने किया खुलाशा

पाकिस्तान। पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ के नेता व पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाया है। इमरान के आरोप से पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आ गया है। तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि शरीफ ने अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के पैसे से 1990 में चुनाव लड़ा था। स्मरण रहें कि पाक पीएम नवाज शरीफ और उनका परिवार पहले से ही पनामा पेपर के खुलासे के बाद आरोपों के घेरे में है।
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक इमरान की पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का फैसला लिया है। दरअसल, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व संचालक की पत्नी ने अपनी किताब में इसका जिक्र करने के बाद से ही पाकिस्तान की राजनीति में अचानक गर्माहट आ गई है।
किताब में दावा किया गया है कि एक इस्लामी व्यवस्था शुरू करने के नवाज के संकल्प ने उनके पति खालिद ख्वाजा और ओसामा को आकर्षित किया था। हालांकि, सत्ता में आने के बाद नवाज इससे मुकर गए थे।