मुंबई। मुंबई में हो रहे वर्ल्ड पीस एंड हारमनी कॉन्क्लेव में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा और बाबा रामदेव के बीच लोगो ने हंसी मजाक होता देखा। कहतें हैं कि दलाई लामा मंच से बाबा रामदेव को ‘गुड बॉय’ कहा और मंच पर बुला लिया। रामदेव ने उनके पैर छुए और दलाई लामा ने उनको गले लगा लिया। इसी समय दलाई लामा ने उनकी दाढ़ी पकड़ ली और उनके पेट को गुदगुदाते हुए कहा कि हम अच्छे दोस्त हैं।
दलाई लामा से अपनी प्रशंसा सुन कर रामदेव थोडा शर्माए और सबके सामने पेट घुमाने वाला आसन भी दिखाया। इसके बाद रामदेव ने भारत चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि चीन शान्ति में विश्वास नहीं रखता है। अगर वो ऐसा करता तो आज दलाई लामा यहां नहीं होते। बाबा ने कहा कि चीन इस दुनिया में युद्ध को आगे बढ़ा रहा है। देश के जो नागरिक भारत के लिए कुछ करना चाहते हैं उन्हें तुरंत ही चीनी और विदेशी सामानों का बहिष्कार कर देना चाहिए। इसपर दलाई लामा ने कहा कि डर से झुंझलाहट आती है, इससे गुस्सा और गुस्से से हिंसा पैदा होती है।
दलाई लामा ने रामदेव की दाढ़ी सहलाई
