मीनापुर में बाढ़ पीड़ितों का हंगामा दूसरे रोज भी जारी

शिवहर स्टेट हाइवे पर ही धरना देने लगे प्रदर्शनकारी

मुजफ्फरपुर। मीनापुर में बाढ़ पीड़ितों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को दूसरे दिन भी तीन पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने मीनापुर अंचल कार्यालय को बंद कराकर काम ठप करा दिया। प्रदर्शनकारी शिवहर स्टेट हाइवे पर ही धरना देने लगे। इससे करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। उधर, रानीखैरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने कड़चौलिया के समीप भी शिवहर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया।
मीनापुर अंचल कार्यालय पर धरना दे रहे पैगम्बरपुर, चतुरसी व रानीखैरा पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि साजिश के तहत अंचल प्रशासन ने उनलोगों के नाम नकद मुआवजे की सूची से हटा दिया है। गुस्साए ग्रामीण अंचल प्रशासन पर फूड पैकेट बांटने में भी मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे। मौके पर किसान नेता पवन कुमार गिरि, छोटेलाल यादव, करीना खातून, जयकुंवर देवी, उपेन्द्र साह, मुन्ना चौधरी, प्रह्लाद राय, सकल ठाकुर, रसीला खातून, गीता देवी आदि मौजूद थे। बाद में अंचलाधिकारी ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने आंदोलकारियों को दीपावली से पहले मुआवजा राशि के भुगतान का आश्वासन देकर जाम हटाया। अधिकारी ने राहत से वंचित सभी बाढ़ पीड़ितों से आवेदन देने को कहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *