बिहार में पंचायती राज व्यवस्था लागू है। किंतु, पंचायत प्रतिनिधियों को वह अधिकार नहीं मिला, जिसके सब्जबाग दिखाए गये थे। यें बातें कही है मुजफ्फरपुर जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 32 के निर्वाचित जिला पार्षद कंचन सहनी ने। श्री सहनी कहतें हैं कि वे मामले उठातें हैं। किंतु, उसकी सुनवाई नहीं हाती है। KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेगमेंट में श्री संहनी ने पंचायती राज व्यवस्था की हकीकत वयां करतें हुए कई खुलाशे किएं हैं। इलाके में विकास की दशा और दिशा से लेकर अधिकारी की उदासिनता तक और जन समस्याओं की समाधान से लेकर उपलब्ध राशि तक। जिला पार्षद कंचन सहनी ने और क्या कहां? देखिए, ‘’इनसे मिलिए’’ के इस सेगमेंट का पूरा रिपोर्ट…
सरकारी ठगी के शिकार है पंचायत प्रतिनिधि: कंचन सहनी
