अखिल भारतीय क्षत्रीय  महसभा सहयोग मे पहुँचे मीनापुर 

संजय कुमार सिंह 

मुजफ्फरपुर अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा कुढ़नी की टीम मीनापुर प्रखण्ड मे बाढ़ पीड़ितों की सहयाता को बुधवार को पहुँची । प्रखण्ड अध्यक्ष अभीत कुमार राठौड़ ने बताया की सरकार अपनी काम अपने तरीके से कर रही है । किन्तु क्षत्रीय महासभा जिला ही नहीं अपितु बाढ़ प्रभावित पुरे बिहार मे सहायता को अलग- अलग टुकड़ियों मे सहायता कर रही है।हमलोगों ने दो दिन पूर्व सीतामढ़ी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मे जाकर खाने सिने व जरूरी समान मुहैया कराया है जबकि बुधवार को मीनापुर मे वितरण किया ।हुं इसमे दर्जनों लोगों की टीम बनाई गई है जो लगातार सहायता मे आगे बढ़ कर सहयोग कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *