हाई कोर्ट का दरबाजा खटखटा सकतें राम रहीम

यौन शोषण के आरोप में सीबीआई कोर्ट ने सुनाई दस साल की सजा

 

यौन शोषण के आरोपित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई कोर्ट ने सोमवार को 20 साल की सजा सुनाई है। सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम की माफी की दलील को खारिज करते हुए बाबा को ये सजा सुनाई। सजा का ऐलान होते ही राम रहीम कोर्ट में ही रो पड़े और रिहाई की भीख मांगने लगे। राम रहीम को दस साल की सजा दिए जाने के बाद उसके वकीलों ने अदालत के इस फैसले को चुनौती देने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट जाने की बात कही है। सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम पर 65 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *