अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम

कृष्ण माधव सिंह

मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना के भतहंडी के ग्रामीढो ने अपहरण हुए संजय राय की बरादगी व अभियुक्तो की गिरफ्तारी को लेकर एसएच 74 जाम कर दिया। जिससे साहेबगंज केसरिया पथ पर आवागमन ठप पर गया। एसडीपी सरैया शंकर झा जाम स्थल पर पहूच कर वार्ता करके जाम हटवाया और आवागमन चालु करवाया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दुसरा आवेदन संपकर पांच लोगो  को अभियुक्त बनाया। एसडीपी सरैया शंकर झा के नेतृत्व में साहेबगंज व देवरिया पुलिस ने साहेबगंज के माधोपुर हजारी गांव के राजेश सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया। संजय राय का अपहरण बीते 23 नम्बर को हो गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *