टैग: Barack Obama

  • कुमार संगकारा ने बताया, आखिर क्यों हुआ था वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दो बार टॉस

    कुमार संगकारा ने बताया, आखिर क्यों हुआ था वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में दो बार टॉस

    श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बताया है कि, विश्व कप-2011 में भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में ऐसा क्या हुआ था, जिसके कारण दो बार टॉस करना पड़ा था। संगाकारा ने इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर और उस विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन के साथ बात करते हुए इस बात को बताया। अश्विन ने पूछा कि, आप मुझे 2011 विश्व कप फाइनल में हुए टॉस के विषय में बताइए। मैंने दो टॉस देखे थे उस दौरान मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर खड़ा था। उसके बाद मैं अंदर गया और इसके बाद मुझे नहीं पता की क्या हुआ।

    कुमार संगाकारा ने बताया 2 बार टॉस होने का कारण

    संगाकारा ने कहा कि, मुझे लगता है कि यह भीड़ के चलते हुआ था। वानखेड़े में काफी सारे दर्शक थे और ऐसा कभी श्रीलंका में नहीं हुआ, यह केवल भारत में ही हो सकता है, मेरा मानना यही है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने कहा कि, मैंने टॉस के लिए अपनी पसंद बताई और फिर एमएस धोनी ने कहा कि, उन्होंने मेरी आवाज नहीं सुनी। उन्होंने मुझसे कहा कि, आपने क्या कहा है, हेड्स या टेल्स? फिर मैच रैफरी ने कहा कि मैंने टॉस जीता है, तब एमएस धोनी ने कहा कि नहीं नहीं, उन्होंने नहीं जीता। इसलिए वहां थोड़ी कन्फ्यूजन हो गई थी।

    उसके बाद धोनी ने कहा कि, एक बार और टॉस करते हैं। और तब दूसरी बार टॉस हुआ और फिर हेड्स आया। मैं नहीं जानता कि, मैं किस्मत से टॉस जीता था, क्योंकि यदि मैं टॉस हारता तो भारत बल्लेबाजी कर रहा होता। संगाकारा ने साथ ही बताया कि, कैसे एंजेलो मैथ्यूज की चोट ने उनकी फाइनल की रणनीति पर पानी फेर दिया था। उन्होंने कहा कि, यदि मैथ्यूज फिट होते तो वह बाद में बल्लेबाजी चुनते। उन्होने कहा कि, यदि एंजेलो फिट होते तो हम निश्चित तौर पर लक्ष्य का पीछा करते। मुझे नहीं पता की परिणाम क्या होता, लेकिन हम निश्चित तौर पर लक्ष्य का पीछा करते।

  • ट्रंप प्रशासन में कई तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं करते : ओबामा

    ट्रंप प्रशासन में कई तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं करते : ओबामा

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोराेना (Covid-19) महामारी से निपटने के ट्रंप प्रशासन के तरीकों की कड़ी आलोचना की है।मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ओबामा ने कहा कि, ‘देश के कई नेता तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं।’

    ऐतिहासिक अश्वेत कॉलेजों और यूनिवर्सिटी (HBCUs) में पढ़ने वाले स्नातक के छात्राेंं को एक ऑनलाइन समारोह में संबोधित करतेे हुए, ओबामा ट्रंप पर जमकर बरसे और इस तरह उन्होंने सार्वजिनक मंच पर राष्ट्रपति की आलोचना करने से बचने की परंपरा को तोड़ दिया।

    पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा

    ‘सच कहूं तो इस तरह की बीमारी ने इस देश की असल असमानताओं को उजागर किया है जिसे यहां के अश्वेत समुदाय ऐतिहासिक रूप से जूझते रहे हैं। हमारे समुदाय में कोरोना का प्रतिकूल असर पड़ रहा है।’

    उन्होंने कहा कि- ‘इस महामारी ने एक बात तो साफ कर दी है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे बहुत से लोग ये जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं, उनमें बहुत से लोग तो जिम्मेदारी उठाने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं।’

    अश्वेत समुदायों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में बात करते हुए उन्होंने हाल में हुई अहमद अरबेरी की हत्या के बारे में भी बात किया। 23 फरवरी को जॉर्जिया में एक गोरे पूर्व पुलिस अफसर ने जॉगिंग के दौरान 25 साल के अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    ओबामा ने कहा, ‘हम इसे इस तरह देखते हैं जब एक अश्वेत आदमी जॉगिंग के लिए जाता है और कुछ लोगों को लगता है कि वे उसे रोक सकते हैं और सवाल कर सकते हैं और जवाब नहीं मिले तो वो उसे गोली मार सकते हैं।’

    छात्रों से बात करते हुए उन्होंने उन्हें बेहतर भविष्य के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने आगे कहा ‘अगर दुनिया बेहतर होने जा रही है, तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है।’

    इस लाइव वीडियो स्ट्रीमिंंग इवेंट में स्टीव हार्वे, एंथोनी हैमिल्टन, डग ई फ्रेश, वीकलफ जीन, कॉमन, केविन हार्ट, वेंडी रेकेल रॉबिन्सन और विविका ए फॉक्स भी शामिल थे। दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर किया गया था।