टैग: Bihar

  • शौचालय घोटाला, फिर सुर्खियों में बिहार

    शौचालय घोटाला, फिर सुर्खियों में बिहार

    एसआईटी की छापेमारी, प्रबंधक गिरफ्तार

    बिहार। राजधानी पटना में हुए करोड़ों रूपये के चर्चित शौचालय घोटाले के मामले में गुरूवार को पटना एसआईटी ने स्थानीय प्रखंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के गरहथा कलां शाखा के प्रभारी प्रबंधक शिव कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि डुमरांव शाखा में तैनात शिवकुमार झा की कुछ दिन पहले ही इस शाखा में बतौर प्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती हुई थी। कुछ दिन पहले 13 करोड़ से ज्यादा रूपये के शौचालय घोटाला से संबंधित एक एफआईआर गांधी मैदान थाने में दर्ज है।
    गिरफ्तार प्रबंधक पर आरोप है कि वे बिना हस्ताक्षर के ही करोड़ों के अलग-अलग दस चेक पास कर भुगतान करा दिए थे। घोटाला के वक्त उनकी तैनाती गांधी मैदान शाखा में उप प्रबंधक के रूप थी। गिरफ्तारी के पहले पटना पुलिस ने उनसे कई बार पूछताछ भी की थी। लेकिन कई सवालों का सीधे जवाब न देकर उन्होने गोल-मटोल जबाब दिया था। तभी से वे शक के दायरे में थे। बहरहाल, शिवकुमार झा को बक्सर से दबोचे जाने के बाद बैंक कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है।
    पुलिस के मुताबिक करोड़ों के घोटाले में ये पहली और बड़ी कामयाबी पटना पुलिस के हाथ लगी है। ​एफआईआर दर्ज होने के बाद से कांड के आरोपित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता और कैशियर समेत घोटालेबाज एनजीओ के संचालक फरार चल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के प्रारंभिक जांच में ये बात साफ हो गई थी कि इस घोटाले में गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उक्त ब्रांच में काम करने वाले कई पदाधिकारी व कर्मी घोटालेबाजों से मिले हुए हैं। इसके बाद से ही पुलिस की टीम बैंक कर्मियों पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।

  • राष्ट्रपति कोविंद का बिहार दौरा शुरू

    राष्ट्रपति कोविंद का बिहार दौरा शुरू

    बिहार। पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के बापू सभागार में तीसरे कृषि रोडमैप को लांच करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पटना पहुंच चुकें हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति पटना में करीब 5 घंटे रहेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद वे पहली बार बिहार आयें हैं। राष्ट्रपति बनने के पहले वे बिहार के ही राज्यपाल थे। लिहाजा उनके बिहार आने की खुशी में राज्य सरकार की ओर से उनके स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की गयी है।
    तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति 11.25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचें और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चौराहे पर स्थित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से वे सीधे बापू सभागार पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुचं चुकें हैं। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे गांधी मैदान के समीम स्थापित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। यहां से वे राजभवन जाएंगे। राजभवन में भोजन करेंगे और फिर विश्राम करेंगे। राजभवन से शाम 4:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हों जायेंगे।

  • दो-सैनिकों की सेना बन गयी भाजपा : शत्रु

    दो-सैनिकों की सेना बन गयी भाजपा : शत्रु

    बिहार। भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बगाबती तेबर एक बार फिर से सामने आया है। श्री सिन्हा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि भाजपा को वन मैन शो और दो-सैनिकों की सेना वाली मानसिकता से बाहर आना होगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरे विचार से युवाओं, किसानों और व्यापारियों के बीच असंतोष को देखते हुए हमें गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। हमें दीवार पर लिखी लिखावट को पढ़ना चाहिए।
    शत्रुघ्न सिन्हा ने किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि वह भाजपा को छोड़ने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि पार्टी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की क्या गलती है। उन्हें दरकिनार क्यों कर दिया गया?
    श्री सिन्हा यही नही रूके और कहा कि हम सब एक परिवार के समान हैं। अगर किसी से कोई गलती हुई तो उसे सुधारने की कोशिश क्यों नहीं की गई? कहा कि आडवाणी और जोशी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से हैं। उन्हें पार्टी के मार्गदर्शक मंडल का सदस्य बना दिया गया जो एक तरह से उनके सक्रिय राजनीतिक जीवन के समाप्त होने की ओर इशारा करता है। शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि अपनी विफलताओं पर ईमानदारी के साथ गौर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम इससे इनकार नहीं कर सकते कि नोटबंदी के कारण कई लोगों की नौकरी गई और जैसा कि वादा किया गया उस हिसाब से कालाधन भी निकल कर सामने नही आ सका है। लिहाजा, पार्टी फोरम पर इसकी समीक्षा होनी चाहिए।

  • लालू का हमला: शौचालय खा गई नीतीश सरकार

    लालू का हमला: शौचालय खा गई नीतीश सरकार

    बिहार। बिहार में शौचालय बनाने के नाम करोड़ो रुपये की हेराफेरी का मामला उजागर होते ही राजद ने बिहार सरकार पर हमला तेज कर दिया है। राजधानी पटना में शौचालय निमार्ण के नाम पर 13 करोड़ रुपये की बंदरबांट पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तंज कसा है।
    लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवालिया लहजे में ट्वीट कर लिखा, चारा घोटाले में इन लोगों ने कहा था कि लालू चारा खा गए। अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए? राजद अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट को खुद ही ब्रेकिंग बताते हुए लिखा, बिहार में अब करोड़ों रुपये का शौचालय घोटाला। कागजों पर ही हजारों शौचालय खा गई नीतीश सरकार। शौचालय भी नहीं छोड़े? उन्होंने जनता से पूछा है कि मुख्यमंत्री ईमानदार है, है या ना?
    दूसरी ओर लालू के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शौचालय निमार्ण में गड़बड़ी को लेकर नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर तंज कसते हुए निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला! महीने में अनेकों घोटाले होते उजागर। फिर भी हमार घोटाला बाबू ईमानदार होने का दंभ भर रहें है। तेजस्वी ने लिखा है कि जय हो जीरो टॉलरेन्स बाबू का।
    बतातें चलें कि पटना में शौचालय बनाने के नाम पर एक एनजीओ द्वारा 13 करोड़ रुपये की राशि के बंदरबांट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पटना में शौचालय बनाने का पैसा लाभुकों को सीधे खाते में भेजने के बजाय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने तीन स्वयंसेवी संस्थाओं के खाते में राशि भेज कर सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया है। इस मामले में लेकर पटना के गांधी मैदान थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

  • टेली मेडिसीन सेवा, अब बिहार में भी

    बिहार। बिहार के लोगो के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब यहां शीघ्र ही टेली मेडिसीन सेवा जल्द शुरू होने वाली है। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह मिल सकेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पतालों को भी इस सेवा से जोड़ा जाना है।
    मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सदर अस्पताल के डॉक्टरों को मरीज के इलाज के लिए सलाह देंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के एक्सरे,जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों के पास ऑनलाइन भेजे जाएंगे। मरीजों के इलाज से संबंधित जो भी जानकारी व सलाह होगी वह ऑनलाइन दी जाएगी और उसी हिसाब से इलाज होगा। टेली मेडिसीस सेवा नेशनल नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा ताकि राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेषज्ञ डाक्टरों की सलाह मरीजों को मिल सके।
    स्वास्थ्य विभाग टेली मेडिसीन के लिए एक एजेंसी का चयन करेगी। इसके लिए शीघ्र ही विभाग टेंडर निकालेगा। यह एजेंसी ही सभी अस्पतालों के बीच टेली मेडिसीन सेवा की व्यवस्था करेगी।

  • हाईकोर्ट के फैसले से उत्साहित शिक्षक नेताओं ने लिया संकल्प

    हाईकोर्ट के फैसले से उत्साहित शिक्षक नेताओं ने लिया संकल्प

    मुजफ्फरपुर। मीनापुर के बीआरसी भवन में बुधवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शपत समारोह करके स्थायी होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया। पटना हाईकोर्ट के द्वारा समान काम हेतु समान बेतन देने के निर्णय से उत्साहित होकर शिक्षक संघ ने बिहार सरकार से कोर्ट के आदेश को बिना देरी किये लागू करने की मांग की है। इससे पहले कोर्ट के फैसले से उत्साही नियोजित शिक्षको ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांट कर एक दूसरे को बधाई दी है।
    शमशाद अहमद शाहिल की अध्यक्षता में सभा को सुबोध कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, लखनलाल निषाद, लक्ष्मीनारायण कुमार, धीरज कुमार, धनंजय कुमार, विनोद कुमार, शशिरंजन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, काजल कुमारी, रीता कुमारी, राकेश कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार व संजीव कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। मौके पर करीब पांच दर्जन से अधिक शिक्षक नेता मौजूद थे।
    बतातें चलें कि राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों के लिए हाईकोर्ट ने समान काम के बदले समान वेतन देने का आदेश देते हुए राज्य सरकार से कहा है कि नियोजित शिक्षकों को 8 दिसंबर 2009 से स्थायी शिक्षक के समान वेतन दिया जाए। साथ ही सभी नियोजित शिक्षकों को 7वां वेतन देने का भी आदेश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन माह के भीतर सारी प्रक्रिया पूरी कर नियोजित शिक्षकों को ‘इक्वल वेज फॉर इक्वल वर्क’ देने को कहा है। यह भी कहा है कि राजकीयकृत स्कूल रेगुलर शिक्षकों के समान नियोजित शिक्षकों का वेतन फिक्स करें। कोर्ट के इस आदेश से नियोजित शिक्षको में खुशी की लहर है।
    हालांकि हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कहा कि इस आदेश की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। दूसरी ओर राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि, ‘कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं। नियोजित शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अलग है। इनकी नियुक्ति भी पंचायती राज संस्थाओं के अधीन संचालित नियोजन इकाइयों के माध्यम से होती है। हम माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करेंगे फिर सरकार के अगले कदम पर फैसला लेंगे।

  • बिहार में शराब का कहर, पांच लोगो की हुई मौत

    जहरीली शराब पीने से 5 की मौत 2 बीमार

    रोहतास। रोहतास के काराकाट प्रखंड अन्तर्गत दनवार और इंग्लिश गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गम्भीर स्थिति में नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती है। जानकारी के अनुसार दनवार निवासी कमलेश सिंह, उदय सिंह, धनजीत कुमार, हरिहर सिंह और इंग्लिश निवासी नरेंद्र कुमार की मौत हो गयी। जबकि दनवार निवासी रवि सिंह और कृष्णा सिंह की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बडीहा पिरो मुख्य पथ को जाम कर दिया है।

  • सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न

    सूर्योपासना का महापर्व छठ संपन्न

    बिहार। उगते सूर्य को अर्ध्य देकर लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। प्रायः हिन्दुओं द्वारा मनाये जाने वाले इस पर्व को इस्लाम सहित कई अन्य धर्मावलम्बी भी मनाते हैं।
    नहाय खाय से आरंभ हो कर चार रोज तक चलने वाले इस महापर्व का समापन उषा अर्ध्य के साथ होता है। इस बीच दूसरे रोज छठब्रती के द्वारा खरना और तीसरे रोज संध्या अर्ध्य का उपासना की परंपरा रही है। सूर्योपासना की यह परम्परा आरोग्य देवता के रूप में भी की जाती है। छठ पर्व, षष्ठी का अपभ्रंश माना गया है।
    लोक परम्परा के अनुसार सूर्यदेव और छठी मइया का सम्बन्ध भाई-बहन का है। लोक मातृका षष्ठी की पहली पूजा सूर्य ने ही की थी। छठ पर्व को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो षष्ठी तिथि को एक विशेष खगोलीय परिवर्तन होता है। इस समय सूर्य की पराबैगनी किरणें Ultra Violet Rays पृथ्वी की सतह पर सामान्य से अधिक मात्रा में एकत्र हो जाता हैं।
    इस कारण इसके सम्भावित कुप्रभावों से मानव की यथासम्भव रक्षा करने के लिए कुदरत से बेहतर तालमेल करने की विधि को छठ पूजा कहा जाता है। कहतें हैं कि सूर्य और तारा का प्रकाश पराबैगनी किरण के हानिकारक प्रभाव से जीवों की रक्षा के लिए इस पर्व को मनाने की परंपरा रही है। जानकार बतातें हैं कि सूर्य के प्रकाश के साथ उसकी पराबैगनी किरण चंद्रमा और पृथ्वी पर समान रूप से आती हैं। सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहले वायुमंडल से सामना होता है। लिहाजा, इसे प्रकृति से इंसान के गहरे जुड़ाव का पर्व भी कहा जाता है।

  • बिहार के बच्ची का लाश अमेरिका में मिला

    बिहार के बच्ची का लाश अमेरिका में मिला

    बिहार। बिहार के नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम तीन साल की बच्ची सरस्वती उर्फ शेरिनी मैथ्यूज की अमेरिका में लाश मिला है। अमेरिका के टेक्सास प्रांत निवासी दंपती ने दूध नहीं पीने पर बच्ची को घर से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद से बच्ची गायब थी। सोमवार को बच्ची के शव मिलने की सूचना अनाथ सेवा आश्रम के लोगों को मिली है।
    नालंदा मदर टेरेसा अनाथ सेवा आश्रम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वहां की पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है। बरामद कंकाल गायब बच्ची के होने की संभावना जतायी गयी है। उन्होंने कहा कि बच्ची को गोद लेने वाले दंपती के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। दोषी दंपती को भारत में लाकर सजा दी जाए। बच्ची को गोद लेते समय दंपती ने बड़े-बड़े वायदे किये थे। अच्छे ढंग से रखने की बात कही थी।
    बताया गया कि नालंदा के तत्कालीन एसपी कुमार आशीष, उनकी पत्नी देवयानी व बाल संरक्षण इकाई की निदेशक नेहा नुपूर की मौजूदगी में बच्ची को अमेरिकन दंपत्ती को सौंपा गया था। अध्यक्ष ने बताया कि गोद लेने के बाद दंपती ने सरस्वती का नाम शेरिन मैथ्यूज रखा था। दत्तक पिता वेसिली मैथ्यूज मूलत: भारत के एर्नाकुलम के निवासी हैं।

  • इसाई धर्म प्रचारक करता था महिलाओं का यौन शोषण

    इसाई धर्म प्रचारक करता था महिलाओं का यौन शोषण

    प्रेयर के नाम पर फांसता था महिलाओं को

    बिहार। पटनासिटी के गुलजारबाग क्षेत्र में ईसाई धर्म प्रचारक यानी पास्टर के द्वारा धर्मिक बात बताने की आर में महिलाओं के साथ बलात्कार करने का शर्मनाक खेल उजागर हुआ है। बहरहाल, महिला थाने की पुलिस ने पास्टर चंद्रमा राज को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से रोहतास का रहने वाला है। फिलहाल दो महिलाओं ने पास्टर पर रेप का इल्जाम लगाया है जिनमें से एक ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
    पीड़ित महिलाओं ने खुलासा किया है कि पास्टर अब तक तकरीबन 24 महिलाओं के साथ गलत कर चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इधर, रविवार शाम पास्टर की गिरफ्तारी के बाद महिला थाने में जमकर हंगामा हुआ। कुछ महिलाएं पास्टर के पक्ष में थाने पहुंचीं थीं। उनका कहना था कि पास्टर को गलत तरीके से फंसाया गया है।
    प्रेयर के नाम पर महिलाओं का करता था यौन शोषण
    पास्टर प्रेयर के नाम पर महिलाओं को बुलाता था। शुरुआती दौर में महिलाओं से मीठी-मीठी बात कर उन्हें अपने जाल में फांसता था। इसके बाद महिलाओं का दुख-दर्द जानकर उन्हें उसका निवारण करने का दावा करता था। पीड़ित महिलाओं की मानें तो पास्टर महिलाओं को अकेले में बुलाता था।
    केस करने से डर रही थीं महिलाएं
    पीड़ित महिलाएं पास्टर के खिलाफ केस करने से डर रही थीं। तब उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना राय भट्ठ से मुलाकात की। अर्चना ने महिलाओं से बात की फिर पीड़ितों को आगे आने को कहा। वे महिलाओं को थाने तक ले गईं। पहली बार 23 सितंबर को यह मामला सामने आया था। आठ अक्तूबर को एक महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।
    मिठाई खिलाकर करता था महिला को बेहोश
    महिलाओं का आरोप है कि पास्टर उन्हें धार्मिक बातें सुनाने के बाद मिठाई खिलाता था। इसके बाद वे बेहोश हो जाती थीं। जिन महिलाओं के साथ पारिवारिक परेशानी होती थी पास्टर उनसे पर्सनल प्रेयर करने की बात कहता था। इसके बाद पटनासिटी के गुलजारबाग स्थित अपने कमरे पर बुलाता था। यहां रेप करने के बाद वह महिलाओं को उल्टी-सीधी बात समझाकर चुप कर देता था। इस पूरे प्रकरण में एक अन्य महिला का नाम सामने आ रहा है जो पास्टर की करीबी है। वह महिलाओं को फंसाकर पास्टर के पास लाया करती थी।

  • इंटरनेट साक्षरता अभियान से जुड़ी भोजपुर की महिलाएं

    इंटरनेट साक्षरता अभियान से जुड़ी भोजपुर की महिलाएं

    स्मार्टफोन और इंटरनेट चलाने का ले रही है प्रशिक्षण

    बिहार। बिहार के भोजपुर, कटिहार, किशनगंज, छपरा और अररिया की ग्रामीण युवती व महिलाएं इन दिनों स्मार्टफोन चलाना सीख रही हैं। गूगल की मदद से इंटरनेट का उपयोग कैसे करें, इसकी जानकारी दी जा रही है। सहार में 12 और अगिआंव में 16 इंटरनेट साथी पिछले दो माह से इस काम में जुटी हैं। इन इंटरनेट साथियों की संयोजिका हैं सहार के बरहीं गांव निवासी 34 वर्षीया देवंती देवी।
    देवंती बताती है कि हर इंटरनेट साथी को पहले माह में 80 और दूसरे माह में 100 युवतियों व महिलाओं को स्मार्टफोन चलाने के लिए सीखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तीसरे माह में 130 को सिखाने का लक्ष्य मिला है। छह माह तक इस प्रोजेक्ट के तहत हर इंटरनेट साथी को 700 युवतियों व महिलाओं मोबाइल चलाना सिखाना है।
    डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत पहले चरण में मैट्रिक पास 350 लड़कियों और महिलाओं को इंटरनेट साथी बनाया गया है। एक इंटरनेट साथी अपने आसपास के चार गांवों की 400 महिलाओं और लड़कियों को डिजिटल साक्षर बनाएंगी। 350 महिलाओं और लड़कियों को मोबाइल और टैबलेट दिया गया है। ये इंटरनेट साथी लड़कियों को रिजल्ट देखने, रोजगार जानकारी लेने, एप्लीकेशन डाउनलोड करने, बैंकिंग सेवाएं व सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी।
    यह अभियान अभी छपरा, भोजपुर, कटिहार, किशनगंज और अररिया में चल रहा है। शुरुआत एक अगस्त से ही हो चुकी है। इंटरनेट सेवा गूगल दे रही है। वहीं, आर्थिक सहायता टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेज दे रहा है। राज्य में इस काम को फिया फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है। योजना के तहत राज्य की आठ लाख 40 हजार महिलाओं को डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा। यह अभियान छह महीने तक चलेगा।

  • इस बार छठ की पूजा नही करेंगे लालू परिवार

    इस बार छठ की पूजा नही करेंगे लालू परिवार

    बिहार। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इस बार छठ पूजा नहीं करेंगी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने स्वयं इस बात की घोषणा की है। अयोध्या में दीपावली मनाए जाने और नोटबंदी को लेकर भाजपा का बिरोध करने के लिए राजद सुप्रीमो ने यह निर्णय लिया है। हालांकि, जानकार बतातें हैं कि राबड़ी देवी की तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से वह इस बार छठ पूजा नहीं कर पाएंगी।
    राजद सुप्रीमो ने शीघ्र ही राजद की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ एक और रैली करने के संकेत दिएं हैं। लालू ने नोटबंदी पर प्रहार करते हुए कहा कि सभी के घरों से लक्ष्मी को नष्ट करा दिया गया। इससे देश से लक्ष्मी बाहर चली गईं है और दरिद्रता आ गई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दीपावली मनाए जाने पर कहा कि भगवान को भी भाजपा ठग रही है। किसी को कोई पूजा पाठ करने से मना नहीं करता। भगवान भाजपा को सजा देंगे।

  • हेलो…, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहा हूं…

    हेलो…, मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहा हूं…

    सीएम की आबाज सुनतें ही अबाक रह गये हेडमास्टर

    आरा। मौका दीपावली का हो और फोन मुख्यमंत्री का आ जाये, तो यह खुशी महज एक परिवार की नही, बल्कि पूरे समाज को गर्वान्वित करने के लिए प्रयाप्त है। जीहां, ऐसा ही कुछ हुआ भोजपुर जिला अन्तर्गत आरा के चंदवा गांव में। रिटायर्ड हेडमास्टर हरिन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये अभियान से प्रेरित होकर दहेज लौटाया तो सीएम खासा प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिटायर्ड हेडमास्टर के इस कदम की न केवल सराहना की, बल्कि बुधवार को उन्होंने खुद फोन कर उनसे बात भी की। भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड के कौरा स्थित आदर्श मिडिल स्कूल के रिटायर्ड स्कूल हेडमास्टर व आरा के एकता नगर निवासी हरिन्द्र सिंह को जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को फोन किया तो कुछ क्षणों के लिए वे अवाक रह गये।
    मुख्यमंत्री ने सिंह को छठ पूजा के बाद पटना आकर मिलने का आमंत्रण भी दिया। भोजपुर डीएम संजीव कुमार और मेयर प्रियम ने भी फोन कर रिटायर्ड हेडमास्टर को बधाई दी और उनके कदम को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। भोजपुर एसपी अवकाश कुमार ने भी सिंह को फोन कर उनके निर्णय को साहसी कार्य बताया।
    स्थानीय राजद नेता मनोज कुमार सिंह ने सिंह को फोन कर उन्हें सम्मानित करने की बात कही। हरिन्द्र सिंह व उनका परिवार हाल में ही चंदवा में आयोजित महायज्ञ के दौरान बीते चार अक्टूबर को मुख्यमंत्री के दहेज के खिलाफ अभियान से प्रभावित होकर अपने बेटे के विवाह के लिए मिली दहेज की राशि को लौटाने का निर्णय लिया था।

  • बिहार के मोकामा को मिला 3769 करोड़ के प्रोजेक्ट

    बिहार के मोकामा को मिला 3769 करोड़ के प्रोजेक्ट

    बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोकामा में नेशनल हाइवे और नमामि गंगे से जुड़ी 3,769 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। आजादी के बाद इतने कम समय में आधारभूत संरचना में बिहार में इतने काम पहले कभी नही हुए।
    इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के नव निर्मित बिहार म्यूजियम को भी देखा। यहां वह करीब 18 मिनट तक रुके और कई सुझाव भी दिए। साइंस कॉलेज में भी छात्रों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं साइंस कॉलेज पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी के लिए शाहनवाज हुसैन, सांसद अरुण कुमार, श्याम रजक आदि पहुंचे थे।

  • बिहार के आवारा कुत्तों की होगी बंध्याकरण

    बिहार के आवारा कुत्तों की होगी बंध्याकरण

    मुजफ्फरपुर। बिहार के शहरो में घू रहे आवारा कुत्तो का होगा बंध्याकरण ऑपरेशन। पटना हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका के आलोक में नगर निगम से इस बाबत जवाब मांगा है। कोर्ट से मिली नोटिस के आलोक में मुजफ्फरपुर के नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक भरत झा ने नगर आयुक्त से आवारा कुत्तों के बंध्याकरण की जानकारी मांगी है। पूछा है कि नगर निगम क्षेत्र में कितने लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है और इस कारण कितने लोगों की मौत हुई? उन्होंने निगम से तीन वर्षों का आंकड़ा मांगा है। एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह जानकारी हाईकोर्ट में दायर याचिका के आलोक में मांगी गई है। मालूम हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने बीते साल आवारा कुत्तों के बंध्याकरण को लेकर नगर निगम को पत्र लिखा था।

  • बिहार के प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा टैबलेट

    बिहार के प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा टैबलेट

    बिहार। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को राज्य सरकार शीघ्र ही टैबलेट मुहैय्या कराने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट देगी। अब इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कंप्यूटर और भाषा का ज्ञान, जिसमें अंग्रेजी बोलना भी शामिल है और व्यवहार कौशल की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कहीं भी नौकरी की तलाश में जाएं तो बेहतर ढंग से अपनी बात रख सकें। नौकरी खोजने में उन्हें सहूलियत हो। कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी उनके पास रहे। इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। बतातें चलें कि बिहार के 1,13,170 युवा प्रशिक्षण ले चुकें हैं और 1,178 प्रशिक्षण केंद्रो पर इस वक्त 63,715 युवा प्रशिक्षण ले रहें हैं।

  • बिहार में बेलगाम हुआ अपराधी

    बिहार। सूबे में अपराधी बेलगाम हो गएं हैं। लिहाजा, अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। गिरती कानून व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद भी हालात काबू में आने का नाम ही नही ले रहा है। पिछले दो दिनों के अंदर ही अपराधियों ने गोपालगंज और समस्तीपुर में ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर दो व्यवसायियों की हत्या करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
    बतातें चलें कि सूबे में हत्या जैसे संगीन वारदातो में बढ़ोतरी हुई है। अगर सितंबर महीने की ही बात कर लें तो हालात काफी भयावह है। सितंबर महीने में विभिन्न जिलों में घटी हत्या की वारदातो पर नजर डालें तो राजधानी पटना का ग्राफ ही दहला देने वाला है। अकेले पटना जिले में हत्या की 16 मामले प्रकाश में आयें हैं। वहीं गोपालगंज में 04, सीतामढ़ी में 05, सुपौल-में 02, समस्तीपुर में 05, छपरा में 03, खगड़िया में 03, मोतिहारी में 02, नालंदा में 06, कटिहार में 06, कैमूर में 05, सीवान में 03, नवादा में-03, अररिया में 02, बेगूसराय में 05, जमुई में 01, गया में 13, शेखपुरा में 03, पूर्णिया में 03, बेतिया में 06, हाजीपुर में 05, सासाराम में 05, जहानाबाद में 04, भागलपुर में 09, किशनगंज में 03, मुंगेर में 03 और बांका में 05 हत्याएं पुलिस के सिरदर्द बन चुकी है।
    सीएम ने बढ़ते अपराध के लिये अब सीधे तौर पर थानेदार की जिम्मेवारी तय कर दी है। बावजूद इसके नतीजे फिलहाल नकारात्मक तस्वीर ही पेश कर रहा हैं।

  • नौकरो ने लाखो की जमीन खरीद कर लालू परिवार को किया दान

    नौकरो ने लाखो की जमीन खरीद कर लालू परिवार को किया दान

    आयकर की जांच में चौकाने वाला खुलाशा

    बिहार। आयकर विभाग के जांच में कई चौकाने वाले खुलाशे सामने आये हैं। इसमें सबसे अहम है ये कि विधान परिषद के चपरासी व लालू प्रसाद के घरेलू नौकर ललन चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2014 में सगुना में 2.5 डिसमिल जमीन दान में दी थी। बड़ा सवाल ये कि एक नौकर अपने ही मालिक, वह भी पूर्व सीएम को, जमीन क्यों दान करेगा?
    बताना जरुरी है कि चपरासी ललन चौधरी ने फुलवारीशरीफ के एक किसान विष्णुदेव से 30 लाख रुपए में यह जमीन खरीद करने के बाद पूर्व सीएम को दान किया था। आयकर विभाग ने ललन से भी इसं संबंध में पूछताछ की है। ललन ने अपने बयान में कहा है कि वह लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। वह राबड़ी देवी को बहन मानता है। आयकर सूत्रों के अनुसार ललन की इतनी आय नहीं है कि वह कीमती जमीन खरीद सके। आयकर अधिकारियों को आशंका है कि ललन चौधरी ने जो जमीन खरीदी है, उसके पैसे का भुगतान किसी और ने किया है। दानापुर धन्नौत में ललन चौधरी ने ही 7.5 डिसमिल जमीन लालू प्रसाद की पुत्री हेमा को फरवरी 2014 को दान में दी है। यह जमीन भी ललन ने एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी।
    हृदयानंद चौधरी ने भी 7.5 डिसमिल जमीन हेमा को फरवरी 2014 में दान में दी थी। हृदयानंद एसटीएफ के जलवाहक ¨वग में कार्यरत है और लालू प्रसाद के गोशाला में काम करता था। हृदयानंद ने यह जमीन एक किसान से 62 लाख में खरीदी थी। हृदयानंद भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं करता है और उसकी आय इतनी नहीं है कि 62 लाख की जमीन खरीद सके।

  • गोरीगामा में कैंसर विशेषज्ञों की टीम भेजने को प्रभारी ने लिखा पत्र

    गोरीगामा में कैंसर विशेषज्ञों की टीम भेजने को प्रभारी ने लिखा पत्र

    प्रारंभिक जांच में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने की आशंका

    कौशलेन्द्र झा
    मीनापुर। कैंसर का कहर झेल रहे गोरीगामा व टेंगराहां गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। मीनापुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीएम मिश्रा, स्वास्थ्य प्रबंधक दिलिप कुमार व केयर प्रबंधक अमलेश कुमार की संयुक्त टीम ने गांव के कैंसर पीड़ितों की सुध ली। प्रारंभिक जांच में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने की आशंका जतायी गई है।
    प्रभावित गांव पहुंची टीम ने कैंसर फैलने के कारणों की जानकारी जुटाई। मरीजों से बातचीत व इलाज के बारे में पूछताछ की। टीम का नेतृत्व कर रहें डॉ. सीएम मिश्रा ने बताया कि पेयजल में मौजूद आर्सेनिक के मात्रा की जांच के लिए पीएचईडी विभाग को पत्र लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने की बात सामने आयी है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में हुई जांच में भी आर्सेनिक अधिक होने की बात सामने आयी है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य विभाग व जिला के वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा। प्रभारी ने पत्र लिखकर कैंसर विशेषज्ञों की टीम को विशेष जांच के लिए गांव में भेजने की आवश्यकता जताई गई है। डॉक्टरों ने बताया कि आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
    गोरीगामा में हर माह बिक रहा लाखों रुपये का पानी
    कैंसर के प्रकोप से बचने के लिए गोरीगामा व टेंगराहां के लोग आरओ का पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। हालांकि गांव के सभी लोग पानी खरीदने में सक्षम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में हर माह डेढ़ लाख रुपये से अधिक का पानी बिक रहा है।
    गोरीगामा के उपमुखिया उमाशंकर सिंह, शिक्षक विवेक कुमार व आंशुमन सहित कई लोगों ने बताया कि पूर्व में जांच में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होने की बात सामने आयी थी। इसके बाद भय से गांव के करीब 150 परिवार पानी खरीद कर पीते है। मीनापुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सीएम मिश्रा ने भी गांव में कैंसर फैलने में पानी में आर्सिनिक की मात्रा अधिक होने की आशंका जाहिर की है। जानकारी हो कि पिछले एक दशक में गोरीगामा व टेंगराहां गांव के 31 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। गांववालों ने सभी अधिकारी व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर गांव में कैंसर फैलने के कारणों की जांच कराने व इसकी स्थायी निदान कराने की गुहार लगाई है।

  • पार्वती पुत्र भगवान गणेश देंगे बीकॉम की परीक्षा

    पार्वती पुत्र भगवान गणेश देंगे बीकॉम की परीक्षा

    बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल

    दरभंगा। पार्वती पुत्र भगवान गणेश बीकॉम की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग ने भगवान गणेश के नाम से प्रवेशपत्र जारी कर दिया है। गौरतलब ये कि इस प्रवेश पत्र पर स्वयं भगवान गणेश के हस्ताक्षर भी है। इससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा विभाग की कलई खुल गई है। बिहार एक बार फिर से सुर्खियों में है।
    बतातें चलें कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में आये दिन गड़बड़ियां होती रही हैं। ऐसा ही एक नया मामला चार अक्टूबर से शुरू हुए स्नातक प्रथम खंड प्रतिष्ठा की परीक्षा में सामने आया। परीक्षा में एक छात्र का भगवान गणेश की फोटो लगा प्रवेशपत्र जारी हुआ है। हस्ताक्षर भी गणेश नाम का ही है।
    छात्र जेएन कॉलेज से स्नातक प्रथम खंड वाणिज्य प्रतिष्ठा का छात्र कृष्ण कुमार राय है। उसका रौल नंबर 172061400556 तथा पंजीयन संख्या 1620600501 है। परिसर से जुड़े लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले परीक्षा विभाग में विभागीय कर्मी प्रवेश पत्र तैयार करते थे तो त्रुटियां कम होती थी। अब पंजीयन पत्र से लेकर परीक्षा फॉर्म तक ऑनलाइन भरा जाता है। इस सब के बीच परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलानंद यादव ने कहा कि इसमें विश्वविद्यालय की कोई गलती नहीं है। साइबर कैफे की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है।