बिहार के कांटी से आरजेडी विधायक Israil Mansuri ने कहा कि आजादी के बाद आज तक बिहार में आईटी कानून नहीं था। आईटी मंत्री रहतें हुए उन्होंने पहली बार आईटी कानून बनाए। इस दौरान मंत्री रहते हुए उनको ब्यूरोक्रेशी का असली चेहरा देखने को मिला। पॉलिटिकल वेनडेटा के शिकार हुए। हत्या का आरोप लगा। रामकथा में जाने को विवादित बना दिया गया। बावजूद इसके इलाके की विकास के लिए और लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा? देखिए, इस रिपोर्ट में…
टैग: Kanti Vidhansabha
-
कांटी : प्रीपेड मीटर को लेकर सुलग रहा है असंतोष
बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष के अंत में होना है। इधर, कांटी विधानसभा क्षेत्र के लोगो में प्रीपेड मीटर को लेकर असंतोष सुलगने लगा है। यह मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर है और यहां के लोगो को अपने जन प्रतिनिधियों से भी अनगिनत शिकायतें है। के के एन लाइव के “इनकी सुनिए” सेगमेंट के दौरान हमारी टीम पहुंची कांटी। कांटी मुख्यालय के समीप ही जमा हुए लोगो में सरकार की योजनाओं को लेकर गुस्सा दिखा। शराबबंदी और भ्रष्टाचार को लेकर कशमकश दिखा। यहां कारोबारियों में विधि व्यवस्था के प्रति असंतोष भी छलका। जननल योजना हो या राशन किरासन की योजना। देखिए, पूरी रिपोर्ट…
Also Watch :
रुन्नीसैदपुर: बाढ़ की समस्या बिगाड़ सकती है सियासी समीकारण मीनापुर : सरकारी योजनाओं की हकीकत बयां करतें लोग वैशाली: कैसे बना गणतंत्र की जननी, देखिए पूरी रिपोर्ट