टैग: Narendra Modi

  • कोरोना: केरल में कोरोना से पहली मौत

    कोरोना: केरल में कोरोना से पहली मौत

    KKN न्यूज़ डेस्क। देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, आज लॉकडाउन का चौथा दिन है। हालांकि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। भारत मे कोरोना का संक्रमण 900 के पार जा चुका है और 17 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के संक्रमण का  पहला मामला केरल में ही आया था। शुरुआत में यहां तीन मरीज कोरोना से ग्रसित पाए गए थे, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन हाल के दिनों में एक बार फिर केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है। केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार तक 170 के पार बताई जा रही है। केरल में एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे 69 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। राज्य में इस संक्रामक रोग से मौत का यह पहला मामला है। बयान में बताया गया है, कि जिस व्यक्ति की मौत हुई वह व्यक्ति हाल ही में 22 मार्च को दुबई से आया था। एर्नाकुलम के रहने वाले इस व्यक्ति को दुबई से लौटने के बाद 22 मार्च को ‘आइसोलेशन’ वार्ड में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि उसे न्यूमोनिया के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। बयान में बताया गया है, कि वह व्यक्ति दिल की बीमारी तथा उच्च रक्त चाप का मरीज़ था। बुजुर्ग ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली। बयान के अनुसार, शव परिवार को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    कोरोना परिवार का एक वायरस है कोविड-19
    कोरोना पर विधिक प्राधिकार ने जारी किया आधिकारिक गाइड-लाइन, देखे वीडियो
    किसान चाची के हौसले की उड़ान अभी जारी है
    बिहार में शराबबंदी का नजीर बना सुरसंड
    भगवान महावीर का कैवल्य ज्ञान दर्शन क्या है
  • कोरोना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

    कोरोना: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी

    KKN न्यूज़ डेस्क। जहां भारत मे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

     

    पत्र में सोनिया गांधी ने पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि, केंद्र को छ: महीनों के लिए सभी ईएमआई को टालने पर विचार करना चाहिए, इस अवधि के लिए बैंकों द्वारा लिया जाने वाला ब्याज भी माफ करना चाहिए। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला को आसान बनाने तथा डॉक्टरों की रक्षा करने के लिए कदम उठाने की मांग की।

    प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर सोनिया गांधी ने यह भी कहा, कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस के इस संकट से निपटने के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ खड़ी है।उन्होंने कहा, कोरोना वायरस की इस महामारी ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है तथा पूरे देश में खासकर समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों की आजीविका एवं रोजमर्रा के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। कोरोना महामारी को रोकने व हराने के संघर्ष में पूरा देश एकजुट होकर एक साथ खड़ा है।

    सोनिया ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया की, इस विकत परिस्थिति में किसानों के ऋण और बकाया राशि की वसूली को छः महीनों के लिए रोक दिया जाना चाहिए एवं उदार हृदय से किसानों की कर्जमुक्ति के बारे में निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों की परेशानियों का उल्लेख करते हुए कहा, केंद्र सरकार को हर क्षेत्र के लिए विशेष राहत पैकेजों की घोषणा करनी चाहिए तथा उन्हें आवश्यक टैक्स ब्रेक, ब्याज माफी एवं देनदारियों पर छूट अनिवार्य होना चाहिए।

    ये भी पढ़ें

    किसान चाची के हौसले की उड़ान अभी जारी है
    बिहार में शराबबंदी का नजीर बना सुरसंड
    भगवान महावीर का कैवल्य ज्ञान दर्शन क्या है
    पद्मश्री किसान चाची का एक सपना, पूरा होना अभी बाकी है
    बेलसंड: जन सरोकार के भंवर में है सियासत
  • कोरोना लॉकडाउन: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने पर होगी दो साल तक की जेल…

    कोरोना लॉकडाउन: लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ने पर होगी दो साल तक की जेल…

    KKN न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस के कारण पूरे देश को तीन सप्ताह तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है । अगले 21 दिनों तक देश के लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। जबतक अत्यंत आवश्यक ना हो घर से बाहर न निकलें, क्योंकि अनावश्यक घरों से बाहर निकालना पर सकता है महंगा।

    लॉकडाउन को नही मानने वालों को होगी सजा, भरना पड़ेगा जुर्माना

    आपको बताते चले की लॉकडाउन के दौरान नियम तोड़ते पाए जाने पर सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान किया गया है। इसमें सजा को एक महीने से दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। 21 दिनों के इस लॉकडाउन के दौरान नियमों को  नहीं माननेवाले पर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्रवाई होगी। इसमें सजा और जुर्माने दोनों की प्रावधान है। लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानने वालों को 200 रुपये का जुर्माना और साथ ही एक महीने की जेल हो सकती है। अगर किसी की वजह से कानूनी व्यवस्था में बाधा आई या दंगे की स्थिति हुई, तो सजा छह महीने तक के लिए बढ़ जाएगी। आदेश में कहा गया है कि, अगर सुरक्षा बलों के आदेश न मानने से किसी की जान जाती है या खतरे की स्थिति बनती है, तो दोषी पाए जाने को जेल होगी। जिसे दो साल तक के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

    अफवाह फैलाने वाले भी नहीं  बक्शे जाएंगे

    मंगलवार रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, कि कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों को भी दंडित किया जाएगा। गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि, अगर कोई कोरोना वायरस से संबंधित कुछ भी अफवाह फैलाता है, तो उसे एक साल तक की सजा हो सकती है, साथ ही जुर्माना भी लग सकता है।

    फंड में घोटाला करनेवालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

    लोगों की सहायता के लिए दिए गए फंड में घोटाला करनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है। घोटाला करनेवालों को दो साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। सरकारी अफसर भी इसके दायरे में होंगे।

    21 दिन के लॉकडाउन पर तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने कड़ी चेतावनी दी है। चंद्रशेखर राव ने कहा है कि अगर लोग लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकले तो, उनको पास देखते ही गोली मारने का आदेश देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। इसलिए लोग इस नियम का पालन करें। पीएम मोदी ने मंगलवार को रात आठ बजे जनता को संबोधित कर बताया कि, पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के खिलाफ सबसे अहम हथियार सामाजिक दूरी को सख्त तरीके से लागू करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

    ये भी पढ़ें

    बिहार में शराबबंदी का नजीर बना सुरसंड

    भगवान महावीर का कैवल्य ज्ञान दर्शन क्या है

    पद्मश्री किसान चाची का एक सपना, पूरा होना अभी बाकी है

    बेलसंड: जन सरोकार के भंवर में है सियासत

    भगवान बुद्ध के परिनिर्वाण स्थल को लेकर एक दावा यह भी

  • प्रधानमंत्री मोदी ने किया पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान

    प्रधानमंत्री मोदी ने किया पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान

    भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने आज 8 बजे देश को संबोधित किया और जनता कर्फ्यू (janta Curfew) की सफलता के लिए देश का धन्यवाद किया। लॉकडाउन (Lockdown) की लापरवाही से नाराज पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को बचाने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही देश को भारी पड़ सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि ये लॉकडाउन आज रात 12 से लागू हो जाएगा। इस दौरान सभी को बाहर निकलने से मनाही होगी और ये लॉकडाउन 21 ( 21 days Lockdown ) दिनों तक चलेगा। मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकल को तोड़ना ही होगा। देखिए देश के नाम मोदी का पूरा संबोधन अनकट।

  • Covid-19 : PM Modi ने Corona को लेकर क‍िया ये Tweet

    Covid-19 : PM Modi ने Corona को लेकर क‍िया ये Tweet

    कोरोना पर आज रात 8 बजे फिर देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देखे वीडिओ।

  • PM मोदी आज रात 8 बजे देश को फिर करेंगे संबोधित

    PM मोदी आज रात 8 बजे देश को फिर करेंगे संबोधित

    KKN न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने लिखा कि “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना के प्रति सावधानी बरतने तथा इसके खिलाफ लड़ाई में जनता की भागीदारी की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि 22 मार्च को देशवासी जनता कर्फ्यू का पालन करें। देशभर में उनकी अपील का व्यापक असर भी नजर आया था।

     

    पीएम मोदी ने लॉकडाउन का पालन करने की अपील की थी 

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की थी। दोनों नेताओं ने कहा था कि लोग घरों में ही रहें और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। पीएम ने कहा था कि कोरोना वायरस से खुद और अपने परिवार की रक्षा करें। लॉकडाउन के समय सरकार की तरफ से जारी किए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकारों से भी अपील करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाए।

    लोग कर रहे है लापरवाही

    23 मार्च को कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन घोषित किया गया था। बावजूद इसके अधिकतर जगहों पर लोग बेपरवाह दिखे। वाहनों की आवाजाही सामान्य दिखी और लोग मनमर्ज़ी से आते-जाते रहे। लॉकडाउन का कहीं कोई असर नहीं दिखा। इसे देखते हुए पीएम मोदी को भी अपील करनी पड़ी की कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और राज्य सरकारों को कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिए।

    अब भी लोगो मे है गंभीरता की कमी 

    अभी तक 30 राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है, तमाम राज्यों ने इसे लेकर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया। दिल्ली और महाराष्ट्र सहित चार राज्यों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, लेकिन आज भी 24 मार्च को यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र जैसी जगहों पर लोग सब्जी मार्केट व दूसरी जगहों पर धड़ल्ले से समूह में खरीदारी करते दिखे।

    शायद मौजूदा हालात को देखकर ही पीएम मोदी को दोबारा देश को संबोधित करने के लिए सामने आना पड़ रहा है। पिछली बार उन्होंने जनता कर्फ्यू का मंत्र दिया था।

     

    ये भी पढे :

    बहादुरी नहीं, समझदारी दिखाएं
    एंटिटैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तान के सैनिक ठिकने पर हमला
    नए साल में नई सोच का संकल्प…
    बिलुप्त होने के कगार पर है दुनिया की ढ़ाई हजार भाषाएँ…
    गांवों में भी दस्तक देने लगा है प्रदूषण…

     

  • बॉलीवुड ने पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर यूं किया रिएक्ट

    बॉलीवुड ने पीएम मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील पर यूं किया रिएक्ट

    पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के लोगों से ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ की अपील की है और कहा है कि इस दिन सभी लोग  घर में ही रहे। बॉलीवुड पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील पर जमकर रिएक्ट कर रहा है और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लोगों को भी प्रेरित कर रहा है शबाना आजमी और महेश भट्ट के बाद अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) की अपील का जवाब दिया है, संजय दत्त का ट्वीट खूब वायरल भी हो रहा है।

    संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पीएम मोदी (PM Modi) की ‘जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)’ की अपील का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, ‘नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया, इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए। आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का, साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे पांच मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है। सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें और सभी एहतियाती कदम उठाएं।

    इस पर शबाना आजमी (Shabana Azmi), महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर अपनी राय पेश की है।

    शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने एक ट्वीट का जवाब दिया था और ट्वीट करने वाले को फटकार लगाई थी क्योंकि इस ट्वीट में पीएम मोदी के 22 मार्च को शाम पांच बजे कोरोना से फाइट करने वालों के हौसले बढ़ाने के लिए अपनी बालकनी, दरवाजे या खिड़की पर खड़े होकर ताली या थाली बजाने की अपील की आलोचना की गई थी। शबाना आजमी ने कहा, ‘यह कोई बेवकूफी नहीं है. यह सभी भारतीयों को एक साथ लाने के लिए मास्टरस्ट्रोक है.’

     

  • पीएम मोदी ने की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, देखे पूरा स्‍पीच

    पीएम मोदी ने की ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील, देखे पूरा स्‍पीच

    कोरोना वायरस से लड़ने को लेकर हो रहे प्रयासों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू की मांग की है। पीएम ने 22 मार्च को रविवार के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की है।

  • भाषण रोक कर ट्रंप ने मोदी से मिलाया हाथ

    भाषण रोक कर ट्रंप ने मोदी से मिलाया हाथ

    मोटेरा में नमस्ते ट्रंप

    KKN न्यूज ब्यूरो। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में काफी सारी विविधताएं हैं। फिर भी यहां के लोगों की एकता, विश्व में एक मिसाल है। गुजरात के अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम में बोलते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की जम कर तारीफ की। मोदी की तारीफ करते हुए ट्रंप अचानक रुके और पीएम मोदी से हाथ मिलाने लगे। पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

    चायबाला कह कर ली चुटकी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहै कि हम इस शानदार स्वागत को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखेगा। पीएम मोदी की ओर देख कर चुटकी लेते हुए कहा कि चाय वाले ने बेहतरीन शुरुआत की है। कहा कि पीम मोदी ने चाय बेचने वाले के रूप में काम किया और आज दुनिया में भारत की पहचान बन चुकें हैं। हर कोई उनसे प्यार करता है। मैं आपको यह बताऊंगा कि वह बहुत सख्त हैं और उनको साधना आसान नहीं है।

    विविधताओं का देश है भारत

    ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत में काफी सारी विविधताएं हैं। फिर भी यहां के लोगों की एकता विश्व में एक मिसाल है। इतना ही नहीं ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान दीवाली, होली, भांगड़ा, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली और बॉलिवुड फिल्म शोले के साथ ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    ट्रंप ने दी दोस्ती की मिशाल

    ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती आज से पहले इतनी मजबूत कभी नहीं रही, जितनी अभी है। उन्होंने कहा कि हम भारत के लोगों को पसंद करते हैं और यहां के लोगों को प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान की धरती है। यहां की संस्कृति काफी महान है। पीएम मोदी एक टफ निगोशिएटर हैं। फिर भी उनके साथ बातचीत करके हम एक ट्रेड डील की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

    कट्टर इस्लामिक आतंकवाद

    ट्रंप ने कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बतातें हुए कहा कि अमेरिका और भारत साथ मिल कर इस समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कई आतंकी सरगना का नाम लेते हुए कहा कि अमेरिका मानवता के दुश्मन को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। हालांकि, उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान का नाम लेकर कहा कि हम सभी मिल कर इस क्षेत्र में शांति कायम करने का प्रयास करेंगे।

    विश्वास नई ऊंचाई बना इतिहास : मोदी

    गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने अभी जो भारत के बारे में कहा, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, स्वामी विवेकानंद को श्रद्धापूर्वक याद किया, भारत के लोगों के सामर्थ्य, उपलब्धियां और संस्कृति के बारे में कहा, मेरे बारे में भी काफी कुछ कहा। मैं हर भारतवासी की तरफ से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मोदी ने कहा कि दो व्यक्ति हों या दो देशों के संबंध, उसका सबसे बड़ा आधार होता है, विश्वास। पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच विश्वास जिस नई ऊंचाई में पहुंचा है, वो ऐतिहासिक है। अमेरिका की अपनी यात्राओं में मैंने इस विश्वास को दिनों-दिन बढ़ते हुए देखा है।

    भारत बना रहा है वल्ड रिकॉर्ड

    पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत एक साथ सबसे ज्यादा सैटेलाइट भेजने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है। आज भारत सबसे तेज वित्तीय समावेशन करके भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है। आज जो देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है, वो देश है अमेरिका। आज भारत की सेनाएं जिस देश के साथ सबसे ज्यादा युद्ध अभ्यास कर रही हैं- वो है अमेरिका। आज जिस देश के साथ भारत की सबसे व्यापक रीसर्च एंड डवलपमेंट पार्टनरशिप है- वो है अमेरिका।

    भारत माता का जयघोष

    इससे पहले पीएम मोदी ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। ट्रंप को दोस्त कहकर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिका की लंबी यात्रा करके आए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में एक नया इतिहास बन रहा है। आज हम इतिहास को दोहराते हुए भी देख रहे हैं। इस कार्यक्रम का जो नाम है ‘नमस्ते’ उसका मतलब भी बहुत गहरा है। ये दुनिया कि प्राचीनतम भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका भाव है कि सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवता को भी नमन।

    विश्व एक परिवार

    पीएम मोदी ने कहा कि एक स्वतंत्र लोगों की ज़मीन है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टेचू ऑफ यूनिटी का गौरव है। पीएम ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है। एक ऐसा अध्याय, जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि का नया दस्तावेज बनेगा। उन्होंने कहा कि मेलानिया कहती हैं- बी बेस्ट! आपने अनुभव किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में भी लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है। अमेरिका की पहली लेडी मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है। हेल्थी और हैप्पी अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है।

     

     

     

     

  • भारत आने से पहले हिंदी में आया ट्रंप का ट्वीट, जानें दूसरी 10 बड़ी बातें

    भारत आने से पहले हिंदी में आया ट्रंप का ट्वीट, जानें दूसरी 10 बड़ी बातें

    KKN न्यूज ब्यूरो। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप रास्ते में हैं। उन्होंने हिन्दी में ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह थोड़ी देर में भारत पहुँच जाएंगे। उनके साथ पत्नी मेलानिया, बेटे डोनाल्ड जूनियर, एरिक ट्रंप और बेटी इवांका भी हैं। उनके साथ कई विभागों के प्रमुख भी हैं जो भारतीय प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

    ट्रंप वहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी लंबा रोड शो करेंगे। उसके बाद ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मोदी के साथ लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे।

    Also Look :
    पाकिस्तान को आतंकियो पर करनी होगी कारवाई : व्हाइट हाउस
    
    कांटी : प्रीपेड मीटर को लेकर सुलग रहा है असंतोष
    
    वैशाली: कैसे बना गणतंत्र की जननी, देखिए पूरी रिपोर्ट

     

  • भारत और रूस के बीच हुआ कई समझौता, बढ़ेगी देश की ताकत

    भारत और रूस के बीच हुआ कई समझौता, बढ़ेगी देश की ताकत

    KKN न्‍यूज ब्‍यूरो। भारत और रूस के बीच अंतरिक्ष, रेलवे और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में कुल आठ समझौते हुए हैं। यहां आपको बतातें चलें कि अमेरिका नहीं चाहता था कि भारत और रूस के बीच यह डील हो। अमेरिका भारत को धमकी भी दे चुका है। बावजूद इसके तमाम दबाव के बाद भी भारत ने रूस से यह डील करके साबित कर दिया है कि देश का फैसला अटल है और किसी ताकतवर देश का दबाव अब भारत के लिए कोई मायने नहीं रखता है।

    रूस देगा वायु प्रतिरक्षा प्रणाली

    भारत ने रूस से 5.43 बिलियन डॉलर यानि करीब 40 हजार करोड़ रूपये के पांच अत्याधुनिक एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली को खरीदने के सौदे पर दस्तखत कर लिए है। इससे भारत की रक्षा प्रणाली और अत्याधुनिक होने की राह खुल गई है। इस समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।

    जानें क्या है वायु प्रतिरक्षा प्रणाली

    दरअसल, एस-400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली है, जो दुश्मन के एयरक्राफ्ट को हवा में ही गिरा सकता है। एस-400 को रूस का सबसे अत्याधुनिक दूर की रेंज का जमीन से हवा में मार करने वाला मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है। यह दुश्मन के क्रूज, एयरक्राफ्ट और बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। यह सिस्टम रूस के ही एस-300 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस मिसाइल सिस्टम को अल्माज-आंते ने तैयार किया है, जो रूस में 2007 के बाद से ही सेवा में है। यह एक ही राउंड में 36 वार करने की क्षमता रखता है।

    सकते में है पाकिस्तान

    बतातें चलें कि भारत को अपने पड़ोसी देशों से खतरे का सामना करने के लिए इस रक्षा प्रणाली की बहुत दरकार थी। बताते चलें कि मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के पास अपग्रेडेड एफ-16 से लैस 20 फाइटर स्क्वैड्रन्स हैं। इसके अलावा उसके पास चीन से मिले जे-17 भी बड़ी संख्या में हैं। पड़ोसी देश और प्रतिद्वंद्वी चीन के पास 1,700 फाइटर हैं, जिनमें 800 आधुनिक 4थे जेनरेशन का फाइटर हैं।

  • कोलकाता में पुराना पुल ढहा, एक की मौत, डेढ़ दर्जन जख्मी

    कोलकाता में पुराना पुल ढहा, एक की मौत, डेढ़ दर्जन जख्मी

    पश्चिम बंगाल की दक्षिणी कोलकाता में मंगलवार की शाम 50 साल पुराना एक पुल अचानक ढ़ह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और मलबे दब कर करीब डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गएं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए प्रति परिवार 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

    परस्पर विरोध बयान

    कोलकाता में भीड़भाड़ वाले अलीपुर इलाके में स्थित यह 50 साल पुराना पुल करीब पौने पांच बजे ढहकर रेलवे लाइन पर गिरा। बतातें चलें कि यह पुल माजेरहाट रेलवे स्टेशन के ऊपर से गुजरता है और सिटी सेंटर को दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्रों से जोड़ता है। पुलिस ने एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि करते हुए इस हादसे में दो महिलाओं समेत 19 अन्य लोगो के जख्मी होने की बात कह रही है। गौरतलब है कि इससे पहले बचाव कार्य में लगे अग्निशमन कर्मियों ने कहा था कि मलबे से 25 घायलों को निकाला गया है।

    जांच के आदेश

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बचाव कार्य करीब-करीब पूरा हो गया है और अब केवल सीमेंट की सिल्लियों को काटकर यह देखा जाना है कि वहां कोई फंसा तो नहीं है। उन्होंने कहा कि पुल के ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए मुख्य सचिव मलय डे की अगुवाई में एक समिति जांच करेगी। उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जिनकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

    सियालदह लाइन प्रभावित

    पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस हादसे के बाद से सर्कुलर रेलवे सेवाएं और बज बज सियालदह लाइन प्रभावित हुई है। स्थानीय ट्रेन सेवाएं पौने पांच बजे से निलंबित हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। पुल के ढह जाने के कारण दक्षिण पश्चिम कोलकाता के और समीप के दक्षिण 24 परगना जिले से रेल यातायात अवरुद्ध हो गया है।

  • जेल और कोर्ट को तकनीक की मदद से जोड़ने का समय आ गया: पीएम

    यूपी। पीएम मोदी ने कहा कि हमने 1200 कानून खत्म कर दिए हैं। लिहाजा अब केस की तारीख मिलने में दिक्कत नहीं आएगी। एक एसएमएस से मुकदमों की तारीख मिलेगी। आधुनकि तकनीक के सहारे जेल और कोर्ट को यदि आपस में जोड़ दिया जाये तो कैदी भाग नहीं पाएंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ का समापन समारोह के मौके पर मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर, यूपी के राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कानून का मकसद सबका कल्याण करना होता है। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार सीजीआई के संकल्पों के साथ है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता देकर पीएम का स्वागत किया।