टैग: Nishad

  • पूर्व मंत्री कैप्‍टन निषाद का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी

    पूर्व मंत्री कैप्‍टन निषाद का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी

    समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री व कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद का निधन हो गया है। सोमवार की सुबह में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 88 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को हाजीपुर में गंगा तट पर किया जाएगा।


    सीएम ने जतायी शोक


    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि स्व निषाद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है मांझी ने कहा है कि उनके निधन से वंचित समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री निषाद के निधन से उनके निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरपुर में भी शोक की लहर दौर पड़ी है।

  • निषादों के साथ धोखेबाज़ी पड़ेगी महंगी: मुकेश सहनी

    निषादों के साथ धोखेबाज़ी पड़ेगी महंगी: मुकेश सहनी

    राजकुमार सहनी
    बिहार के अररिया जिला के रानीगंज में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने निषादों के जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ताधारी दल को जितना जल्द हो सके अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति श्रेणीवाली आरक्षण निषाद समाज के सभी उपजातियों दे देना चाहिए।

    https://www.youtube.com/watch?v=ej6fShDnd_g

    भाजपा पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

    विदित हो कि निषाद समाज के आरक्षण के संदर्भ में किये गये वादे के बाद ही श्री सहनी ने भाजपा को मदद किया था। श्री सहनी ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद निषादों को आरक्षण देगें। लेकिन, राज्य व केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी अभीतक समाज को आरक्षण नही मिला है। सरकार निषादों के साथ आंख-मिचौली का खेल-खेल रही है, यह खेल आनेवाले लोकसभा के चुनाव में बहुत ही भारी पड़ेगा, अगर आरक्षण लागू नही किया गया तो।


    हेलीकॉप्टर रैली का पहला चरण सम्पन्न


    बतातें चलें कि प्रथम चरण में लोकसभा की बीस सीटो पर वीआईपी पार्टी की हेलीकॉप्टर रैली होनी है। जिसका पहला चरण आज अररिया में सम्पन्न हुआ। इससे पहले सात दिसंबर को सुपौल में, दस दिसंबर को बगहा में, बारह दिसंबर को खगड़िया में, पंद्रह दिसंबर को भागलपुर में हेलीकॉप्टर रैली हुआ था। हेलीकॉप्टर रैली का दूसरा चरण फरबरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा जो बांकी पंद्रह लोकसभा में विधिवत सम्पन्न होगा।


    पत्रकारों को संबोधित करते हुए


    श्री सहनी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने यह घोषणा किया हुआ है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि पटना के गाँधी मैदान में किसी एक जाती के द्वारा निषाद आरक्षण महारैला से बड़ी रैली कभी हुई है तो उसे दस लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे निषाद समाज के हित में ही कोई फैसला लेंगे। कोई भी पार्टी या गठबंधन हमारी मांगों को मानकर हमें अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देगी हम उनके साथ गठबंधन करेंगे। क्योंकि, हमारा मुख्य मुद्दा आरक्षण है। फिलहाल हम बिहार में किंग मेकर की भूमिका में हैं तथा कई पार्टियाँ हमारे साथ गठबंधन करने को बेताब है।


    चौदह प्रतिशत से अधिक वोट है ताकत


    श्री सहनी कहते है कि निषादों की आबादी सूबे में किसी भी जाति से अधिक है, जो इक्कीस उपजातियों में बंटी हुई है। कहा कि निषाद 44 सरनेम से जानी जाती है और 14.079 फीसदी संख्या के साथ हमारे 1.70 करोड़ वोटर है। निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा व दशा तय करेगा। वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने हेतु पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।


    बिहार बदलो का दिया नारा


    श्री सहनी ने कहा कि विकाशसील इंसान पार्टी बिहार के सम्पूर्ण विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने युवाओं के सर्वांगींण विकास पर जोर देते हुए कहा ‘खुद बदलो, समाज बदलो, बिहार बदलो’ के नारा के माध्यम से समाज के युवाओं से बिहार की तरक्की के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही सभी जाति-धर्म के लोगों से विकाशसील इंसान पार्टी के साथ जुड़कर बिहार की उन्नति में भागीदार बनने की अपील की।


    ये भी थे मौजूद


    मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, जिलाध्यक्ष श्यामानंद सिंह निषाद प्रदेश युवाध्यक्ष गौतम बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन निषाद, प्रदेश संगठन प्रभारी रमेश सहनी, प्रदेश उपाध्यक्ष कलानंद सिंह निषाद, प्रदेश महासचिव लालबाबू सहनी, प्रदेश महासचिव मदन मोहन महतो, योगेंद्र सहनी, दरभंगा जिलाध्यक्ष बिनोद बम्पर सहित पार्टी के सभी मुख्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

  • निषादों से किये वादे को पूरा करें केन्द्र सरकार: मुकेश सहनी

    निषादों से किये वादे को पूरा करें केन्द्र सरकार: मुकेश सहनी

    राजकुमार सहनी

    बिहार के बगहा में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने बिमल बाबू खेल मैदान में ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब चुनाव का समय था | भाजपा सुप्रीमो ने हमसे पार्टी को मदद करने के लिए कहा तो मैंने भी अपना एक मांग रखा था की जब आप सरकार में आएंगे तो निषाद के सभी उपजातियों को आरक्षण देना होगा और यह मांग सहर्ष स्वीकार कर लिया गया था | जब भाजपा सत्ता पर काबिज़ हुई समाज के लोगों को उम्मीद जगी की आरक्षण की मांग अब पूरी हो जाएगी, लेकिन अभीतक यह एक जुमला ही साबित हो रहा है |

     

    इस वादाखिलाफी का व्यापक असर लोकसभा चुनाव में दिखेगा

    विदित हो कि वीआईपी शुवे के बिस लोकसभा क्षेत्रों में निषाद आरक्षण रैली करेगी | यहां पर ध्यान देनेवाली बात है कि निषाद के सभी उपजातियों को बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में आरक्षण प्राप्त है | श्री सहनी का मांग है कि बंगाल के तर्ज पर बिहार में भी निषाद समाज के लोगों को आरक्षण प्राप्त हो, क्योंकि बंगाल विभाजन से पहले यह दोनों राज्य एक था | 1912 में विभाजन के बाद बंगाल को अनुसूचित जाति में निषाद समाज को आरक्षण प्राप्त होता रहा व बिहार में निषादों को राजनीतिक शाजिस के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग की सूची में डाल दिया गया |

     

    जारी रहेगा जन संपर्क

    आरक्षण के लड़ाई को अधिक धारदार बनाने के लिए श्री सहनी लगातार एक के बाद एक निषाद आरक्षण रैली कर रहे है व समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है | विदित हो कि पहले चरण में सात दिसंबर से सूवे के पांच लोकसभा क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर द्वरा निषाद आरक्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है | सुपौल से इसका श्रीगणेश किया गया था | यह दूसरा रैली बगहा में हुआ | बारह दिसंबर को खगड़िया, पन्द्रह दिसंबर को भागलपुर व सत्रह दिसंबर को अररिया में रैली का आयोजन किया जाएगा |
    प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में लाखों-लाख की संख्या में निषाद समाज के लोग रैली में शामिल हो रहे हैं |

     

    प्रतिनिघित्व के आधार पर होगा समझौता

     

    गठबंधन के सवाल पर श्री सहनी ने कहा कि निषाद समाज के बेहतरी को ध्यान में रखते हुए कोई भी फैसला लेंगे | पार्टी या गठबंधन हमारी मांगों को मानकर हमें अधिक प्रतिनिधित्व देगी हम उनके साथ गठबंधन के संदर्भ में कोर कमिटी सदस्यों के साथ बैठक के बाद ही किसी निर्णय तक पहुंचेगे | फिलहाल हम बिहार में गेम चेंजर ही भूमिका में हैं तथा कई पार्टियाँ हमारे साथ गठबंधन करने को आतुर हैं |

     

    24 उपजातियां

     

    यहां पर ध्यान देनेवाली बात है कि निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं जो 44 सरनेम से जानी जाती है | कुलमिलाकर 14.079%(1.70 करोड़) वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा को तय करती हुई दिख रही है | वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए श्री सहनी कहते है कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने हेतु पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।

  • निषाद आरक्षण हेतु जन संपर्क पर निकले सन ऑफ मल्लाह

    निषाद आरक्षण हेतु जन संपर्क पर निकले सन ऑफ मल्लाह

    राजकुमार सहनी

    सुपौल। विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने सुपौल के जिला मुख्यालय, गांधी मैदान में SC/ST निषाद आरक्षण रैली को संबोधित किया। सन ऑफ मल्लाह रैली में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे।

    20 लोकसभा क्षेत्रो में होगी रैली

    विकासशील इंसान पार्टी राज्य के 20 लोकसभा क्षेत्रों में SC/ST निषाद आरक्षण रैली करेगी। पहले चरण में 7 दिसंबर से बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से दौरा कर SC/ST निषाद आरक्षण रैली का आयोजन किया जा रहा है तथा सुपौल से इसका आगाज किया गया है।

    फरबरी तक चलेगा अभियान

    पहले चरण में सुपौल, बगहा, खगड़िया, भागलपुर तथा अररिया में रैली का आयोजन किया जा रहा है । 10 दिसंबर को बगहा, 12 दिसंबर को खगड़िया, 15 दिसंबर को भागलपुर तथा 17 दिसंबर को अररिया में हेलिकॉप्टर से दौरा कर सन ऑफ़ मल्लाह SC/ST निषाद आरक्षण रैली में शामिल होंगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में लाखों-लाख की संख्या में निषाद समाज के लोग रैली में शामिल होंगे। फ़रवरी में बिहार के 15 और लोकसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाएगा।

    निषाद समाज के हित में होगा फैसला

    इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि हमने यह घोषणा की है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि पटना के गाँधी मैदान में किसी एक जाती द्वारा ‘निषाद आरक्षण महारैला’ से बड़ी रैली कभी हुई है तो उसे 10 लाख रूपये का इनाम दिया जाएगा। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे निषाद समाज का हित में ही कोई फैसला लेंगे। जो भी पार्टी या गठबंधन हमारी मांगों को मानकर हमें मैक्सिमम प्रतिनिधित्व देगी हम उनके साथ गठबंधन करने की सोचेंगे। फिलहाल हम बिहार में गेम चेंजर ही भूमिका में हैं तथा कई पार्टियाँ हमारे साथ गठबंधन करने को आतुर हैं।

    राजनीति की दिशा तय करेंगे

    रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि बिहार में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं, जो 44 सरनेम से जानी जाती है। उन्होंने कहा कि 14.079%(1.70 करोड़) वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा व दशा तय करेगी। वीआईपी को जनता की पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा कहा कि पार्टी निषाद आरक्षण सहित समाज के सारे हक़-अधिकार दिलाने हेतु पर्याप्त राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि 14.079% वोट के साथ बिहार की राजनीती में हमारा वर्चस्व है तथा आगामी चुनाव में निषाद समाज ही डिसाइडिंग फैक्टर साबित होगा। |सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि राजनीति में जिसके पास वोट बैंक होता है वही वीआईपी होता है।

    ये नेता भी थे मौजूद

    रैली में जिला प्रभारी बुधन मुखिया,जिला अध्यक्ष राजेश्वर मुखिया, दरभंगा जिला अध्यक्ष विनोद बम्पर, सहरसा जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद ,प्रदेश युवा सचिव ब्रह्मदेव कुमार सहनी,राजकुमार सहनी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष संजीत कुमार सहनी,मुज़फ़्फ़रपुर युवा जिलाध्यक्ष अमित कुमार सहनी,प्रदेश उपाध्यक्ष लड्डू सिंह निषाद,पवन सहनी ,सुपौल प्रभारी भोगी सहनी ,मधेपुरा जिला अध्यक्ष संजय कुमार सहनी ,लक्ष्मण मुखिया,रमेश मुखिया,बिन्दु मुखिया,रामसोगारत मुखिया ,बिजेन्द्र मुखिया,महिला जिला अध्यक्ष निर्मला सहनी ,रामलखन मुखिया,शिव शंकर मुखिया,अमन समाजसेवी,मनोज सहनी ,रामरूप मुखिया,सुरेश मुखिया,रसमलाल मुखिया,मनीसी मुखिया ,महीन्द्र मुखिया,इन्द्र मुखिया,काशी मुखिया,संजीत चौधरी, सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • निषाद संघ करेगा शेर सिंह राणा का विरोध

    निषाद संघ करेगा शेर सिंह राणा का विरोध

    “सभी प्रकार की अपडेट खबरो को पढ़ने के लिए प्लेस्टोर से KKN Live का न्यूज एप डाउनलोड कर लें।”

    राजकुमार सहनी

    निषाद विकास संघ ने शेर सिंह राणा के मुजफ्फरपुर आगमन का विरोध तेज कर दिया है। संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियो ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकरी को ज्ञापन सौपा है।

    निषाद विकास संघ ने लिखा है कि वीरांगना फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा को मुजफ्फरपुर आने से रोका जाये। नही तो निषादो की भावना भड़क सकती है और यदि कोइल अनहोनी हो गई, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी।
    स्मरण रहें कि क्षत्रीय महासभा की एक गुट ने 22 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में वीर कुवर सिंह विजयोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस समारोह को संबोधित करने के लिए शेर सिंह राणा को भी बुलाया गया है। इस बीच निषाद विकास संघ ने शेर सिंह राणा पर फूलन देवी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनका विरोध करने का निर्णय लिया है। इससे शहर में तनाव बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

     

     

     

  • आरक्षण के लिए होगा निषाद क्रांति: मुकेश

    आरक्षण के लिए होगा निषाद क्रांति: मुकेश

    राजकुमार सहनी

    निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि मैं संवैधानिक तरीके से आरक्षण की मांग कर रहा हूं। संविधान के अंतर्गत पश्चिम बंगाल तथा दिल्ली में निषादों को आरक्षण मिला हुआ है। मुकेश सहनी ने मोतिहारी जिले के होटल सिमरन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार को इसी वर्ष जून तक हर हाल में निषादों को आरक्षण देना होगा ऐसा नही होने की स्थिति में संघ द्वारा पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी तथा लोकसभा चुनाव में सभी चालीस सीटों पर दावेदारी पेश की जाएगी।

    संगठन लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विदित हो कि सन ऑफ़ मल्लाह निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ रहे है। उनका कहना है कि निषाद आरक्षण के लिए ज़रूरी एथनोग्राफीक रिपोर्ट राज्य सरकार जल्द से जल्द केंद्र को भेजे। ज्ञात हो कि सितंबर 2015 में सन ऑफ़ मल्लाह के नेतृत्व में सूबे के लाखों निषादों ने आरक्षण के लिए प्रदर्शन किया था। इसके बाद 12 घंटे के अंदर ही बिहार कैबिनेट निषादों को आरक्षण देने की अनुशंसा कर दी थी। उसके बाद राज्य सरकार इसके प्रति उदासीन हो गई।
    विगत विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा निषादों को आरक्षण देने का वादा किया गया था और आज संघ के नेता प्रधानमंत्री से ही मांग करते हैं कि वे निषाद समाज से किया हुआ अपना वादा पूरा करें।
    मौके पर संघ के प्रदेश महिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला सहनी, प्रभारी श्री लालबाबु साहनी युवा जिला अध्यक्ष श्री अजय कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार सहनी, श्री गोपाल जी सहनी, श्री संतोष सहनी, श्री मेघनाथ सहनी, श्री देवलाल सहनी, श्री अशोक सहनी, श्री गणेश सहनी, डॉ मंतोष सहनी, श्री ब्रीजकिशोर चौधरी सहित संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

  • निषाद विकास संघ के कोर कमिटी में हुआ निर्णय

    निषाद विकास संघ के कोर कमिटी में हुआ निर्णय

    राजकुमार सहनी
    बिहार। पटना के होटल मौर्या में निषाद विकास संघ के कोर कमिटी की बैठक हुई। बैठक में संघ के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

    बैठक में संघ के संगठन विस्तार के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। संगठन की मजबूती सुनिश्चित करने के सभी बिन्दुओं पर भी विचार किया गया। बैठक में संघ द्वारा 2018 की प्रथम छमाही तक सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर लिया गया है। सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने जानकारी दी कि वर्ष की पहली छमाही में राज्यभर में कई बड़े तथा महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी पूरी ताकत दिखाने के लिए संघ तैयार है।
    बैठक में संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजभूषण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौतम बिंद, प्रदेश महिला अध्यक्ष निर्मला सहनी, संघ के निदेशक शिवबचन प्रसाद नोनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन निषाद, शेखपुरा के जिलाध्यक्ष पप्पू चौहान, मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सहनी, प्रधान महासचिव छोटे सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी के अतिरिक्त सहरसा के जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद सहित संघ के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे।

  • निषाद समाज का विकास सर्वोपरि : मुकेश

    निषाद समाज का विकास सर्वोपरि : मुकेश

    राजकुमार सहनी

    मधेपुरा। मधेपुरा में निषाद विकास संघ के बैनर तले जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा निषादों का जनसैलाब,यह निषाद क्रांति का एकमात्र झलक था जो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी के मधेपुरा आगवन पर उमड़ परा था।

    सभा को संबोधित करते हुए श्री सहनी ने कहा कि समाज का विकास ही मेरा एकमात्र लक्ष्य, आज कुछ दल मुझे डिप्टी सीएम का पद ऑफर कर रहे है लेकिन हमारा लक्ष्य अपने समाज को राजनीति में सर्वोच्च पद पर आसीन करना है। निषाद क्रांति का कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सूबे में आने वाला समय निषादों का है इसमें कोई दो राय नही। सभा को संबोधित करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह निषाद, प्रदेश युवा सचिव ब्रह्मदेव कुमार सहनी, जिला अध्यक्ष, संजय सहनी, उत्तमलाल मुखिया, रायजी मुखिया, जिला प्रभारी राजेन्द्र मुखिया, प्रदेश सलाहकार बिरचंद पटेल, प्रदेश सचिव कपेसर सिंह, जिला महिला अध्यक्ष रेखा देवी, जिला सचिव सरिता देवी सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • निषाद महासंघ और निषाद विकास संघ का हुआ विलय

    निषाद महासंघ और निषाद विकास संघ का हुआ विलय

    राजकुमार सहनी
    पूर्णिया। पूर्णिया जिला निषाद महासंघ का निषाद विकास संघ में विलय हो गया है। इस विलय से संघ की ताकत बढ़ेगी और आरक्षण के लिए निषाद आंदोलन को ताकत मिलेगा। यह बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने कही। श्री सहनी ने कहा कि निषाद समाज अपने संगठन की मजबूती के लिए निरंतर अग्रसर है।
    इसके बाद पूर्णिया में निषाद विकास संघ के जिला कार्यालय बनाने की पहल भी शुरू हो गयी है। संघ ने विधानसभा से लेकर पंचायत स्तर तक कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया है।
    बैठक में श्री मुन्ना सिंह निषाद, श्री मधुकर निषाद, श्री सहदेव प्रसाद मंडल, श्री अरविंद कुमार निर्झर, डॉ छोटेलाल बहारदार, श्री राजेंद्र सहनी, श्री नरेश प्रसाद मंडल, श्री रामविलास सहनी, श्री नंदलाल मंडल, श्री नीरज कुमार, श्री शुभम कुमार, श्री शिवनन्द कुमार, श्री प्रदीप सहनी, श्री सीताराम निषाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे थे।

  • निषाद संघ के बैनर तले होगी क्रांति: मुकेश

    निषाद संघ के बैनर तले होगी क्रांति: मुकेश

    राजकुमार सहनी
    बिहार। राजधानी पटना में निषाद विकास संघ के कार्यालय का उद्घाटन संघ के भागलपुर जिलाध्यक्ष श्री कामदेव प्रसाद सिंह ‘निषाद’ के हाथों फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए संघ के पदाधिकारीगण तथा सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सूबे में संघ के कार्यों के सुचारू ढंग से क्रियान्वयन के लिए विभिन्न जिलों में संघ का कार्यालय खोला जाना है और यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। समाज के सभी वर्गों तक संघ की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है।
    इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह श्री मुकेश सहनी ने कहा कि वह दिन दूर नही जब निषाद विकास संघ के नेतृत्व में ही समाज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगा और आपलोगों के सहयोग से ही यह कारवां आगे अपने मंजिल को प्राप्त कर सकेगा।
    पटना के फ्रेजर रोड स्थित फैजल इमाम कॉम्प्लेक्स में कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर सभा को संबोधित करने वालों में संघ के प्रदेश महासचिव मदन मोहन बिंद, सत्यनारायण सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजभूषण चौधरी, सहरसा जिलाध्यक्ष दिनेश सहनी, सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष प्रेम सहनी, निदेशक शिवबचन प्रसाद, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी, प्रो अनिल सहनी, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र सहनी, वैशाली जिलाध्यक्ष मनीष कुमार सहनी, प्रदेश प्रभारी लालबाबू सहनी, शेखपुरा जिलाध्यक्ष अरुण चौहान, शेखपुरा जिला सचिव चमकलाल सहनी, इन्द्रभूषण सिंह निषाद, लखीसराय जिलाध्यक्ष वकील बिंद, मुंगेर जिलाध्यक्ष गौतम कुमार बिंद, अरविन्द कुमार निषाद, जमुई जिलाध्यक्ष गीता बिंद, विनोद चौहान, सिवान जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सहनी, छपरा जिलाध्यक्ष रमेश सहनी, कोइली मुखिया अजय कुमार सहनी, मुज़फ्फरपुर जिला युवाध्यक्ष अमित कुमार सहनी, गायघाट प्रखंड युवाध्यक्ष संजीत कुमार सहनी, सुनील सहनी, गोपाल चौधरी, दिनेश बिंद मुगिया मुख्य रहे तथा अन्य कार्यकर्ताओं की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति बनी रही।