टैग: PM Modi

  • सेना करे कार्रवाई, जगह-दिन चुनने की आजादी: पीएम मोदी

    सेना करे कार्रवाई, जगह-दिन चुनने की आजादी: पीएम मोदी

    जम्मू कश्मीर। पुलवामा हमले से पूरा देश गुस्से में है, आक्रोश में है और स्तब्ध भी है। अधिकांश लोगो का स्पष्ट मानना है कि इसका बदला लेना चाहिए। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बयान गौर करने लायक है। पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ कहां और किस समय कार्रवाई करना है, इसका फैसला करने के लिये सेना को अनुमति दे दी गयी है। सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने के लिए समय, जगह और दिन चुनने की आजादी दे दी गई है। प्रधानमंत्री के इस बयान में छिपे संकेत को समझना होगा।


    व्यर्थ नहीं जायेगा जवानो वलिदान


    पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसी देश भीख का कटोरा लिये फिर रहा है, लेकिन आज उसे दुनिया आसानी से मदद नहीं कर पा रहा है। इसीलिए वह भारत में पुलवामा जैसी हैवानियत दिखाकर भारत को कमजोर करने के सपने देख रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे पड़ोसी उसके मनसूबे को 130 करोड़ देशवासी मुंह तोड़ जवाब देंगे। हमारे साथ पूरा देश खड़ा है। भारत की भावनाओं का सभी सम्मान कर रहे हैं। पूरी विश्व बिरादरी आतंक को खत्म करने के पक्ष में हैं। वीर बेटों औऱ बेटियों की यह धरती जानती है, दुश्मनों को कैसे जवाब देना है। पीएम ने कहा कि हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हमारे वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकी संगठन और उनके सरपरस्तो ने बहुत बड़ी गलती कर गए हैं और इसके गुनाहगारों को उनके किये की सजा जरूर मिलेगी।


    42 जवान शहीद


    फिलहाल, इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है। देश का एक ही स्वर है। दुनिया के कई देशो ने भारत के रुख का समर्थन किया है। गौरतलब है कि पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस घटना के बाद से पूरे देश में गुस्सा है।

  • पीएम मोदी ने इमरान ख़ान से बात कर दी बधाई

    पीएम मोदी ने इमरान ख़ान से बात कर दी बधाई

    विदेश मंत्रालय ने की बातचीत की पुष्टि

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के तहरीक-ए-इंसाफ़ यानी पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और पाक के आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरने के बाद उन्हें बधाई भी दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने मीडिया को जारी एक रिलीज़ में इसकी पुष्टी कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने जारी रिलीज के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पाकिस्तान चुनावों में इमरान की पार्टी पीटीआई के सबसे बड़ा दल बनने पर बधाई देने की बात कही है।
    लोकतंत्र की जड़ मजबूत होने की जताई उम्मीद
    प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि इमरान खान के कुशल नेतृत्व में पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने शांति और पड़ोसी देशों के साथ विकास के अपने पुराने दृष्टिकोण को भी बातचीत में दोहराया है। राजनीतिक हलके में पीएम मोदी और पाक नेता इमरान खान के बीच हुई बातचीत के कूटनीतिक अर्थ तलाशे जा रहें हैं। समझा जाता है कि पाक में वजीरे-ए-आजम की ताजपोशी से पहले इमरान ने भारत को लेकर जो बयान दिया था। अब भारत के पीएम ने उसका कूटनीतिक जवाब दिया है।
    स्वतंत्रता दिवस से पहले हो सकता है शपत-ग्रहण
    इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई का कहना है कि उनके चेयरमैन इमरान ख़ान पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोह यानी 14 अगस्त से पहले पाक प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। बतातें चलें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए मतदान के बाद आए परिणामों में नेशलन असेंबली में पीटीआई सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। जबकि, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, नवाज़ दूसरे और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी, पीपीपी तीसरे स्थान पर है। हालांकि, पीएमल नवाज़ और पीपीपी के अलावा कई पार्टियां चुनावों में धांधली के आरोप लगा चुकी हैं और वह फिर से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।
    ताजपोशी से पहले इमरान ने कहा
    सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बाद इमरान ख़ान ने 26 जुलाई को दिए अपने भाषण में कहा था कि वह विभिन्न पार्टियां के साथ मिल कर चुनाव में हुए धांधली सहित तमाम समस्याओं की मिल कर जांच के लिए तैयार हैं। इमरान ने अपने भाषण के अंत में भारत पर भी टिप्पणी की थी। इमरान ने कहा था कि वह बातचीत के पक्षधर हैं और दोनों देशों यानी भारत और पाकिस्तान को मिल कर अधिक से अधिक साझा व्यापार करना चाहिए। इमरान ने यह भी कहा था कि यदि बातचीत के लिए भारत एक क़दम आगे आता है तो वह दो क़दम चलकर दिखाएंगे।

    KKN Live के इस पेज को फॉलो कर लें और सीधे हमारे न्यूज वेबसाइट पर आने के लिए KKN Live का एप डाउनलोड कर लें।

  • पीएम मोदी के हत्या की माओवादियों ने रची साजिश

    पीएम मोदी के हत्या की माओवादियों ने रची साजिश

    पुणे। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश का खुलाशा होते ही पूरा देश सकते में है। दरअसल, यह साजिश माओवादियों ने रची है।

    पुणे पुलिस ने माओवादियों के इंटरनल कम्युनिकेशन को इंटरसेप्ट करने का दावा करते हुए यह बड़ा खुलाशा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि माओवादियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजीव गांधी की तरह ही हत्या कर देने की साजिश रचीथी। गौरतलब है कि 21 मई, 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या चुनावी कैम्पेन के दौरान पड़ोसी देश श्रीलंका से आए आत्मघाती हमलावर ने तमिलनाडु के श्रीपेरूम्बदुर में की थी।
    बहरहाल, पुणे पुलिस ने गुरूवार को कोर्ट को बताया कि उन्होंने भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से एक के घर से पीएम मोदी के हत्या करने की साजिश का खुलाशा करने वाला एक पत्र मिला है। इस पत्र में यह कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हिन्दू फासिस्टवाद के चलते आदिवासियों का जीना दूभर हो गया है। बिहार और पश्चिम बंगाल में बड़ी हार के बावजूद मोदी 15 से ज्यादा राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रहे। अगर यह सिलसिला जारी रहा तो इसका ये मतलब होगा कि बामपंथी पार्टी को सभी मोर्चे पर भारी संकट से जूझना पड़ सकता है। पत्र में लिखा गया है कि पीएम मोदी विरोधियों के लिए बड़ी रूकावट बन चुका है।
    बात यही खत्म नही होती है। पत्र में आगे लिखा गया है कि कॉमरेड किसन और कुछ अन्य सीनियर कॉमरेड्स ने कुछ ठोस प्रस्ताव दिये हैं। ताकि, मोदी राज को ख़त्म किया जा सके। हम राजीव गांधी की तरह एक और घटना के बारे में सोच रहे हैं।…पत्र में लिखा गया है कि रोड शो को टारगेट करना प्रभावकारी रणनीति होगी। हम सभी यह मानते है कि हमारे पार्टी का जीवित रहना, हम सभी के बलिदान से बढ़कर है।
    बतातें चलें कि पुणे पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुरेन्द्र गाडलिंग, सुधीर धावले, रोना विल्सन, शोमा सन और महेश राउत शामिल है। पत्र में आगे लिखा गया है कि माओवादियों के लिए हिन्दू फासीवाद को हराना हमारा मुख्य एजेंडा है और पार्टी की मुख्य चिंता भी है।
    गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुणे के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रवीन्द्र कमद ने दावा किया है कि छानबीन के दौरान पुलिस को पेन ड्राईव, हार्ड डिस्क और कुछ अन्य कागजात मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक्स जांच के लिए भेज दिया गया है।

  • पीएम मोदी ने स्वच्छाग्रहियो से मिशन मोड में काम करने का किया अपील

    पीएम मोदी ने स्वच्छाग्रहियो से मिशन मोड में काम करने का किया अपील

    KKN Live का न्यूज एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। आप इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकतें हैं।

    पूर्वी चंपारण। बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छाग्रह करोड़ों लोगों के जीवन को एक नई दिशा देगा।

    पीएम ने कहा कि बिहार में एक हफ्ते में आठ लाख शौचालय बनना अपने आप में एक कीर्तिमान है। कहा कि बिहार में स्वच्छता का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि जब देश गुलाम था तो बिहार ने गांधी जी को महात्मा और बापू बनाया। पीएम ने बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वक्त में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अच्छा काम किया है। उन्होंने स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारी परमेश्वर अय्यर की मंच से तारीफ की। पीएम ने कहा कि परमेश्वर अय्यर अमेरिका ने नौकरी छोड़कर देश में वापस काम करने के लिए आए थे।
    इस मौके पर प्रधानमंत्री आठ योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें केंद्र के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रलय की लगभग 1186 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। इनमें पटना की मेगा सीवरेज योजना है, जिसमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी एसटीपी, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम और पहाड़ी सीवरेज स्कीम है। इस मंत्रलय से मोतिहारी में मोतीझील का सौंदर्यीकरण व संरक्षण योजना को भी कार्यान्वित किया जाना है।
    इस पर लगभग 22 करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। इसके अलावा रेल मंत्रलय की भी दो योजनाएं हैं, जिनमें चंपारण हमसफर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वे रवाना करेंगे। यह ट्रेन कटिहार से दिल्ली के लिए हफ्ते में दो बार चलेगी। दूसरी योजना मुजफ्फरपुर से सुगौली और सुगौली से वाल्मीकिनगर तक ट्रैक का दोहरीकरण का शिलान्यास है।

  • पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

    पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

    पूजा श्रीवास्तव
    नई दिल्ली। पीएम मोदी ने कॉग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कॉग्रेस को न्यू इंडिया वाला भारत नहीं बल्कि, घोटाला वाला भारत चाहिए…। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक कांग्रेस पर कई तीखे हमले किए। पीएम मोदी ने कहा 50 साल तक सत्ता में रहने के बाद कांग्रेस जनता से कट गई है। कांग्रेस भाजपा की बुराई करते करते भारत की बुराई करने में लगी हुई है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पीएम मोदी राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे।

    पीएम ने पूछा कॉग्रेस से सवाल
    पीएम मोदी ने सवाल किया कि कांग्रेस को न्यू इंडिया चाहिए या आपात काल वाला भारत? क्या कांग्रेस को सेना के जीप घोटाले वाला भारत चाहिए? कांग्रेस पर हमला बोलेते हुए कहा कि आपको इमरजेंसी वाला भारत चाहिए, लेकिन हमें गांधी वाला भारत चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत मोदी का नहीं, गांधी का विचार है। आपको बोफोर्स घोटाला वाला भारत चाहिए।
    क्रेडिट पॉलिटिक्स
    पीएम मोदी ने कहा की हमारे हर फैसले में देश हित सर्वेपरि होता है लेकिन कांग्रेस हर काम का क्रेडिट लेना चाहती है। कांग्रेस ने कालेधन पर एसआईटी नहीं बनाई। बेनामी कानून को 28 सालों तक लटका कर रखा। जीएसटी पर मध्यरात्रि सेशन का विरोध किया। पीएम ने कहा कि अब इन सब का क्रेडिट कांग्रेस के खाते में जाता है। पीएम ने कहा कि यदि मैं अंग्रेजी में 9 लिखूंगा तो विपक्ष को यह 6 दिखने लगता है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि कॉग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को भारत की नही बल्कि, एक परिवार को बचाने की चिंता है।

  • सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं पीएम मोदी की पत्नी

    सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं पीएम मोदी की पत्नी

    पूजा श्रीवास्तव
    चित्तौड़गढ़। राजस्थान की चित्तौड़गढ़ में हुए एक सड़क दुर्घटना में पीएम मोदी की पत्नी जसोदाबेन बाल बाल बच गयी। हालांकि, उनके सिर पर चोट आई है।

    इस सड़क दुर्घटना में उनके एक रिश्तेदार की मौत हो जाने की खबर है। जबकि चार अन्य बुरी तरीके से जख्मी हो गए हैं। यह हादसा राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बुधवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि जसोदाबेन एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ वापस गुजरात लौट रही थीं। इस दौरान कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। जसोदाबेन एक इनोवा कार से गुजरात वापस लौट रही थीं। दुर्घटना में इनोवा भी बूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है।