टैग: Work from Home

  • ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते नजर आ रहे है सौरव गांगुली

    ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते नजर आ रहे है सौरव गांगुली

    इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ‘वर्क फ्रॉम होम’ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ गांगुली ने कैप्शन में लिखा है कि, यह नई दुनिया है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द या स्थगित हो चुके हैं। दुनिया के अधिकतर देश इस महामारी से जूझ रहे हैं और लगभग हर देश में लॉकडाउन जारी है।

    इस दौरान लोग ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे हैं। BCCI का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है और मार्च में वहां भी सभी कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने  के लिए कह दिया गया था। BCCI के साथ बाकी क्रिकेट बोर्ड भी कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की रणनीति में लगे हुए हैं। IPL का 13वां सीजन भी कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

    इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T-20  विश्व कप खेला जाना है। इसके आयोजन पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, 2020 के T-20 विश्व कप को 2022 तक के लिए स्थगित किया जा सकता है। BCCI अभी तक IPL के 13वें सीजन को लेकर कोई फैसला नहीं ले सका है। यदि 2021 विश्व कप स्थगित होता है, तो ऐसे में अक्टूबर-नवंबर में IPL कराया जा सकता है।

  • Zoom App का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    Zoom App का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

    कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के दौरान लोग एक दूसरे से मिल नही पा रहे, तो लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए Zoom App का इस्तेमाल कर रहे हैं। बहुत से दफ्तरों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    इस बीच सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमे बताया गया है, की इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है। एडवाइजरी के अनुसार Zoom App वीडियो कांफ्रेंस के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म नहीं है। जो उपयोगकर्ता Zoom App का इस्तेमाल निजी कार्यों के लिए करते हैं, उनके लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं।

    बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लोग इस एप का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। गृह मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी कर कहा कि, किसी भी व्यक्ति के लिए जूम एप एक सुरक्षित प्लेटफार्म नहीं है। गाइडलाइन की मदद से किसी गैर अधिकृत व्यक्ति का कॉन्फ्रेंस में हस्तक्षेप और अवांछित गतिविधि को रोका जा सकेगा। गाइडलाइंस का पालन किया जाए, तो उपयोगकर्ताओं के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति उनकी गतिविधि को प्रभावित नहीं कर सकता है और उसके साथ ही पासवर्ड और यूजर एक्सेस के जरिए डीओएस अटैक को भी रोका जा सकता है। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक Zoom App मे ज्यादातर सेटिंग्स लॉगिन करके की जा सकती है, या फिर अपने लैपटॉप या फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करके की जा सकती है।

    अधिकारीयों की माने तो जूम एप से निजी सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठे हैं। ZoomApp के ज्यादातर सर्वर चीन में हैं और तकनीकी विश्लेषण कहता है कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप से मीटिंग का डाटा लीक हो सकता है।