टैग: Youth

  • राजधानी पटना में युवक को सरेराह गोलियों से भूना

    बिहार। राजधानी पटना बेखौफ बदमशो ने फुलवारीशरीफ के रानीपुर में दिनदहाड़े राह चलते एक 22 वर्षीय युवक को गोलियों से भून दिया है। नतीजा, मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान सूरज कुमार के रूप में हो गई है। वह संगत पर का निवासी था।

    सूरज की हत्या का आरोप पेठिया रानीपुर मोड़ निवासी शेखर कुमार पर लगा है। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा शेखर फरार हो गया। दूसरी ओर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शेखर ने सूरज को एक गोली बाजू पर, दूसरा हाथ मे और तीसरा छाती पर मारा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना से पहले दोनों में हाथापाई भी हुई। घटना आज सुबह करीब 10 बजे की है।

  • सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

    कृष्ण माधव सिंह
    मुजफ्फरपुर। मीनापुर थाना के मीनापुर टेंगराहां सड़क पर होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वही, दूसरा जख्मी हो गया। दोनो पुरैनिया गांव का रहने वाला है और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। जख्मी हुए गुड्डू सहनी का मीनापुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जबकि, 20 वर्षीय लाल मोहन सहनी का ग्रामीणो ने आनन फानन में दाह संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई है।

    जानकारी के मुाताबिक देर शाम दोनो युवक अपने बाइक से घर लौट रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से इलाहाबाद बैंक के समीप वह एक दीबार से जा टकराया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि लाल मोहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, गुड्डू बुरी तरीके से जख्मी हो गया। सूत्रो से मिली खबर के मुताबिक मृतक नशे की अवस्था में बाइक चला रहा था। हालांकि, इसकी पुष्टि नही हुई है।

  • सेल्फी के जुनून में गई जान

    मुजफ्फरपुर। सेल्फी के जुनून में एक युवक की जान चली गई। घटना बिहार के मुजफ्फपुर जिला अन्तर्गत नारायणपुर की है। मालगोदाम में खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने के दौरान हाई वोल्टेज करेंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत गई है। मृतक की पहचान रोहन कुमार के रूप में हो गई है।

  • नशा पीकर हल्ला मचा रहे दो युवक गिरफ्तार

    कृष्ण माधव सिंह
    मुजफ्फरपुर। पारू थाना के टरवा मझौलिया गांव से पुलिस ने नशे की हालत में दो युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहे थे। गिरफ्तार होने वालो में संजीब कुमार सिंह व अनील कुमार सिंह शामिल है। जानकारी के मुताबिक इन दोनो ने शराब पीकर गांव में ही हंगामा करने लगे। बाद में कुछ ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनो युवक के नशे में होने की पुष्टि हो गई है।

  • रहस्यमयी विस्फोट से युवक के परखच्चे उड़े

    मुंगेर। मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपाट दियारा में रहस्यमयी मरीके से हुई विस्फोट में एक युवक के परखच्चे उड़ गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है।
    मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जाफरनगर पंचायत अंगतर्गत हरपाट दियारा में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे विस्फोटक से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। विस्फोट से उड़े युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।

    घटना स्थल के आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की मानें तो युवक की पीठ पर एक बैग था। युवक मुंगेर शहर के सोझी गंगा घाट स्थित नाव से गंगा पार कर बेगूसराय जिले की ओर जा रहा था। लोगों से साहेबपुर कमाल जाने के लिए रास्ता भी पूछा।
    युवक जब सीताचरण से पैदल ही आगे बढ़ा तभी हरपाट दियारा स्थित नदी की छोटी धार के पास अचानक बम फटने की आवाज हुई। आवाज के साथ युवक करीब 5 फीट तक हवा में उछल कर थोड़ी दूर गिरा और वहीं पर उसकी मौत हो गई।
    विस्फोट के कारण आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गया। वहीं कुछ ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि युवक का मोबाइल पर रिंग हुआ और मोबाईल पर जैसे ही बात किया वैसे ही ब्लास्ट हो गया।

  • रहस्यमयी तरीके से युवक लापता, अपहरण की आशंका

    मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के जामालाबाद गांव के 18 वर्षीय गौरव कुमार रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। काफी खोजने के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनो ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि गौरव छठ के घाट से लौटने के बाद गांव के चौक पर गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा।

  • नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना युवक

    मुजफ्फरपुर। करजा थाना के खलीलपुर में बेहोशी की हालत में एक युवक मिला है। पुलिस ने युवक को मड़वन पीएचसी में भर्ती कराया। उसकी पहचान सरैया थाना के बहिलवारा पांडेय टोला निवासी शिवशंकर महतो के रूप में हुई है। होश में आने पर उसने पुलिस को बताया कि वह सुबह ट्रेन से मुजफ्फरपुर स्टेशन पर उतरा था। वह दिल्ली में काम करता है। स्टेशन पर एक ऑटो चालक ने उसे पहचान का बताकर घर पहुंचा देने की बात कही। उसके झांसे में आकर वह ऑटो में बैठ गया। रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर उसका सामान लूट लिया।

  • बिहार के प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा टैबलेट

    बिहार के प्रशिक्षित युवाओं को मिलेगा टैबलेट

    बिहार। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित युवाओं को राज्य सरकार शीघ्र ही टैबलेट मुहैय्या कराने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट देगी। अब इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री ने लोक संवाद कार्यक्रम के बाद कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को कंप्यूटर और भाषा का ज्ञान, जिसमें अंग्रेजी बोलना भी शामिल है और व्यवहार कौशल की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कहीं भी नौकरी की तलाश में जाएं तो बेहतर ढंग से अपनी बात रख सकें। नौकरी खोजने में उन्हें सहूलियत हो। कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी भी उनके पास रहे। इसके लिए सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। बतातें चलें कि बिहार के 1,13,170 युवा प्रशिक्षण ले चुकें हैं और 1,178 प्रशिक्षण केंद्रो पर इस वक्त 63,715 युवा प्रशिक्षण ले रहें हैं।