न जी भर के देखा न कुछ बात की

Featured Video Play Icon

न जी भर के देखा, न कुछ बात की… बड़ी आरजू थी मुलाकात की…। युवा कलाकार अशोक दिवाना ने जब इन पक्तियों को अपनी आवाज दी, तो संगीत का तराना, दिल की तार को छू गया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत मीनापुर थाना से सटे मुस्तफागंज का यह सुवा कलाकार इन दिनो संगीत की साधाना कर रहा है। मकसद है देश के बड़े प्लेटफार्म से अपने तराने का झंकार बिखेरने का। KKN लाइव के ‘’इनसे मिलिए’’ सेंगमेंट में अशोक दिवाना ने लोक गायकी और गजल के जो जलबा दिखाया। उसे आप इस रिपोर्ट में खुद ही देखिए…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *