मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में बूढ़ी गंडक नदी पर प्रस्तावित चांदपरना पुल का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने बिहार विधानसभा में पुरक सवाल उठाते हुए पुल निर्माण में हो रही देरी पर सरकार को घेरा। मंत्री अशोक चौधरी का जवाब – “डीपीआर बन रहा है”, लेकिन विधायक ने सवाल उठाया – “पहले भी कई बार डीपीआर बना, पर पुल क्यों नहीं बना?”
बिहार विधानसभा में गूंजा चांदपरना पुल का मुद्दा – कब बनेगा पुल?

प्रातिक्रिया दे