क्या आप जानते हैं कि मुजफ्फरपुर शहर के बीचों-बीच एक ऐसी जगह है, जहां हर सुबह की हवा में इतिहास की गूंज सुनाई देती है? यह कोई आम पार्क नहीं… यह जार्ज फर्नांडिस स्मृति उद्यान है — एक ऐसा स्थान जो सिर्फ हरियाली नहीं, बल्कि विचारों की ऊर्जा से भरपूर है। इस वीडियो में जानिए कैसे बना ‘सिटी पार्क’ से ‘जार्ज स्मृति उद्यान’… और कैसे यह पार्क आज मुजफ्फरपुर की आत्मा बन चुका है। सुबह की योगा क्लास से लेकर शाम की सुकून भरी हवा तक — इस जगह की हर बात प्रेरणादायक है। 🎥 पार्क का इतिहास 🎤 जॉर्ज फर्नांडिस की छाप 🌿 लोगों से जुड़ा जुड़ाव 📍 क्यों आपको यहां जरूर आना चाहिए! 📣 वीडियो अच्छा लगे तो Like, Comment और Share जरूर करें। और चैनल को सब्सक्राइब कर के घंटी बजा दीजिए, ताकि ऐसे और वीडियो आप मिस ना करें।
ये पार्क नहीं… जार्ज फर्नांडिस की जीवित यादें है

प्रातिक्रिया दे