कठुआ और उन्नाव की शर्मशार कर देने वाली घटना से पूरा देश गुस्से में है। सरकारें सकते में है और राजनीति का रंग सबाब पर है। लोग कहने लगे कि महिलाओं के प्रति हमारी मानसिकता इतनी खोखली क्यों हो गई? कहां गुम हो गई हमारी संस्कृति? हालात इतने बदतर हो गये है कि आज एक स्त्री और पुरुष के बीच का नैसर्गिक संबंध तार तार होने लगा है। रेप की इन्ही कारणो की पड़ताल करती, हमारे इस वीडियो विश्लेषण को जरुर देंखे
स्त्री पुरुष संबंधो की मधुरता में खटाश क्यों
